Google ने 2017 में प्ले स्टोर से 7 लाख दुर्भावनापूर्ण ऐप्स को हटाया

Google ने 2017 में प्ले स्टोर से 7 लाख दुर्भावनापूर्ण ऐप्स को हटाया
HIGHLIGHTS

गूगल ने इसके साथ ही 100,000 खराब डेवलपर्स को भी हटाया है.

गूगल ने साल 2017 में प्ले स्टोर से 7 लाख दुर्भावनापूर्ण ऐप्स को हटाया है, इन ऐप्स ने गूगल की नीतियों का उल्लंघन किया था. साल 2016 की तुलना में गूगल ने साल 2017 में 70% अधिक ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया है.

गूगल ने इसके साथ ही बताया है कि कंपनी ने ऐप्स के अलावा 100,000 खराब डेवलपर्स को भी हटाया है. 

गूगल ने इनकी पहचान के लिए अपनी नई डिटेक्शन मॉडल्स और टेक्निक्स का इस्तेमाल किया है, गूगल की नीतियों का उल्लंघन दोहराने वाले डेवलपर और डेवलपर नेटवर्क को बड़े पैमाने पर एक साथ पहचानती हैं.

बता दें कि, गूगल समय-समय पर ऐसे ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा देती है, जो कंपनी की नीतियों का उल्लंघन करते हैं. 

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo