अब Google Chrome भी नहीं रहा ‘सेफ’, सरकार ने दिया डेटा चोरी का अलर्ट, जानिए कैसे बचें

अब Google Chrome भी नहीं रहा ‘सेफ’, सरकार ने दिया डेटा चोरी का अलर्ट, जानिए कैसे बचें

Google Chrome यूज करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी चेतावनी सरकार ने जारी की है, जिसमें यह बताया गया है कि अब आपका डेटा सेफ नहीं है। इसके बारे में चेतावनी देते हुए इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने कहा है कि क्रोम में ऐसी कमजोरियां हमलावरों को मनमाना कोड एग्ज़िक्यूट करने और सुरक्षा उपायों को बायपास करने की अनुमति दे सकती हैं। इसका प्रभाव Mac, Windows, और Linux पर ज्यादा पड़ सकता है। तो ऐसे में जान लें कि इस स्कैम से खुद को कैसे बचाया जा सकता है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह भी पढ़ें: क्या 20000 रुपये के प्राइस का ये पतला फोन iPhone 17 Air को दे पायेगा टक्कर, देखें दोनों स्लिम फोन्स के बीच की तुलना

डेस्कटॉप सुरक्षा के लिए Google की चेतावनी

Google Chrome को लेकर अब एक बड़ी चेतावनी जारी की गई है, जिसमें यह बताया गया है कि यदि कोई भी कमी Google Chrome में पाई जाएगी तो टूलबार, एक्सटेंशन और डाउनलोड में अनुचित चीजें इंप्लीमेंट कर दी जाएंगी। इससे अटैकर्स आपको एक नई निर्मित वेबसाइट पर पहुंचा देंगे। इसका असर केवल आप पर ही नहीं, आपकी पूरी कंपनी पर भी पड़ सकता है। ये हमले Chrome वर्जन Windows के लिए 140.0.7339.80/81 और Chrome वर्जन Linux के लिए 140.0.7339.80 में देखे जा सकते हैं। इससे आपका सर्वर भी खराब हो सकता है, साथ ही डेटा चोरी भी हो सकता है।

सुरक्षित रहने के लिए क्या करें

इससे बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जैसे कि आपको अपने डेस्कटॉप पर Chrome को लेटेस्ट वर्जन्स में अपडेट रखना चाहिए। इसके लिए आप अपने Chrome में ऑटो अपडेट लगा सकते हैं, जिससे आप हमेशा लेटेस्ट वर्जन पर अपडेटेड रहेंगे और पूरी तरह सिक्योर रहेंगे। साथ ही यही तरीका आप अपने Windows, Mac, और Linux पर भी लागू कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : शुद्धिकरण के बाद ‘भोपा स्वामी’ चला पायेंगे आश्रम! Aashram Season 4 की रिलीज़ टाइमलाइन, स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म और कास्ट से जुड़ी सम्पूर्ण डिटेल्स

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo