अपने एंड्राइड स्मार्टफोंस से इस तरह हटा सकते हैं Notch

HIGHLIGHTS

इस फीचर को हटाने के लिए आप अपने एंड्राइड स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से एक ऐप डाउनलोड कर के इससे छुटकारा पा सकते हैं।

अपने एंड्राइड स्मार्टफोंस से इस तरह हटा सकते हैं Notch

Apple iPhone X के बाद कई एंड्राइड स्मार्टफोन निर्माताओं ने Notch को अपना लिया है और आगामी स्मार्टफोंस में भी यह फीचर देखने को मिलेगा। बहुत से एंड्राइड यूज़र्स के लिए यह फीचर जारी किया जा चुका है और कुछ एंड्राइड यूज़र्स को यह फीचर पसंद भी नहीं है। अगर आप भी अपने एंड्राइड स्मार्टफोन से यह Notch हटाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपको पसंद आएगा।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

भारत में वर्तमान में मौजूद स्मार्टफोंस में से Vivo V9 ऐसा एंड्राइड डिवाइस है जिसके लिए notch जारी किया गया है। इस फीचर को हटाने के लिए आप अपने एंड्राइड स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से एक ऐप डाउनलोड कर के इससे छुटकारा पा सकते हैं। Amazon और Flipkart पर इन स्मार्टफोंस पर मिल रही हैं ये डील्स

नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर के आप अपने एंड्राइड स्मार्टफोन से Notch हटा सकते हैं।

  • गूगल प्ले स्टोर खोलें और सर्च बार में 'Nacho Notch’ ऐप सर्च करें। इस ऐप को डाउनलोड कर अपने डिवाइस में इंस्टाल करें।
  • अब नोटिफिकेशन पैनल को नीचे की ओर स्वाइप करें और इसके बाद इसे बढ़ाने के लिए दुबारा से स्वाइप करें।
  • इसके बाद पेंसिल आइकॉन पर टैप करें और Nacho ऐप को क्विक सेटिंग्स में ऐड करें।
  • 'Nacho Notch’ टाइल पर टैप कर के आप अपने स्मार्टफोन से Notch को हटा सकते हैं।
  • Notch को वापिस लाने के लिए आप ऐप टाइल पर दुबारा टैप कर सकते हैं।

हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें 

हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें

आने वाले समय में हमें ऐसे कई एंड्राइड स्मार्टफोंस देखने को मिलेंगे जो Notch फीचर के साथ आएँगे, जिसमें LG G7 , OnePlus 6 आदि शामिल हैं। हालाँकि OnePlus 6 के बारे में पुष्टि की गई है कि इस फ्लैगशिप डिवाइस में मौजूद Notch को यूज़र्स छुपा भी सकते हैं। इन स्मार्टफोंस के लॉन्च के बाद ही इनके फीचर्स के बारे में पुष्टि हो पाएगी।

Agent 001

Agent 001

I have a keyboard and I'm not afraid to use it, because I have a license to quill. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo