Crime की नई गाथा लिखने आ रही Delhi Crime Season 3, OTT पर फिर लगेगा थ्रिल का तड़का, टीजर में ‘Madam-Sir’ के साथ दिखे ये नए चेहरे

HIGHLIGHTS

Delhi Crime Season 3 Release को लेकर जानकारी मिल रही है।

आने वाले कुछ समय में Shefali Shah की Crime Thriller Netflix पर Premiere होने वाली है।

आइए जानते है कि Delhi Crime Season 3 का Teaser क्या कहता है।

Crime की नई गाथा लिखने आ रही Delhi Crime Season 3, OTT पर फिर लगेगा थ्रिल का तड़का, टीजर में ‘Madam-Sir’ के साथ दिखे ये नए चेहरे

Netflix की ओर से Shefali Shah Starrer Web Series Delhi Crime के नए सीजन यानि Delhi Crime Season 3 की घोषणा कर दी है। यह घोषणा इस Delhi Crime Season 1 और Delhi Crime Season 2 के बाद हुई है। अगर आपने पहले दोनों ही सीजन देखें तो ये नया Delhi Crime Season 3 भी आपको बेहद ही पसंद आ सकता है, असल में इसमें आपको एक नई ही कहानी देखने को मिलने वाली है। Netflix की ओर से एक वीडियो शेयर करके इस नए Delhi Crime Season 3 के प्लॉट से पर्दा उठाया है। आइए जानते है कि इस दिल्ली क्राइम के सीजन 3 में कौन सा क्राइम आपको देखने को मिलने वाला है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

आपको जनकारी के लिए बता देते है कि Delhi Crime को Emmy Award भी मिल चुका है। अब नए सीजन में एक नए केस के साथ मैडम-सर लौट रही हैं। आइए जानते है कि X Platform पर Netflix की ओर से क्या जानकारी दी गई है।

यह भी पढ़ें: Rekhachithram OTT release से पहले देख डालिए ये वाली मिलती-जुलती फिल्में, सब की सब हैं मिस्ट्री थ्रिलर का जोरदार तड़का

इस पोस्ट में जैसे कि आप देख सकते है कि पुलिस आधिकारी Vartika Chaturvedi और उनकी टीम नजर या रही है। इसके अलावा इस वीडियो में आप यह भी देख सकते है कि एक लड़कियों से भरा ट्रक नजर या रहा है, जो मानव तस्करी की ओर इशारा कर रहा है। इस तस्करी के मायाजाल को ‘Meena’ चला रही है। इस कहानी में आपको इसी कहानी को देखने का मौका मिलने वाला है, जहां इस केस के लिए Madam-Sir Vartika और उनकी तीन दिलों-जान से काम करने वाली हैं।

Delhi Crime Season 3 Cast और Crew

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि यह कहानी Tanuj, Anu Singh Chaudhary, Apoorva Bakshi और Michael Hogan के साथ साथ Mayank Tiwari ke sath Shubhra Swarup ने लिखी और निर्मित की है। इसके अलावा Delhi Crime के निर्माता Golden Karavan और SK Global Entertainment हैं। इस शो में आपको लीड रोल में Shefali Shah के साथ Rasika Dugal, Rajesh Thailang, Huma Qureshi, Sayani Gupta, Mita Vashishth और Jaya Bhattacharya के अलावा अन्य कई लोग नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: Daaku Maharaaj OTT Release Date Expected: OTT पर जल्द धमाल माचाएगी साउथ की ये धमाकेदार एक्शन थ्रिलर, देख लो कहाँ और कब होगी Online Stream

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo