सोनी ने दो होम थिएटर सिस्टम और साउंडबार्स पेश किए

HIGHLIGHTS

कंपनी ने HT-RT5 और HT-RT3 होम थिएटर सिस्टम, के साथ ही HT-CT790 और HT-C390 साउंडबार्स पेश किए है.

सोनी ने दो होम थिएटर सिस्टम और साउंडबार्स पेश किए

सोनी ने दो नए होम थिएटर सिस्टम HT-RT5 और HT-RT3 पेश किए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने HT-CT790 और HT-C390 साउंडबार्स को भी पेश किया है. यह होम थिएटर सिस्टम 5.1 चैनल रियल सराउंड साउंड के साथ पेश हुए हैं और यह 600W डिलीवर करते हैं. यह डिवाइस सोंगपाल नाम के एक ऐप को भी सपोर्ट करता है. होम थिएटर सिस्टम की कीमत Rs. 18,990 से शुरू है, वहीँ वायरलैस सबवूफ़र्स की कीमत Rs. 35,990 से शुरू होती है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

बता दें कि, HT-CT790 और HT-CT390 साउंडबार्स की कीमत Rs. 35,990 और Rs. 24,990 रखी गई है. वहीँ, HT-RT5 और HT-RT3 की कीमत Rs. 18,990 और Rs. 54,990 है. HT-CT790 साउंडबार 330W पीक पॉवर डिलीवर करता है. यह ब्लूटूथ, NFC, और वाई-फाई जैसे फीचर्स से लैस है. HT-CT390 की पीक पॉवर 300W है और यह वाई-फाई के बिना आता है.

HT-RT3 की कीमत Rs. 54,990 है, यह एक 5.1 चैनल सराउंड साउंड सिस्टम है. यह 600W पॉवर देता है. यह ब्लूटूथ, NFC, USB और HDMI जैसे फीचर्स से लैस है. HT-RT3 की पीक पॉवर 550W है और इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, NFC, USB और HDMI जैसे फीचर्स मौजूद हैं.

इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स बोल्ट सुप्रीम 4 कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट

इसे भी देखें: शाओमी इस साल एक महंगा फ़ोन लॉन्च कर सकती है, कीमत होगी 600 डॉलर

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo