पोर्ट्रोनिक्स ने पेश किया वायर्ड सबवूफर से लैस साउंड बार ‘प्योर साउंड 101’

पोर्ट्रोनिक्स ने पेश किया वायर्ड सबवूफर से लैस साउंड बार ‘प्योर साउंड 101’
HIGHLIGHTS

भारत की प्रमुख उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कम्पनी पोर्ट्रोनिक्स ने वायर्ड सबवूफर के साथ एक साउंड बार 'प्योर साउंड 101' लॉन्च किया है

पोर्ट्रोनिक्स ने वायर्ड सबवूफर के साथ एक साउंड बार 'प्योर साउंड 101' शक्तिशाली साउंड आउटपुट और हाई-डेफिनिशन बास देता है

प्योर साउंड 101 साउंड बार को पूरी तरह फुली फंक्शनल रिमोट कंट्रोल के साथ आसानी से एक्सेस किया जा सकता है

भारत की प्रमुख उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कम्पनी पोर्ट्रोनिक्स ने वायर्ड सबवूफर के साथ एक साउंड बार 'प्योर साउंड 101' लॉन्च किया है, जो शक्तिशाली साउंड आउटपुट और हाई-डेफिनिशन बास देता है। प्योर साउंड 101 साउंड बार को पूरी तरह फुली फंक्शनल रिमोट कंट्रोल के साथ आसानी से एक्सेस किया जा सकता है। इसके माध्यम से बिना किसी परेशानी के प्ले, पॉज़, वॉल्यूम, बास, ट्रेबल आदि के साथ विभिन्न संगीत मोड के बीच स्विच करने की आजादी देता है। यह भी पढ़ें: Disney+ Hotstar का सब्स्क्रिप्शन चाहते हैं लेकिन फ्री तो ये रीचार्ज हैं आपके लिए, Jio, Airtel और Vodafone की नई पेशकश

साउंड बार 120 वाट (120W) का शक्तिशाली साउंड आउटपुट देता है जो मनोरंजन के हर पहलू को बढ़ाता है। चाहे आप संगीत सुन रहे हों, फिल्में और खेल देख रहे हों या फिर यहां तककि गेम खेल रहे हों। इसका 2.1 चैनल सराउंड साउंड सिस्टम कमरे के हर कोने तक पहुंचाने के साथ-साथ ध्वनि को संतुलित तरीके से बढ़ाता है। यह भी पढ़ें: WhatsApp यूजर्स के लिए चेतावनी: इस बड़े फ्रॉड से बचें वरना बैंक अकाउंट में नहीं बचेगा एक भी पैसा

वॉल माउंट फीचर से लैस प्योर साउंड 101 आपको इसे दीवार पर माउंट करने (फिट करने) और अपने घर में समकालीन (कंटोम्पोरेरी) और आधुनिक शैली का टच लाने की अनुमति देता है। अपने नए जमाने के डिजाइन के साथ, यह एक बेहतरीन ऑडियो अनुभव के साथ आपके घर की सजावट में चार चांद लगाता है। यह भी पढ़ें: Redmi ने शुरू किया एक अजब ही फोन पर काम, ये पांच खूबियां नहीं हटने देंगी फोन से आपकी नज़र

फीचर्स और यूएसपी: 

  • एन्हांस्ड बास के लिए वायर्ड सबवूफर: साउंडबार एक वायर्ड सबवूफर के साथ आता है जो आपको 120W आरएमएस( RMS) के साथ हाई-डेफिनिशन बास साउंड प्रदान करता है।
  • रिमोट सिस्टम के साथ सीमलेस कंट्रोल का अनुभव करें: रिमोट कंट्रोल आपको प्ले, पॉज, वॉल्यूम, बास, ट्रेबल आदि के साथ विभिन्न संगीत मोड के बीच स्विच करने में मदद करता है। इसके माध्यम से हर समय सभी नियंत्रण आपके हाथ में होते हैं।
  • 3डी सराउंड साउंड एक्सपीरियंस: पोर्ट्रोनिक्स प्योर साउंड 101 के साथ, कोई भी अपने 2.1 चैनलों के साथ सभी दिशाओं में सराउंड साउंड का अनुभव कर सकता है। इसकी मौजूदगी फिल्में देखने, संगीत सुनने और यहां तक कि खेल देखने के अनुभव को भी बढ़ाता है।
  • एडवांस्ड ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी: पोर्ट्रोनिक्स प्योर साउंड 101 (120W) नवीनतम ब्लूटूथ टेक वर्जन 5.0 के साथ आता है।
  • प्रीमियम फिनिश के साथ स्लीक डिज़ाइन: इसमें स्लीक यूरोपीय डिज़ाइन है जो हर स्टाइल से मेल खाता है। एलिगेंट साउंडबार मैट फ़िनिश में आता है और आसानी से आपके लिविंग रूम के लिए एक शानदार एक्सेसरी बन सकता है।
  • मल्टीपल कनेक्टिविटी: पोर्ट्रोनिक्स प्योर साउंड 101 को औक्स, ब्लूटूथ, एचडीएमआई और यूएसबी के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: चार्जिंग के बाद POCO X3 Pro के उड़े चीथड़े, डैमेज हो गया पूरा फोन, कंपनी का जवाब "ग्राहक प्रेरित क्षति"

कीमत और उपलब्धता:

प्योर साउंड 101 मैट फिनिश के साथ ब्लैक कलर में उपलब्ध है। यह 7,999/- रुपये के बेस्ट प्राइस ऑफर पर उपलब्ध है। यह 12 महीने की वारंटी के साथ आता है। इसे सभी प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। यह भी पढ़ें: पुराना मोबाइल खरीदते समय न करें ये गलती, इन 5 बातों का रखें खास ध्यान

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo