Dining With The Kapoors: कपूर खानदान के खुलेंगे कई राज़, इस सीरीज में आ रही रणबीर-करीना की पूरी फैमिली

Dining With The Kapoors: कपूर खानदान के खुलेंगे कई राज़, इस सीरीज में आ रही रणबीर-करीना की पूरी फैमिली

बॉलीवुड के पहले परिवार कहे जाने वाले कपूर खानदान की विरासत की शुरुआत पृथ्वीराज कपूर से हुई थी, जिसे उनके बेटे राज कपूर, शम्मी कपूर और शशि कपूर ने आगे बढ़ाया. अब उनकी अगली पीढ़ियां – करिश्मा कपूर, करीना कपूर और रणबीर कपूर समेत कई अन्य सदस्य इस गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं. इसी विरासत को दर्शाने के लिए नेटफ्लिक्स एक खास डॉक्यूमेंट्री ‘Dining With The Kapoors’ लेकर आ रहा है, जिसका नया पोस्टर हाल ही में रिलीज़ किया गया है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का पोस्टर और रिलीज़ डेट शेयर की है. इस पोस्टर में कपूर परिवार के अतीत, वर्तमान और भविष्य की झलक दिखाई गई है. इसमें रणबीर कपूर, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, आदर जैन, अरमान जैन, जहान कपूर, नव्या नवेली नंदा और अगस्त्या नंदा जैसे यंग मेंबर्स शामिल हैं. वहीं रणधीर कपूर, बबीता कपूर और नीतू कपूर भी पोस्टर में नजर आ रहे हैं. नेटफ्लिक्स ने कैप्शन में लिखा, “कपूर खानदान का लंच इनवाइट आ गया है… और आप सभी आमंत्रित हैं! देखें ‘Dining With The Kapoors’, 21 नवंबर से सिर्फ नेटफ्लिक्स पर.”

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

दिलचस्प बात यह है कि डॉक्यूमेंट्री में परिवार के दामाद और बहुएं भी नज़र आएंगी. इनमें सैफ अली खान, भारत साहनी, मनोज जैन, निताशा नंदा, कुनाल कपूर, शायरा कपूर, नीला कपूर, जतिन पृथ्वीराज कपूर, कंचन देसाई, नमिता कपूर और पूजा देसाई के नाम शामिल हैं.

यह नेटफ्लिक्स फिल्म कपूर परिवार की यादों, उनके बचपन के अनुभवों, खाने के प्रति उनके प्रेम और सिनेमा से उनके गहरे जुड़ाव को दिखाएगी. यह पहली बार होगा जब किसी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर कपूर परिवार के इतिहास और रिश्तों की गहराई को इतने विस्तार से दिखाया जाएगा. इससे पहले 2024 में राज कपूर की बर्थ सेंचुरी पर पूरे परिवार ने एक एपिक रेट्रोस्पेक्टिव आयोजित किया था, जिसमें 40 शहरों में उनकी 10 प्रतिष्ठित फिल्मों का प्रदर्शन किया गया था.

फिल्म के निर्माता और शो रनर अरमान जैन ने अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा, “यह प्रोजेक्ट मेरे जीवन के सबसे अद्भुत और भावनात्मक अनुभवों में से एक रहा है. बचपन से मेरा सपना था कि मैं अपनी कहानी कहने, खाने और परिवार के प्रति प्रेम को दुनिया के साथ साझा करूं. यह मेरा पहला मौका है जब मैंने किसी प्रोजेक्ट को कॉन्सेप्चुअलाइज़, प्रोड्यूस और शो रन किया है, और इसके लिए मैं बेहद आभारी हूं.”

उन्होंने आगे कहा, “कपूर परिवार में पले-बढ़े होने के नाते, खाना और सिनेमा केवल जुनून नहीं थे, ये वो पल थे जो हमें एक साथ लाते थे. असली जादू डाइनिंग टेबल पर होता है, जहां हंसी-मजाक, कहानियां और यादें हमारे रिश्तों को परिभाषित करती हैं. यह फिल्म उसी जादू को डेडिकेटेड है, उस अपनेपन को, जो परिवार और खाने से जुड़ा है.”

यह भी पढ़ें: क्या पता है Mirzapur Season 4 को लेकर आई ये अंदर की बात! स्टोरी से लेकर कास्ट और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की डिटेल्स चेक करें

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo