WhatsApp का धांसू फीचर, बिना भाषा जाने भी हो जाएगी चैटिंग! Android यूजर्स को होगा जबरदस्त फायदा

WhatsApp का धांसू फीचर, बिना भाषा जाने भी हो जाएगी चैटिंग! Android यूजर्स को होगा जबरदस्त फायदा

WhatsApp मैसेजिंग के लिए काफी अच्छा प्लटेफॉर्म माना जाता है. कंपनी इसमें नए-नए फीचर्स भी ऐड करती रहती है. अब कंपनी WhatsApp में एक जबरदस्त फीचर लाने वाली है. इससे बिना किसी खास भाषा जाने भी आप उसको समझ पाएंगे. इसे यूजर्स की प्राइवेसी बनाए रखने के साथ जारी किया जाएगा. इस फीचर से अलग-अलग भाषा में बातचीत आसान होगी.

WhatsApp इस फीचर के लिए जल्द नया अपडेट जारी कर सकता है. इस अपडेट के बाद यूजर्स ऑटोमैटिकली भाषा को पहचान सकते हैं. इससे यूजर्स को मैसेज का ट्रांसलेट करने के लिए किसी दूसरे ऐप ओपन करने या किसी किसी भाषा को मैनुअली पहचाने की जरूरत नहीं होगी.

WABeta ने किया है रिपोर्ट

वॉट्सऐप के नए फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABeta ने इसको रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट के अनुसार, इस फीचर से यूजर किसी भी लैंग्वेज को अपने डिवाइस पर डाउनलोड कर सकते हैं. इससे कंपनी सुनिश्चित करेगी कि डेटा किसी बाहरी सर्वर पर ट्रांसफर ना हो. इससे यूजर्स की प्राइवेसी बनी रहेगी.

यह भी पढ़ें: लाना था कम कीमत वाला Voice-SMS ओनली प्लान..Jio, Airtel और Vi ने तो कर दिया ‘बड़ा खेल’, TRAI का आदेश भी नहीं आया काम!

इसके अलावा इससे एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का भी स्टैंडर्ड भी बना रहेगा. इसके अलावा यूजर्स को किसी भी भाषा ट्रांसलेशन के लिए एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं होगी. यानी यह सुविधा ऑफलाइन काम करेगी. रिपोर्ट में बताया गया है कि ऐप को अपग्रेड करने वाला ये फीचर चैटिंग को और बेहतर बना देगा.

रोलआउट डेट फाइनल नहीं

यूजर्स को अनुवाद के लिए किसी मैसेज के भाषा की पहचान करने की जरूरत नहीं होगी. वॉट्सऐप ऑटोमैटिकली मैसेज की लैंग्वेज को पहचान लेगा. फिर उसके अनुसार मैसेज का अनुवाद करेगा. यह यूजर्स को काफी सिंपल और बढ़िया एक्सपीरियंस देगा. हालांकि, इसके लिए उन्हें अपने लैंग्वेज पैक को डाउनलोड करना होगा.

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यूजर्स का अपने लैंग्वेज पैक पर पूरा कंट्रोल होगा. इससे वे वॉट्सऐप पर सेटिंग के माध्यम से उन्हें पूरा हटाने या डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा. हालांकि, अभी तक साफ नहीं है कि इस फीचर को कब तक रोलआउट किया जाएगा. लेकिन, शुरूआत में इसको केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा. फिलहाल कंपनी इसको टेस्ट कर रही है. टेस्टिंग खत्म होने के बाद कंपनी इसको सभी के लिए जारी कर देगी.

यह भी पढ़ें: धरती की ओर तेजी से बढ़ रहा है बड़ा एस्टेरॉयड, टकराने की संभावना हुई दोगुनी, मचा सकता है भारी तबाही

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo