Panchayat Season 5 के रिलीज़ से पहले देख लें ये 8 एपिसोड की सीरीज, हंसते-हंसते हो जाएंगे लहालोट! रेटिंग तगड़ी
अमेज़न प्राइम वीडियो की बेहद लोकप्रिय वेब सीरीज़ ‘पंचायत’ के पांचवें सीज़न को लेकर आधिकारिक मुहर लग चुकी है और माना जा रहा है कि इसका अगला भाग दर्शकों को 2027 में देखने को मिलेगा. इस खबर के बाद फैंस का उत्साह चरम पर है. हालांकि, नए सीज़न के आने में अभी वक्त है, लेकिन इसी बीच एक ऐसी वेब सीरीज़ मौजूद है जो आपको लगभग वैसा ही अनुभव दे सकती है. इसमें भी देसी गांव की खुशबू, सादा लेकिन गहरा ह्यूमर, ढेर सारी कॉमेडी और हल्का-सा ड्रामा देखने को मिलता है. अगर आपने ‘पंचायत’ और ‘गुल्लक’ जैसी सीरीज़ को एन्जॉय किया है, तो यह शो भी आपको निराश नहीं करेगा.
Surveyअब तक आए 3 सीज़न
इस वेब सीरीज़ के अब तक कुल तीन सीज़न रिलीज़ हो चुके हैं और हर सीज़न ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है. पूरी सीरीज़ में 24 एपिसोड्स हैं, जो देखने में कहीं भी बोझिल नहीं लगते. इसकी खास बात यह है कि कहानी सिर्फ हंसाने तक सीमित नहीं रहती, बल्कि व्यंग्य और हल्के-फुल्के हास्य के जरिए समाज से भी जुड़ती है. इसमें राजनीति, सामाजिक ताने-बाने, रिश्तों और कॉमेडी का ऐसा मिश्रण देखने को मिलता है, जो इसे आम कॉमेडी शोज़ से अलग पहचान देता है.
IMDb पर तगड़ी रेटिंग
हम यहां ज़ाकिर खान की मशहूर सीरीज़ ‘चाचा विधायक हैं हमारे’ की बात कर रहे हैं. यह शो लोकल पॉलिटिक्स और आम आदमी की परेशानियों को बेहद दिलचस्प और मज़ेदार अंदाज़ में दिखाता है. हर सीज़न में 8 एपिसोड्स हैं और इसकी कहानी इतनी एंगेजिंग है कि एक बार शुरू करने के बाद इसे लगातार देखने का मन करता है. IMDb पर इस सीरीज़ को 7.5 की रेटिंग मिली हुई है, जो इसकी लोकप्रियता को साफ दर्शाती है.
कैसी है कहानी
‘चाचा विधायक हैं हमारे’ की कहानी भोपाल के रॉनी पाठक नाम के एक साधारण युवक के इर्द-गिर्द घूमती है. रॉनी अपनी पहचान और रुतबा बनाने के लिए लोगों से यह झूठ बोल देता है कि उसके चाचा विधायक हैं. इसी झूठ से कई मज़ेदार और उलझी हुई परिस्थितियां जन्म लेती हैं. कहानी में दोस्ती, प्यार, राजनीति और ढेर सारी कॉमेडी देखने को मिलती है. शो का देसी ह्यूमर, आम ज़िंदगी से जुड़े किरदार और ज़ाकिर खान की शानदार कॉमिक टाइमिंग इसे खास बना देती है, खासतौर पर युवा दर्शकों के बीच.
कास्ट और प्लेटफॉर्म
इस सीरीज़ में ज़ाकिर खान के साथ कुमार वरुण, राहुल टीवरेकर, आभा बनर्जी समेत कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नज़र आते हैं. दर्शक इसे अमेज़न प्राइम वीडियो और MX प्लेयर पर देख सकते हैं. हल्की-फुल्की हंसी के साथ-साथ दोस्ती और परिवार से जुड़े भावनात्मक पल इस शो को और भी दिलचस्प बना देते हैं.
यह भी पढ़ें: 2019 में आई 8.4 IMDb रेटिंग वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म, जीत चुकी है 22 अवॉर्ड, इस जगह फ्री में उपलब्ध
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile