सुरक्षित ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए अपना सकते हैं यह आसान से तरीके

सुरक्षित ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए अपना सकते हैं यह आसान से तरीके
HIGHLIGHTS

इन तरीकों को अपना कर आप सुरक्षित तरीके से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।

आज के समय में इन्टरनेट की लोकप्रियता बढ़ने के साथ-साथ हम सभी लगभग हर एक काम के लिए इन्टरनेट पर निर्भर करने लगे हैं। अगर बात करें ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की तो इसके लिए भी हमें कई सावधानियाँ बरतनी चाहिए जिससे की किसी भी तरह के रेंसमवेयर या साइबर क्राइम से बचा जा सके।

इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स बता रहे हैं जिन्हें ध्यान में रख कर आप एक सुरक्षित ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।

  • कभी-भी कोई फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के दौरान किसी साइबर कैफ़े, शेयर्ड कंप्यूटर या पब्लिक Wi-Fi सिस्टम का इस्तेमाल न करें।
  • हमेशा अपने कम्प्यूटर को एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर के साथ इस्तेमाल करें और अपने कम्प्यूटर को हमेशा ऑपरेटिंग सिस्टम और सिक्योरिटी पैचे के साथ अपडेटेड रखे।
  • बैंक, म्यूच्यूअल फण्ड आदि फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के दौरान पासवर्ड का ध्यानपूर्वक चयन करें। अपने करीबी लोगों, जन्म तिथि, एनिवर्सरी आदि को पासवर्ड में शामिल न करें क्योंकि ऐसे पासवर्ड्स का अंदाज़ा आसानी से लगाया जा सकता है।
  • हमेशा ऐसे ईमेल्स का ध्यान रखें जो आपकी गोपनीय फाइनेंशियल जानकारी मांगते हों। याद रखें सरकार, SEBI, RBI आदि कभी पासवर्ड या कार्ड नंबर आदि की जानकारी नहीं मांगते।
  • ईमेल पर आए किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचें।
  • कभी-भी किसी अनजान व्यक्ति से या सोशल मीडिया पर किसी के साथ अपने पासवर्ड शेयर न करें।
  • हमेशा बैंक की वेबसाइट के लॉगिन पेज पर SSL (सिक्योर सॉकेट लेयर)/ https सुरक्षा की जाँच करें। 
  • इसी तरह, उन संकेतों की जाँच करें जो एक ऑनलाइन शॉपिंग साइट की पहचान है और आपके कार्ड नंबर और व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए SSL सुरक्षित है। ब्राउज़र विंडो में पेडलॉक आइकॉन की जाँच करें।
  • अपने कार्ड के अनधिकृत इस्तेमाल के बाद फ़ौरन अपने कार्ड प्रोवाइडर या बैंक को सूचित करें।

Agent 001

Agent 001

I have a keyboard and I'm not afraid to use it, because I have a license to quill. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo