सस्पेंस थ्रिलर का ओवरडोज़ है 2 घंटे 15 मिनट की ये फिल्म, क्लाइमैक्स देख उड़ जाएंगे होश, दिमाग फाड़ है एंडिंग
सस्पेंस थ्रिलर और रोमांटिक ड्रामा की फिल्में तो आपने कई देखी होंगी, लेकिन जिस हिंदी फिल्म का ज़िक्र आज किया जा रहा है, उसने अपनी अनोखी कहानी और दमदार क्लाइमैक्स से दर्शकों को भीतर तक झकझोर दिया था. जुलाई 2021 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई इस फिल्म ने आते ही दर्शकों के बीच जोरदार चर्चा बटोरी और अपनी कहानी, कलाकारों के अभिनय और म्यूजिक की वजह से लंबे समय तक ट्रेंड में रही.
Surveyकहानी क्या है
यह फिल्म एक शादीशुदा कपल और एक रहस्यमयी मर्डर केस के इर्द-गिर्द घूमती है. शुरुआत होती है रानी और ऋषु से, जिनकी अरेंज मैरिज के बाद उनकी ज़िंदगी उम्मीदों के मुताबिक नहीं चल पाती. रिश्ते में बढ़ती दूरी के बीच रानी की ज़िंदगी में नील नाम का एक नया लड़का आता है, और यहीं से कहानी में ऐसे मोड़ आते हैं जो दर्शकों को लगातार सोचने पर मजबूर कर देते हैं. एक हत्या का मामला सामने आने के बाद यह समझना मुश्किल हो जाता है कि असली गुनहगार आखिर है कौन. फिल्म का क्लाइमैक्स इतना प्रभावशाली है कि देखने के बाद भी लंबे समय तक दिमाग में घूमता रहता है.
स्टारकास्ट और टीम
जी हां, यहां बात हो रही है नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ की. इसकी स्टारकास्ट में तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी, हर्षवर्धन राणे, आशीष वर्मा और अदिति चौहान नज़र आते हैं. फिल्म का निर्देशन विनिल मैथ्यू ने किया है, जबकि कहानी को कनिका ढिल्लों ने लिखा है.
‘हसीन दिलरुबा’ अपने अनपेक्षित ट्विस्ट, भावनात्मक गहराई और मजबूत परफॉर्मेंस की वजह से ओटीटी पर बड़ी हिट साबित हुई. तापसी और विक्रांत की बेहतरीन एक्टिंग, हर्षवर्धन राणे की स्क्रीन प्रेज़ेंस और कनिका ढिल्लों की बेहद रोचक स्क्रिप्ट इस फिल्म की सबसे बड़ी USP मानी जाती है.
ओटीटी पर उपलब्धता
अगर आपने यह फिल्म अभी तक नहीं देखी है, तो ‘हसीन दिलरुबा’ नेटफ्लिक्स पर हिंदी समेत कई भाषाओं में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. इसका क्लाइमैक्स तो आपको चौंका ही देगा और साथ में कहानी भी लंबे समय तक याद रह जाएगी. यही कारण है कि दर्शक इसे बार-बार देखने लायक मानते हैं. फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 15 मिनट है और IMDb पर इसे 6.9 की रेटिंग मिली है.
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 33 मिनट की सुपरहिट फिल्म, 8 से ऊपर है IMDb रेटिंग, रुला देगी सच्ची घटना से प्रेरित कहानी
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile