2025 में साउथ की इस क्राइम थ्रिलर ने मचाया तहलका, सस्पेंस ऐसा कि पल भर भी नहीं हटा पाएंगे नज़र, IMDb रेटिंग 7.3
क्राइम और थ्रिलर का जबरदस्त कॉम्बिनेशन ज्यादातर दर्शकों को पसंद आता है, और यही वजह है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे कंटेंट की डिमांड लगातार बढ़ रही है. रोमांच, सस्पेंस और शार्प स्क्रीनप्ले वाली फिल्मों की तलाश में लगे फैंस के लिए साल 2025 की शुरुआत एक बेहतरीन क्राइम-थ्रिलर फिल्म के साथ हुई, जो 2 जनवरी 2025 को रिलीज हुई थी.
SurveyIMDb रेटिंग 7.3
करीब 2 घंटे 37 मिनट लंबी यह फिल्म तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ भाषाओं में भी उपलब्ध है. ZEE5 पर स्ट्रीम हो रही इस फिल्म का नाम ‘आईडेंटिटी’ है, जिसे IMDb पर 7.3 की दमदार रेटिंग मिली है, जो इसकी क्वालिटी और सस्पेंस से भरपूर कहानी को साबित करती है.
कैसी है कहानी
फिल्म की कहानी एक पुलिस ऑफिसर और स्केच आर्टिस्ट के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मिलकर एक रहस्यमय मर्डर केस की तह तक पहुंचने की कोशिश करते हैं. लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है, मामला और उलझता चला जाता है. एक के बाद एक खुलते राज दोनों को इस बात का एहसास दिलाते हैं कि ये हत्या किसी आम अपराध नहीं बल्कि एक गहरी साजिश का हिस्सा है.
फिल्म में कई हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस भी देखने को मिलते हैं, जैसे हाई स्पीड कार चेज़ और हवाई जहाज में जबरदस्त फाइट्स, जो दर्शकों को आखिरी तक बांधे रखते हैं. सबसे खास बात यह है कि फिल्म में सस्पेंस इतनी लेयर्स में बुना गया है कि दर्शक एक पल के लिए भी नजरें स्क्रीन से नहीं हटा पाते.
12 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘आईडेंटिटी’ ने बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ से ज्यादा की कमाई की, जिससे यह 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई.
स्टार कास्ट
इस फिल्म का निर्देशन अनस खान और अखिल पॉल ने किया है, जिन्होंने इसकी स्क्रिप्ट भी लिखी है. तृषा कृष्णन, टोविनो थॉमस, और गोपिका रमेश लीड रोल्स में हैं, जिनके दमदार परफॉर्मेंस ने फिल्म को और भी दमदार बना दिया. अगर आप एक ऐसी थ्रिलर फिल्म की तलाश में हैं जो सस्पेंस, एक्शन और दिमागी उलझनों से भरपूर हो, तो ‘आईडेंटिटी’ को जरूर अपनी वॉचलिस्ट में शामिल करें.
यह भी पढ़ें: रग-रग में जज्बा भर देने वाली 5 मस्ट-वॉच फिल्में और सीरीज, आखिरी वाली की IMDb रेटिंग 8
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile