/var/www/html/wp-shared-data/advanced-cache.php 2 घंटे 24 मिनट की मलयालम फिल्म ने ओटीटी पर डाला डेरा, बन गई नंबर-1, एक्शन-थ्रिलर का देती है फुल डोज़

2 घंटे 24 मिनट की मलयालम फिल्म ने ओटीटी पर डाला डेरा, बन गई नंबर-1, एक्शन-थ्रिलर का देती है फुल डोज़

2 घंटे 24 मिनट की मलयालम फिल्म ने ओटीटी पर डाला डेरा, बन गई नंबर-1, एक्शन-थ्रिलर का देती है फुल डोज़

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दर्शकों की बढ़ती दिलचस्पी के साथ अब फिल्में और वेब सीरीज देखने का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ गया है। सिनेमाघरों के साथ-साथ लोग घर बैठे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नए कंटेंट का लुत्फ उठाना पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि हर हफ्ते ओटीटी पर कोई न कोई नई फिल्म या सीरीज रिलीज होती रहती है, जो दर्शकों का ध्यान खींच लेती है। इसी बीच साउथ की एक जबरदस्त एक्शन-थ्रिलर फिल्म ने दर्शकों के बीच खास जगह बना ली है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह फिल्म इस समय जी5 पर ट्रेंडिंग लिस्ट में पहले नंबर पर बनी हुई है। करीब 2 घंटे 24 मिनट की इस मूवी में रोमांच, सस्पेंस और एंटरटेनमेंट भरपूर देखने को मिलता है। आइए जानते हैं आखिर यह कौन सी फिल्म है जो इस समय दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है।

ओटीटी पर टॉप ट्रेंडिंग फिल्म

साउथ सिनेमा की फिल्मों और वेब सीरीज को हमेशा से ही ओटीटी पर शानदार रिस्पॉन्स मिलता रहा है। इसी कड़ी में हाल ही में एक और साउथ मूवी ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एंट्री ली है। इस फिल्म को पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, जहां इसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था। हालांकि, ओटीटी पर रिलीज होते ही इस फिल्म की लोकप्रियता में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और बीते 6 दिनों से यह जी5 पर टॉप ट्रेंडिंग में बनी हुई है।

किस बारे में है फिल्म

अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें एक ऐसे व्यक्ति की कहानी दिखाई गई है, जो राज्य के मुख्यमंत्री का अपहरण कर लेता है। इसके बाद वह मुख्यमंत्री के नाम पर आम जनता की समस्याओं को उठाता है और लोगों तक यह संदेश पहुंचाता है कि सरकार उनकी हर संभव मदद के लिए तैयार है। कहानी के दौरान कई मोड़ और उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखते हैं और फिल्म को खास बनाते हैं।

यह फिल्म दरअसल मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार दिलीप की है, जिसमें मोहनलाल भी नजर आते हैं। फिल्म का नाम ‘भा भा बा’ (Bha Bha Ba) है, जो फिलहाल जी5 पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में शामिल हो चुकी है। इस मूवी में एक्शन के साथ-साथ कॉमेडी और सस्पेंस का भी अच्छा मेल देखने को मिलता है।

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म

‘भा भा बा’ में मोहनलाल मुख्य भूमिका में नहीं हैं, बल्कि वह दिलीप की इस फिल्म में एक एक्स्टेंडेड कैमियो करते नजर आते हैं। हालांकि, जब भी मोहनलाल स्क्रीन पर दिखाई देते हैं, फिल्म का रोमांच कई गुना बढ़ जाता है। अगर आप मोहनलाल के फैन हैं और एक्शन-थ्रिलर फिल्मों का शौक रखते हैं, तो ‘भा भा बा’ को जी5 पर ऑनलाइन स्ट्रीम कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 40 हजार वाला फोन 20 हजार में, Amazon Sale में मच गई लूट, आज आखिरी दिन

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo