इंस्टाग्राम वेब वर्ज़न में कैसे डाउनलोड करें फ़ोटो, जानें यहाँ

इंस्टाग्राम वेब वर्ज़न में कैसे डाउनलोड करें फ़ोटो, जानें यहाँ

फ़ोटो शेयरिंग ऐप Instagram इन दिनों उतना ही यूज़र्स द्वारा पसंद और इस्तेमाल किया जा रहा है, जितना कि Facebook और Whatsapp किया जा रहा। वहीँ जहाँ आप फेसबुक पर फ़ोटो को Save कर सकते हैं, वहीँ इंस्टाग्राम में ऐसा नहीं है। यहाँ आपको ऐसा कुछ मिलता है जहाँ आप Right-click कर Save ऑप्शन के ज़रिये फ़ोटो डाउनलोड कर सकें।

ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह कुछ Tips and Tricks के ज़रिये अपनी मनपसंद फ़ोटो इंस्टाग्राम से डाउनलोड कर सकते हैं। यहाँ हम बताएँगे कि Instagram web version में आप ऐसा किस तरह से कर पाएंगे।

  • अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप के वेब ब्राउज़र में इंस्टाग्राम ऐप को खोलें
  • अब उस फ़ोटो को चुनें जिसे आप Save करना चाहते हैं
  • अब फ़ोटो के ऊपर बाएं साइड दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें
  • Go to Post ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब right click कर View Page Source ऑप्शन पर क्लिक करें
  • Command+F को प्रेस करें और '.jpg' को सर्च बार में टाइप करें
  • अब पहले वाले '.jpg' पर जाएँ जिसे कोड में हाईलाइट किया गया
  • 'https://instagram.' से लेकर '.jpg' तक कोड को copy करें और नए टैब में paste करें
  • फ़ोटो पर right click करें और Save As option के ज़रिये अपने सिस्टम पर सेव करें

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo