Instagram पर सुरक्षित रहने के लिए अपनाएं ये तरीके

Instagram पर सुरक्षित रहने के लिए अपनाएं ये तरीके

फोटो शेयरिंग सोशल प्लेटफार्म Instagram एक बढ़िया विकल्प है जहाँ आप अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों और लोगों से जुड़े रहने के साथ-साथ अपनी खुशियों को साझा करते हैं और साथ ही अब कई ब्रांड इसे व्यापर के लिए भी उपयोग करते हैं। हालाँकि, प्लेटफार्म पर आपकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए रिस्क भी रहता है। डरने की बात नहीं है क्योंकि इन्स्टाग्राम अपने यूज़र्स के लिए बहुत से सिक्योरिटी फीचर्स ऑफर करता है और आप इन फीचर्स के ज़रिए बिना किसी फ़िक्र के फोटो शेयर कर सकते हैं।

हम आपको ऐसे तरीके बता रहे हैं जिन्हें अपना कर आप अपने अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं।

सबसे पहले अपने अकाउंट को पब्लिक अकाउंट से हटा कर प्राइवेट अकाउंट कर लें। इस तरह आपके पोस्ट केवल वह लोग देख सकते हैं जो आपको फॉलो करते हैं और बाहर कोई व्यक्ति आपकी प्राइवेसी को ख़राब नहीं कर सकता है।

प्राइवेट अकाउंट करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें

मोबाइल पर

  • मोबाइल ऐप खोल कर स्क्रीन के बॉटम में दिए परसन आइकॉन पर टैप करें और इसके बाद यहां दिए गए सेटिंग आइकॉन पर जाएं।
  • अब यहां प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी विकल्प चुनें और अकाउंट प्राइवेसी विकल्प जांचें।
  • यहां प्राइवेट अकाउंट टॉगल को on कर दें।

वेब पर

  • वेब पर अकाउंट लॉग इन करने के बाद ऊपर राईट कॉर्नर पर दिए परसन आइकॉन पर क्लिक करें और इसके बाद अपने नाम के साथ ही मौजूद गियर आइकॉन (सेटिंग) पर क्लिक करें।
  • यहां प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी विकल्प चुनें और अकाउंट प्राइवेसी विकल्प जांचें।
  • अब यहां प्राइवेट अकाउंट के लिए चेकबॉक्स पर क्लिक करें।

इसके बाद केवल आपके फॉलोवर्स ही आपके पोस्ट्स देख पाएंगे और अन्य लोगों को आपके पोस्ट देखने के लिए आपको फॉलो रिक्वेस्ट भेजनी होगी।

स्टोकर फॉलोवर्स को ब्लॉक कर दें

अगर कोई फॉलोवर आपको परेशान कर रहा है तो आप ऐसे लोगों को ब्लॉक कर सकते हैं। ये यूज़र्स आपके पोस्ट्स देखने में अक्षम रहते हैं।

मोबाइल पर

  • मोबाइल ऐप पर मेन्यू में जाकर फॉलोवर्स पर जाएं।
  • जिस फॉलोवर को ब्लॉक करना चाहते हैं उसे सर्च करें।
  • अगर आप iOS यूज़र हैं तो फॉलोवर के नाम के साथ दिए गए थ्री हॉरिजॉन्टल डॉट्स पर टैप करें और अगर एंड्राइड फोन यूज़ कर रहे हैं तो वर्टीकल डॉट्स पर टैप करें और रिमूव विकल्प पर जाएं।

वेब पर

  • पर्सन आइकॉन पर जाकर फॉलोवर्स पर जाएं।
  • जिस यूज़र को ब्लॉक करना चाहते हैं उसे सर्च करें।
  • अब पर्सन आइकॉन पर क्लिक करें और उनके नाम के साथ दिए गए हॉरिजॉन्टल डॉट्स पर क्लिक करें। इसके बाद ब्लॉक दिस यूज़र पर क्लिक करें।

टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन रखें

अगर आपको डर है कि कोई आपका इन्स्टाग्राम अकाउंट लॉग इन ण करे तो टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन on करें। इस तरह जब भी आप किसी नए डिवाइस पर लॉग इन करते हैं तो आपको एक ऑथेंटिकेशन कॉड के साथ टेक्स्ट मैसेज प्राप्त होगा। इस तरह आपको लॉग इन करने के लिए यह कोड टाइप करना होगा।

मोबाइल पर

  • सेटिंग्स पर जाएं और प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी विकल्प पर जाकर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन पर जाएं और इसे on करें।
  • यहां टेक्स्ट मैसेज टॉगल को ऑन करें।
  • अगर आप गूगल ऑथेंटिकेटर जैसे ऑथेंटिकेशन ऐप का उपयोग करना चाहते हैं तो Authentication App टॉगल on करें। अगर आपने ऐप इंस्टाल नहीं किया है तो यह आपको ऐप इंस्टाल करने का सजेशन देगा।

वेब पर

  • सबसे पहले पर्सन आइकॉन पर जाएं और यहाँ गियर आइकॉन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Privacy and Security पर जाकर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन सेटिंग पर जाएं।
  • यहां आपको टेक्स्ट मैसेज और यूज़ ऑथेंटिकेशन ऐप के विकल्प मिलेंगे।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo