2023 में आई वो कोर्टरूम ड्रामा फिल्म, झिंझोड़ कर रख देगी कहानी, आखिरी के 20 मिनट तो चाहकर भी नहीं हटेंगी नज़रें
कोर्टरूम ड्रामा का क्रेज इस वक्त इंडस्ट्री में चरम पर है. जॉली एलएलबी 3 की रिलीज़ के बाद से दर्शकों की दिलचस्पी इस तरह की कहानियों में और भी बढ़ गई है. चाहे ओटीटी हो या सिनेमाघर, द ट्रायल, क्रिमिनल जस्टिस, पिंक और मुल्क जैसी फिल्में और शोज़ ने ऑडियंस का जमकर दिल जीता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी साउथ फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो अपनी कहानी कहने के अंदाज़ और लगातार सस्पेंस बनाए रखने के कारण इन सभी से एक कदम आगे निकल जाती है.
Surveyयह फिल्म पूरी तरह से इंसाफ की लड़ाई और सच की जीत पर केंद्रित है. कहानी इतनी गहरी और प्रभावशाली है कि इसे देखकर आपको ऋषि कपूर की मुल्क और अमिताभ बच्चन की पिंक जैसी पॉपुलर फिल्मों की याद तक नहीं आएगी. शुरुआत से अंत तक यह फिल्म दर्शकों को बांधे रखती है और कहीं भी बोर नहीं होने देती.
मोहनलाल का दमदार किरदार
हम बात कर रहे हैं साल 2023 में आई फिल्म ‘नेरू’ की, जिसमें साउथ सुपरस्टार मोहनलाल मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म का निर्देशन दृश्यम फेम जीतू जोसेफ ने किया है. नेरू में मोहनलाल ने वकील विजयमोहन का किरदार निभाया, जो न्याय दिलाने की इस कहानी का अहम हिस्सा बनते हैं.
अंधी लड़की की दर्दभरी दास्तां
फिल्म की कहानी एक नेत्रहीन मूर्तिकार सारा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके साथ एक अपराध हो जाता है. परिवार पर केस से पीछे हटने का दबाव और धमकियां बढ़ती हैं, तभी वकील विजयमोहन आगे आकर सारा को न्याय दिलाने का संकल्प लेते हैं. सारा का किरदार अनस्वरा राजन ने निभाया है, जो हर मुश्किल के बावजूद सच की लड़ाई लड़ने हिम्मत करती है. वहीं, प्रियामणि भी फिल्म में एक अहम भूमिका में नजर आती हैं.
फिल्म का मुद्दा बेहद नाजुक है, और निर्देशक ने इसे संभालने में पूरी संवेदनशीलता दिखाई है. नेरू सिर्फ कानूनी लड़ाई ही नहीं, बल्कि भावनात्मक सफर भी है, जिसमें यह सवाल लगातार बना रहता है कि क्या अंधी पीड़िता को आखिरकार न्याय मिलेगा?
कहां देखें
2 घंटे 32 मिनट की यह फिल्म जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. दर्शकों और समीक्षकों ने इसे खूब सराहा है और IMDb पर इसे 7.5 की रेटिंग मिली है.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile