डिलीट हुए मैसेज वापिस लाने से अनरीड चैट फिल्टर तक, WhatsApp पर आने वाले हैं ये धांसू फीचर्स

डिलीट हुए मैसेज वापिस लाने से अनरीड चैट फिल्टर तक, WhatsApp पर आने वाले हैं ये धांसू फीचर्स
HIGHLIGHTS

WhatsApp पर जल्द ही मिलने वाले हैं ये तगड़े फीचर्स

WhatsApp पर अब डिलीट हुए मैसेज को वापिस पा सकते हैं

2022 में जल्द मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

WhatsApp ढेरों फीचर्स के साथ आता है जो काफी सहायक भी हैं। अगर आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि कोई व्हाट्सऐप मैसेज भेजने के बाद आपको फौरन लगा हो कि इसमें कुछ एडिटिंग की ज़रूरत है तो आपने भी सोचा होगा कि काश कोई एडिट ऑप्शन होता तो भेजे हुए मैसेज को एडिट कर सकते। तो बता दें कि ऐसा जल्द होने वाला है। दूसरी ओर, अगर आपने कोई मैसेज गलती से डिलीट कर दिया है लेकिन इसे वापिस लाना चाहते हैं तो आप जल्द ही ऐसा भी कर सकेंगे। इसके अलावा, एक खास फीचर और आ रहा है जिससे यूजर्स अनरीड मैसेजेस को फिल्टर कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: ये भारतीय वेब सीरीज़ हमेशा रही हैं दर्शकों की फेवरिट, अगर नहीं देखी तो ज़रूर देखें इस वीकेंड

चलिए जानते हैं WhasApp किन नए फीचर्स को लाने वाला है…

2022 में WhatsApp पर आने वाले हैं ये अपकमिंग फीचर्स 

WhatsApp View Group Poll Results

व्यू ग्रुप पोल रिज़ल्ट्स: WABetaInfo के अनुसार, इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप न केवल ग्रुप पोल फीचर ला रहा है, बल्कि परिणाम देखने का विकल्प भी है। शीर्ष विकल्प पर प्रकाश डाला जाएगा। वोटों की संख्या और प्रतिशत भी अंकित किया जाता है, लेकिन यह नहीं कि किसने क्या वोट दिया। 

WhatsApp Undo Message Deletion

अनडू मैसेज डिलीशन: फिर से उसी स्रोत से पता चला है, यह एक पूर्ववत बटन के साथ नीचे एक स्नैकबार दिखाता है, जिस पर क्लिक करने से संदेश पुनः प्राप्त होता है या आपके मैसेज को वापिस लाने में मदद करता है। 

WhatsApp Unread Chat Filter

अनरीड चैट फिल्टर: लेटेस्ट व्हाट्सऐप डेस्कटॉप बीटा में चैट सर्च बार के बगल में एक नया अनरीड चैट फिल्टर बटन है। केवल अनरीड मैसेज को देखने के लिए उस पर क्लिक करें और एक बार जब रीड कर लेते हैं, तो सामान्य दृश्य पर लौटने के लिए फिर से बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 64MP कैमरा और 8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Oppo Reno 8 Lite 5G

ये सभी फीचर्स या तो व्हाट्सऐप बीटा वर्जन पर दिखाई दे रहे हैं या डेव्लपमेंट के अर्ली स्टेज पर हैं। व्हाट्सऐप (WhatsApp) के स्टेबल वर्जन पर इसे आने में कुछ समय लग सकता है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo