‘WhatsApp भी नहीं..’, मैसेजिंग ऐप ने लॉन्च किया अब तक का सबसे बड़ा प्राइवेसी कैंपेन, आपके लिए क्या है मायने?

‘WhatsApp भी नहीं..’, मैसेजिंग ऐप ने लॉन्च किया अब तक का सबसे बड़ा प्राइवेसी कैंपेन, आपके लिए क्या है मायने?

WhatsApp ने अपनी सबसे बड़ी वैश्विक कैंपेन ‘नॉट ईवन WhatsApp’ लॉन्च की है. यह इस बात पर जोर देती है कि कोई भी यहाँ तक कि मेटा के स्वामित्व वाली यह मैसेजिंग सर्विस भी यूजर्स के मैसेजेस को देख या सुन नहीं सकती है. यह WhatsApp की अब तक की सबसे बड़ी मार्केटिंग कैंपेन है. इसका लक्ष्य दुनियाभर के 3 बिलियन से ज्यादा मंथली यूजर्स को बेहतर प्राइवेसी देना है.

कैंपेन की शुरुआत Chalk and Cheese Films के Achowe द्वारा डायरेक्टेड एक ब्रांड मेनिफेस्टो टीवी स्पॉट के साथ हुई है. यह 60 सेकंड का स्पॉट दिल्ली के विभिन्न लोकेशन्स, जैसे यमुना नदी के किनारे और चांदनी चौक, में फिल्माया गया है. इसमें भारत के लिए आमिर खान की आवाज हिंदी और अंग्रेजी में शामिल है.

WhatsApp अपनी ‘नॉट ईवन WhatsApp’ प्राइवेसी कैंपेन को टीवी, ऑनलाइन वीडियो, डिजिटल, आउट-ऑफ-होम (DOOH), ऑडियो,और ऐप के भीतर भारत, अमेरिका, यूके, ब्राजील, और मैक्सिको में लॉन्च कर रहा है. भारत में यह कैंपेन 16 राज्यों में चलेगा, जिनमें दिल्ली, महाराष्ट्र, और कर्नाटक शामिल हैं.

यह पहल ‘Advanced Chat Privacy’ फीचर के रोलआउट के बाद आई है, जो वन-ऑन-वन और ग्रुप चैट्स के लिए एक नया सेटिंग है. यह कंटेंट को WhatsApp के बाहर शेयर होने से रोकता है. यह Privacy Checkup जैसे मौजूदा फीचर्स पर आधारित है, जो यूजर्स को उनके अकाउंट की सुरक्षा बढ़ाने और प्राइवेसी सेटिंग्स को एक जगह कस्टमाइज करने में गाइड करता है.

इस प्राइवेसी कैंपेन का यूजर्स के लिए क्या मतलब है?

यह विज्ञापन फोन स्क्रीन के दूसरी तरफ का नजरिया दिखाता है. यह बताता है कि WhatsApp भी यूजर्स के मैसेजेस को एक्सेस नहीं कर सकता है. कैंपेन यह हाइलाइट करती है कि रोजमर्रा के मैसेजेस, जैसे परिवार को वॉयस नोट्स, सेल्फी, दोस्तों से बातचीत या निजी कन्फेशन्स, कितने निजी होते हैं.

यह प्राइवेसी WhatsApp के एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के जरिए सुनिश्चित की जाती है. यह गारंटी देता है कि यूजर्स के मैसेजेस और कॉल्स सिर्फ उनके और उनके कॉन्टैक्ट्स के बीच रहते हैं. बातचीत के बाहर कोई भी, यहाँ तक कि WhatsApp भी, उनके टेक्स्ट्स को देख, कॉल्स को सुन, या उन्हें शेयर नहीं कर सकता.

WhatsApp मार्केटिंग की हेड Vivian Odior ने कहा, “WhatsApp आमने-सामने की बातचीत का सबसे करीबी विकल्प है. यह कैंपेन हमारी प्राइवेसी प्रतिबद्धता को जीवंत करती है कि कोई भी, यहाँ तक कि WhatsApp भी, आपके निजी मैसेजेस को देख या सुन नहीं सकता. यह रोजमर्रा के पलों के इर्द-गिर्द, सबसे भावनात्मक और रिलेटेबल तरीके से पेश किया गया है.”

क्या ध्यान रखें?

  • WhatsApp की प्राइवेसी सेटिंग्स, जैसे Two-Step Verification और Block and Report को चालू करें. यह सेटिंग्स > प्राइवेसी में मिलेगा.
  • Advanced Chat Privacy फीचर को चैट सेटिंग्स में चेक करें ताकि आपका कंटेंट सुरक्षित रहे.
  • WhatsApp केवल Google Play Store, Apple App Store, या whatsapp.com से डाउनलोड करें.

यह भी पढ़ें: WhatsApp के दो धांसू AI फीचर्स, बिना मैसेज पूरा पढ़ें मिल जाएगी सारी जानकारी, वॉलपेपर बनाने की भी मिलेगी सुविधा

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo