इन 3 तरीकों से ब्लॉक करें अपना खोया हुआ ATM/Debit कार्ड

इन 3 तरीकों से ब्लॉक करें अपना खोया हुआ ATM/Debit कार्ड

Debit card की ज़रुरत किसे नहीं पड़ती है, हर जगह इसका इस्तेमाल किया जाता है और यही वजह है कि आपको इसे संभाल क्र रखना होता है। ऐसे में आपका डेबिट कार्ड अगर खो जाता है तो यह आपके लिए बड़ी मुसीबत हो सकती है। ऐसे में ऑप्शन तो कई हैं, जैसे कि आप दूसरे कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं लेकिन यह बात भी ध्यान देने वाली है कि आपके खोये हुए कार्ड का कोई गलत इस्तेमाल भी कर सकता है।

ऐसे में डेबिट कार्ड को ब्लॉक करना ही आपके लिए सबसे पहला काम है लेकिन अब बात यह आती है कि डेबिट कार्ड ब्लॉक कैसे करें? अगर आप बैंक के पास जाते हैं तो बैंक भी आपको यह सुझाव देगा कि customer service number पर कॉल करके आप अपना कार्ड ब्लॉक करवाइये। अब अगर आप ऐसा करते हैं तो आपसे आपका account number, नाम, पता और बाकी ज़रूरी जानकारी ली जाएगी। साथ ही आपको कुछ डिटेल भी देनी पड़ सकती है कि कैसे और किस परिस्थिति में आपका कार्ड खोया है। 

इस तरह काफी मशक्कत के बाद हो सकता है कि आपका कार्ड ब्लॉक करवा  दिया जाए लेकिन आज हम आपको इससे भी आसान तरीका बताने जा रहे हैं। आप बड़ी ही आसानी से केवल कुछ स्टेप्स फॉलो करके अपने आप ही अपने डेबिट कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं।

ऐसे ब्लॉक करें अपना ATM/Debit Card

  • अपने username और password के साथ अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग इन करें
  • ATM Card Services को सेलेक्ट करें
  • E-Services के तहत Block ATM Card लिंक पर जाएँ
  • जिस अकाउंट के तहत आप अपना ATM/Debit Card कार्ड बंद करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें
  • सभी एक्टिव और ब्लॉक कार्ड्स आपको दिखाई देंगे जहाँ आपको कार्ड्स के पहले और आखिरी 4 संख्या दिखाई देगी
  • जिस कार्ड को ब्लॉक करना चाहते हैं, उसे सेल्क्ट करें और Submit पर क्लिक करें
  • डीटेल्स का वेरिफिकेशन्स कर उसकी पुष्टि करें
  • Authentication mode को सेल्क्ट करें जिसमें SMS OTP या Profile Password शामिल होगा
  • दूसरी स्क्रीन पर चुना हुआ OTP/Profile password डालें
  • Confirm पर क्लिक करें
  • इसके बाद कार्ड ब्लॉक हो जाने पर आपको एक 'success' मैसेज दिखाई देगा
  • इस 'success' मैसेज के साथ आपको एक Ticket Number भी मिलेगा जो आपके काम आ सकता है, इसलिए इसे सेव करके रख लें
  • इस Ticket Number को आप बैंक में बाकी जानकारी के साथ उपलब्ध कराएं और नया डेबिट कार्ड लें

SMS के माध्यम से कैसे ब्लॉक करें अपना ATM/Debit Card

अगर आप SMS के माध्यम से अपने खोये हुए ATM कार्ड को ब्लॉक करना चाहते हैं तो इसके लिए भी एक आसान तरीका है, आपको बता देते हैं कि अलग अलग बैंक में SMS के लिए अलग अलग नंबर जारी किये हुए हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने खोये हुए ATM/Debit Card को ब्लॉक करवा सकते हैं।

  • इसके लिए आपके पास वह नंबर होगा जरुरी है जिसपर आपको SMS करना है
  • जैसे अगर हम SBI की चर्चा करें तो इसमें अपने ग्राहकों के लिए 567676 नंबर जारी किया हुआ है
  • इस नंबर पर SMS करके आप अपने खोये हुए ATM कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं
  • हालाँकि इसके लिए आपको BLOCK लिखकर एक स्पेस के बाद अपने कार्ड के आखिरी 4 नंबरों को यहाँ दर्ज करके इस SMS को इसी ऊपर दर्शाए नंबर पर या अलग अलग बैंकों के अलग अलग नंबर पर भेजना होगा

कॉल करके कैसे ब्लॉक करें अपना ATM/Debit Card

इसके लिए भी प्रक्रिया बिलकुल सेम है, इसके लिए आपको बैंक का रोल फ्री नंबर चाहिए, जिसपर कॉल करके आप अपने ATM/Debit Card को ब्लॉक कर सकते हैं। अगर आपके पास यह नंबर नहीं है तो आप अपने बैंक की पास बुक पर इसे चेक कर सकते हैं, या फिर आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी इस नंबर की मदद से आप अपने खोये हुए ATM कार्ड को ब्लॉक करवा सकते हैं।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo