अमेज़न इंडिया दे रहा है शाओमी के स्मार्टफोंस पर 2 हज़ार रूपये तक की छूट

HIGHLIGHTS

ऑफर के तहत Rs. 8,499 की कीमत वाले रेडमी नोट को Rs. 7,999 में ख़रीदा जा सकता है. वहीँ, Rs. 14,999 की कीमत वाले Mi4 को Rs. 12,999 में ख़रीदा जा सकता है.

अमेज़न इंडिया दे रहा है शाओमी के स्मार्टफोंस पर 2 हज़ार रूपये तक की छूट

ऑनलाइन शोपिंग साइट अमेज़न इंडिया एक खास ऑफर के तहत शाओमी के स्मार्टफोंस पर 2 हज़ार रूपये तक की छूट दे रहा है. यह ऑफर 16 से शुरू हुआ है और 19 फरवरी तक जारी रहेगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

आपको बता दें कि, इसके साथ ही इस ऑफर के तहत हिस्सा लेने वाले लोगों में से किसी एक को हर घंटे 10 हज़ार रूपये का अमेज़न गिफ्ट कार्ड भी दिया जा रहा है. इन गिफ्ट कार्ड की संख्या सिर्फ 96 है, यानी की सिर्फ 96 लोग ही इस गिफ्ट कार्ड को अपना बना सकते हैं.

अगर इस ऑफर की बात करें तो, ऑफर के तहत Rs. 8,499 की कीमत वाले रेडमी नोट को Rs. 7,999 में ख़रीदा जा सकता है. वहीँ, Rs. 14,999 की कीमत वाले Mi4 को Rs. 12,999 में ख़रीदा जा सकता है. इसके साथ ही Mi4i पर भी 2 हज़ार रूपये की छूट दी जा रही है, ऑफर में यह स्मार्टफ़ोन Rs. 9,999 में मिल रहा है. ऑफर के तहत रेडमी 2 प्राइम (4G) Rs. 6,999 में मिल रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसके साथ ही यूजर्स को स्टैण्डर्ड चार्टड बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 1 हज़ार रूपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है. 

 

इसे भी देखें: 10K के अंदर आने वाले सबसे बढ़िया कैमरा फोंस…

इसे भी देखें: 10 शानदार सेल्फी स्मार्टफोंस जो आते हैं महज़…

अमेज़न पर Rs.7999 में Xiaomi redmi note prime खरीदें

अमेज़न पर Rs.12999 में Xiaomi Mi4 खरीदें

अमेज़न पर Rs.9999 में Xiaomi Mi4i खरीदें

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo