व्हाट्सऐप यूज़र्स को जल्द मिलेगा चैट फ़िल्टर फीचर

व्हाट्सऐप यूज़र्स को जल्द मिलेगा चैट फ़िल्टर फीचर
HIGHLIGHTS

व्हाट्सऐप बिज़नेस ऐप में चैट फ़िल्टर में यूज़र तीन विकल्पों के ज़रिए मैसेजेस को तेज़ी सर्च कर सकता है, इन तीन विकल्पों में अनरीड चैट, ग्रुप्स और ब्रॉडकास्ट लिस्ट शामिल है।

व्हाट्सऐप बिज़नेस ऐप को जल्द ही एक नया फीचर मिलने वाला है, यह चैट फीचर अभी एंड्राइड प्लेटफार्म के लिए तैयार किया जा रहा है। इंस्टेंट मैसेजिंग कंपनी ने बिज़नेस ऐप का नया वर्जन रिलीज़ किया है इसका वर्जन नंबर 2.18.84 है। नए वर्जन में आगामी फीचर की कुछ झलक देखने को मिलती है, जिसे अभी कंपनी ने डिसेबल किया हुआ है और अभी यह जानकारी नहीं है कि कंपनी कब इस फीचर को जारी करेगी। व्हाट्सऐप बिज़नेस ऐप में चैट फ़िल्टर में यूज़र तीन विकल्पों के ज़रिए मैसेजेस को तेज़ी सर्च कर सकता है, इन तीन विकल्पों में अनरीड चैट, ग्रुप्स और ब्रॉडकास्ट लिस्ट शामिल है।

चैट फ़िल्टर फीचर

जब आप सर्च स्क्रीन पर किसी मैसेज को सर्च करना चाहेंगे तो यहाँ आपको ऊपर बताए तीन विकल्प मिलेंगे, इन विकल्पों में से एक को चुन कर आपके द्वारा सर्च किया गया मैसेज उस केटेगरी में ही दिखाई देगा और इससे मैसेज को सर्च करना और भी आसान हो जाएगा। वर्तमान में व्हाट्सऐप बिज़नेस ऐप या स्टैण्डर्ड व्हाट्सऐप में ऐसा कोई फीचर उपलब्ध नहीं है लेकिन कंपनी इस नए चैट फीचर को जल्द ही लॉन्च कर सकती है।

इस ख़बर की जानकारी WABetaInfo द्वारा पता चली थी और पब्लिकेशन ने अभी स्टैण्डर्ड व्हाट्सऐप एप्लीकेशन के लिए चैट फ़िल्टर फीचर की कोई जानकारी नहीं दी है तो अभी यह केवल व्हाट्सऐप बिज़नेस ऐप के लिए उपलब्ध हो सकता है। साथ इस फीचर पर अभी काम चल रहा है और आने वाले अपडेट्स में इसे बेहतर डिज़ाइन और इम्प्रूव्ड फंक्शन के साथ पेश किया जा सकता है।

iOS पर ही उपलब्ध होगा व्हाट्सऐप बिज़नेस ऐप

कंपनी ने iOS वर्जन के लिए भी व्हाट्सऐप बिज़नेस ऐप पर काम शुरू कर दिया है लेकिन अभी इस अपडेट के लिए भी कोई रिलीज़ टाइम नहीं दिया गया है। वर्तमान में व्हाट्सऐप बिज़नेस ऐप के तीन मिलियन एक्टिव यूज़र्स मौजूद है और iOS पर यह ऐप लॉन्च किए जाने के बाद एक्टिव यूज़र्स की संख्या और भी बढ़ेगी।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo