WhatsApp से ही हो जाएगा बिजली-पानी का बिल पेमेंट, LPG गैस के लिए भी कर पाएंगे पेमेंट, जल्द आ सकता है नया फीचर
दुनिया का सबसे पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp यूजर्स के एक्सपीरियंस को मजेदार बनाने के लिए नए-नए फीचर्स लॉन्च करता रहता है. अब रिपोर्ट आई है कि खासतौर पर भारत के यूजर्स के लिए WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है. इससे यूजर्स को बिल जमा करने में आसानी हो जाएगी.
आपको बता दें कि साल नवंबर 2020 में WhatsApp ने देश में चुनिंदा यूजर्स के लिए UPI से पैसे भेजने और प्राप्त करने का विकल्प पेश किया था. अब NPCI की अनुमति मिलने के बाद प्लेटफॉर्म ने UPI ऑनबोर्डिंग सीमा को हटा दिया है. इससे WhatsApp UPI सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गया है.
अब कंपनी एक नए फीचर पर काम कर रही है. इससे WhatsApp भारत में यूजर्स को बिल भुगतान करने की परमिशन देगा. इसको सबसे पहले एंड्रॉयड ऑथोरिटी ने रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट में बताया गया कि यह फीचर Android वर्जन 2.25.3.15 के लिए WhatsApp बीटा डेवलपमेंट के दौरान देखा गया है.
यह भी पढ़ें: Airtel-Jio-Vi की दुखती रग पर BSNL ने रखा हाथ! केवल ₹99 में दे रहा अनलिमिटेड कॉल, चेक करें बिना डेटा वाले सभी प्लान
बिजली बिल से पोस्टपेड रिचार्ज तक में आएगा काम
इससे साफ पता चलता है कि WhatsApp भारत में बिल पेमेंट की सुविधा भी यूजर्स को जल्द उपलब्ध करवाने पर काम कर रहा है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इस टूल से यूजर्स बिजली बिल, मोबाइल प्रीपेड रिचार्ज, LPG गैस भुगतान, पानी के बिल, लैंडलाइन पोस्टपेड बिल और किराए के भुगतान कर सकते हैं.
डेवलपमेंट स्टेज में है फीचर
रिपोर्ट के अनुसार, बिल भुगतान ऑप्शन फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है. इसकी रिलीज डेट के बारे में अभी तक ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है. लेकिन, इसको सभी यूजर्स के लिए जारी करने से पहले कंपनी इस फीचर बीटा टेस्टर्स या सेलेक्टेड यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाएगी.
हालांकि, बिल पेमेंट के इस नए फीचर को लेकर WhatsApp को कुछ नियामक या लॉजिस्टिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. अभी कंपनी को केवल UPI पेमेंट की परमिशन मिली है. ऐसे में बिल पेमेंट फीचर के लिए भी इसको परमिशन की जरूरत पड़ेगी.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra खरीदने पहुंच जाइए दुबई, उतनी ही कीमत में हो जाएगा घूमना-फिरना और फोन
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile