इन सभी फोन पर बंद होने जा रहा है WhatsApp, आपका फोन तो लिस्ट में नहीं, देखें फुल डिटेल्स

इन सभी फोन पर बंद होने जा रहा है WhatsApp, आपका फोन तो लिस्ट में नहीं, देखें फुल डिटेल्स
HIGHLIGHTS

जल्द ही बेकार हो जाएंगे एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन, व्हाट्सएप नहीं करेगा इन फोंस पर काम

व्हाट्सएप बंद होने के बाद, ग्राहकों को अब कोई व्हाट्सएप चैट नहीं दिखाई देगी

करीब 40 फोन पर व्हाट्सएप काम करना बंद करने वाला है

कुछ ही दिनों में करीब 40 स्मार्टफोन्स पर WhatsApp बंद हो जाएगा। ऐसा अमेरिका की मैसेजिंग एजेंसी का कहना है। एक साल पहले, व्हाट्सएप (WhatsApp) नाम का एक मैसेजिंग ऐप था, लेकिन यह विकसित नहीं हो रहा था। यह मैसेजिंग ऐप सभी के लिए एक माध्यम बन गया है, खासकर महामारी के समय से लेकर बिताए गए समय या आधिकारिक काम तक इसे लोगों में हाथों हाथ लिया है। यह भी पढ़ें: सिर्फ 20 रुपये में 22GB Extra Data के साथ Jio दे रहा है सबसे बेहतरीन प्लान, यहां देखें

चैटिंग से लेकर इमोजी भेजने से लेकर मस्ती करने तक, स्टेटस अपडेट, फोटो और वीडियो शेयरिंग, वीडियो कॉलिंग, ये सभी फीचर यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं। साथ ही अनावश्यक संदेशों को छिपाने के लिए आर्काइव फीचर या नया वीडियो कॉलिंग डिस्प्ले फीचर सभी यूजर्स के बेहद करीब है। यह भी पढ़ें: Xiaomi 11 Lite NE 5G 12 5G बैंड के साथ Rs 25,000 से भी कम में भारत में होगा लॉन्च

व्हाट्सएप (WhatsApp) ने घोषणा की है कि यह बेहद लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप कई स्मार्टफोन पर बंद हो जाएगा। नतीजा यह हुआ कि इस बैन की खबर यूजर्स के माथे पर चढ़ गई। सबसे बड़ी चिंता यह है कि व्हाट्सएप (WhatsApp) अगले दो महीनों में कुछ स्मार्टफोन्स पर काम नहीं करेगा। इस मैसेजिंग ऐप का उपयोग जारी रखने के लिए आपको एक नया फोन खरीदना होगा। जो लोग फोन खरीद सकते हैं उन्हें कोई समस्या नहीं है, लेकिन जो इसे वहन नहीं कर सकते वे खतरे में होंगे। यह भी पढ़ें:  50MP कैमरा वाला Realme C25Y आज से प्री-बुकिंग में हुआ उपलब्ध, कीमत और स्पेक्स का चला पता

यहाँ देखें फुल लिस्ट जिन फोंस पर WhatsApp काम नहीं करेगा

बता दें कि करीब 40 स्मार्टफोन्स पर वॉट्सऐप (WhatsApp) बंद हो जाएगा। इन फोनों की सूची में Android और ios डिवाइस भी शामिल हैं। यह ज्ञात है कि व्हाट्सएप (WhatsApp) एंड्रॉइड 4.0.4 या उसके ऊपर वाले सभी स्मार्टफोंस या अन्य डिवाइस पर काम नहीं करेगा। WhatsApp अब iOS 9 या उससे पहले के iPhone पर नहीं चलेगा। आइये अब देखते हैं वह लिस्ट जिनपर WhatsApp काम करना बंद करने वाला है- यह भी पढ़ें: नई iPhone 13 series के बैटरी स्पेक्स का हुआ खुलासा, iPhone 13 Pro Max को दी गई है सबसे बड़ी बैटरी

  • Samsung Galaxy S3 Mini, Trend II, Trend Lite, Core, Ace 2
  • LG Optimus F7, F5, L3 II Dual, F7II, F5 II
  • Sony Xperia
  • Huawei Ascend Mate , Ascend D2
  • Apple iPhone SE, 6S, 6S Plus

WhatsApp भी यूजर को रिटेन करने के लिए एक से बढ़कर एक नए फीचर लाने जा रहा है। व्हाट्सएप (WhatsApp) उन सभी सुविधाओं को ठीक से प्रोसेस करने योग्य बनाने के लिए पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम का समर्थन ले रहा है। यह भी पढ़ें: High-Speed 4G Data के साथ ये रहा Airtel का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान, कीमत कर देगी इम्प्रेस

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo