Xiaomi ने Mi ईयरफोन और Mi ईयरफोन बेसिक भारत में किया लॉन्च, शुरुआती कीमत 399 रुपये

HIGHLIGHTS

दोनों ईयरफोन शाओमी के ऑनलाइन स्टोर Mi.com पर सेल के लिये उपलब्ध हैं।

Xiaomi ने Mi ईयरफोन और Mi ईयरफोन बेसिक भारत में किया लॉन्च, शुरुआती कीमत 399 रुपये

भारतीय बाजार में अपनी एक मजबूत जगह बनाने वाली चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने ईयरफोन के 2 नये मॉडल को भारत में लॉन्च किया है। शाओमी ने Mi ईयरफोन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 699 रुपये है। ये ईयरफोन ब्लैक और सिल्वर कलर के 2 ऑप्शन में आ रहा है। 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

शाओमी ने Mi ईयरफोन बेसिक के नाम से दूसरा ईयरफोन फोन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 399 रुपये हैं। ये ईयरफोन ब्लैक और रेड(लाल) कलर आप्शन में आता है। दो नये ईयरफोन लॉन्च करने के अलावा शाओमी ने Mi इन-ईयर हेडफोन बेसिक की कीमत में भी कटौती की है। ये ईयरफोन 499 रुपये की कीमत के बजाए अब 399 रुपये में उपलब्ध है। 

फ्लिपकार्ट पर ब्लूटूथ स्पीकर, हेडफोन और लैपटॉप पर है ऑफर

शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, Mi इयरफ़ोंस एक वायर्ड रिमोट सुविधा देता है, जिससे उपयोगकर्ता कॉल का जवाब देने और वॉल्यूम कंट्रोल करने में सक्षम होते हैं। इसका भार 14 ग्राम है, ये 3 अलग-अलग XS, S और L साइज के ईयर टिप्स के साथ आते हैं। Mi इयरफ़ोंस को बनाने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाला केबल Kevlar फाइबर केबल होता है, जिसे टेंगल-फ्री होने का दावा भी किया जाता है। 

फ्लिपकार्ट पर ब्लूटूथ स्पीकर, हेडफोन और लैपटॉप पर है ऑफर

जबकि, Mi इयरफ़ोन बेसिक,  लाल कलर आप्शन के साथ विशेष तौर पर भारत के लिये डिजाइन किया गया है। Mi इयरफ़ोन बेसिक, अल्ट्रा-लो बास ऑफर करता है। माइक और वॉल्यूम नियंत्रक के रूप में काम करने के अलावा इस ईयरफ़ोन का वायर्ड रिमोट भी उपयोगकर्ता को म्यूज़िक प्ले या स्टॉप करने की अनुमति देता है। Mi इयरफ़ोन बेसिक मॉडल में टेंगल-फ्री केबल की सुविधा नहीं है। 

via

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo