हंसा-हंसा कर पागल कर देगी 7 एपिसोड की ये सीरीज, भूल जाएंगे ‘गुल्लक’ वाली ‘बिट्टू की मम्मी’, IMDb रेटिंग 8.9

हंसा-हंसा कर पागल कर देगी 7 एपिसोड की ये सीरीज, भूल जाएंगे ‘गुल्लक’ वाली ‘बिट्टू की मम्मी’, IMDb रेटिंग 8.9

सस्पेंस-थ्रिलर और रोमांटिक ड्रामा से हटकर कुछ ऐसा देखने का मन हो, जो हल्का-फुल्का भी हो और दिल को छू जाए, तो यह सीरीज़ आपके लिए बढ़िया साबित हो सकती है. जुलाई 2018 में TVF Play पर रिलीज़ हुई इस फैमिली कॉमेडी-ड्रामा ने अपने इमोशनल टच और सादगी भरे अंदाज़ से दर्शकों का दिल जीत लिया था. रिलीज़ के साथ ही यह चर्चा में आ गई और समय के साथ-साथ 90 के दशक की यादों को समेटे एक खूबसूरत नॉस्टैल्जिक अनुभव बन गई. इसकी कहानी, किरदार और असल जिंदगी से जुड़ा सेटअप इसे लंबे समय तक खास बनाए रखने में कामयाब रहा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

कैसी है कहानी

कहानी की बात करें तो यह 90s के एक आम मिडिल क्लास परिवार की रोज़मर्रा की ज़िंदगी को दर्शाती है. कहानी को हर्षु नाम के बच्चे के नजरिए से दिखाया गया है, जो अपने घर, माता-पिता, बहन, दोस्तों और बचपन की मासूम खुशियों को बड़े ही सिंपल तरीके से सामने रखता है. मां-बाप के साथ होने वाली हल्की तकरार, बहन से नोकझोंक और दोस्तों के साथ की गई शरारतें कहानी को बेहद रिलेटेबल बनाती हैं. हर एपिसोड उस दौर की याद दिलाता है जब घर में लैंडलाइन फोन की घंटी, स्कूल में टीचर्स की डांट और गर्मियों की छुट्टियों की मस्ती ही सबसे बड़ी खुशी हुआ करती थी.

‘ये मेरी फैमिली’ की सबसे बड़ी ताकत इसका कॉमेडी और इमोशन का बैलेंस है. यहां दिखाए गए पारिवारिक पल, छोटी-छोटी बहसें और मम्मी-पापा के जाने-पहचाने डायलॉग्स दिल को छू जाते हैं. अगर इसकी तुलना लोकप्रिय वेब सीरीज़ ‘गुल्लक’ से की जाए, तो दोनों ही मिडिल क्लास परिवारों की खुशियों और संघर्षों को दर्शाती हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि जहां ‘गुल्लक’ देसी ह्यूमर पर ज्यादा फोकस करती है, वहीं ‘ये मेरी फैमिली’ 90 के दशक की मासूमियत और बचपन की मीठी यादों में ले जाती है.

स्टार कास्ट

इस सीरीज़ में विश्वेश भट्ट, मोना सिंह, आहान निरबन समेत कई कलाकार नजर आते हैं, जिन्होंने अपने नैचुरल एक्टिंग से किरदारों में जान डाल दी. निर्देशन की कमान समीर सक्सेना ने संभाली है, जबकि इसकी कहानी सौरभ खन्ना ने लिखी है. उन्होंने इसे इस तरह पेश किया है कि हर उम्र का दर्शक खुद को किसी न किसी किरदार से जोड़ पाता है.

IMDb रेटिंग 8.9

अगर आपने अब तक यह सीरीज़ नहीं देखी है, तो इसे अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जा सकता है. सादगी, हंसी और भावनाओं से भरपूर यह शो बार-बार देखने लायक है. IMDb पर इसे 8.9 की शानदार रेटिंग मिली है. यह सीरीज़ कुल 7 एपिसोड्स में पूरी होती है, हालांकि अब तक इसके 4 सीज़न रिलीज़ हो चुके हैं.

इसे भी देखें:

यह भी पढ़ें: ओटीटी पर आई साउथ की धमाकेदार कॉमेडी फिल्म, 2 घंटे 7 मिनट तक मिलेगा फुल ऑन ड्रामा, IMDb ने दे दी 8.3 की रेटिंग

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo