गूगल Duo को एक हफ्ते में मिले 5 मिलियन डाउनलोड्स

गूगल Duo को एक हफ्ते में मिले 5 मिलियन डाउनलोड्स
HIGHLIGHTS

गूगल के इस वीडियो कालिंग ऐप को पहले दिन से बहुत ही ज्यादा डाउनलोड किया जा रहा है.

गूगल ने मई में अपने नए वीडियो कालिंग ऐप Duo के बारे में घोषणा की थी. इस घोषणा के समय से ही प्री-रजिस्ट्रेशन जारी हैं, लेकिन इसे प्ले स्टोर पर आधिकारिक तौर पर पिछले हफ्ते ही लॉन्च किया गया है. हालाँकि शुरूआती समय में इसके बारे में लोगों के रिएक्शन मिक्स थे, लेकिन अब लोगों को यह पसंद आने लगा है. गूगल के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, सुंदर पिचाई ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि, इस ऐप को एक हफ्ते के अन्दर ही 5 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है. 19 अगस्त को ही इसे 1 मिलियन डाउनलोड मिल गए थे.

इसे भी देखें: ​[Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

बता दें कि, बाज़ार में पहले से ही स्काइप, फेसबुक और कई वीडियो कालिंग ऐप्स मौजूद हैं, उस हिसाब से देखें तो Duo को बाज़ार में बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिला है. उम्मीद कि जा सकती है की बहुत जल्द ही यह बाज़ार में मौजूद सबसे लोकप्रिय वीडियो कालिंग ऐप बन जाये. इस ऐप की जो सबसे बड़ी खासियत है कि यह लोअर बैंडविड्थ पर भी विडियो कालिंग को संभव बनाता है, हालाँकि ऐसा होने पर वीडियो क्वालिटी भी कम होती है लेकिन कॉल ड्राप नहीं होती है. वाई-फाई से सेलुलर डाटा पर आने पर भी कॉल ड्राप नहीं होती है. इसमें एक  “Knock Knock” फीचर भी मौजूद है, जो कॉल एक्सेप्ट करने से पहले ही यूजर को कॉलर का प्रीव्यू देता है. वैसे बता दें कि, अभी तक इसके iOS डाउनलोड नंबर के बारे में जानकारी नहीं दी गई है.

इसे भी देखें: LG X कैम स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च, ड्यूल-रियर कैमरे से लैस

इसे भी देखें: व्हाट्सऐप अब फेसबुक के साथ आपकी जानकारी को साझा करेगा, इसमें आपका नंबर भी शामिल है

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo