WhatsApp Tips and Tricks: बिना मैसेज बॉक्स खोले कैसे पढ़ें कोई भी व्हाट्सएप मैसेज

WhatsApp Tips and Tricks: बिना मैसेज बॉक्स खोले कैसे पढ़ें कोई भी व्हाट्सएप मैसेज
HIGHLIGHTS

क्या आप व्हाट्सएप वेब (WhatsApp Web) पर चैट बॉक्स खोले बिना मैसेज पढ़ना चाहते हैं?

व्हाट्सएप मैसेजेस को पढ़ने के कुछ और तरीके हैं, जो शायद हम में से कई लोगों के लिए अज्ञात हैं

जब व्हाट्सएप वेब पर कोई नया संदेश आता है, तो आपको कर्सर को चैट के ऊपर रखना होगा

आमतौर पर हम स्मार्टफोन (Smartphone) के नोटिफिकेशन (Notification) के जरिए चैट बॉक्स (WhatsApp Chat Box) को खोले बिना नया व्हाट्सएप मैसेज (WhatsApp message) पढ़ सकते हैं। हालाँकि, चैट बॉक्स को खोले बिना व्हाट्सएप संदेशों (WhatsApp messages) को पढ़ने के अन्य तरीके हैं, जो हम में से कई लोगों के लिए अज्ञात हो सकते हैं। भले ही आप अभी तक इस खास ट्रिक के बारे में नहीं जानते हैं। व्हाट्सएप चैट बॉक्स (WhatsApp Chat box) को खोले बिना अब नया व्हाट्सएप संदेश (WhatsApp msg) पढ़ने का तरीका जानें। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम

WhatsApp चैट बॉक्स खोले बिना नया WhatsApp मैसेज कैसे पढ़ें

इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन को देर तक दबाए रखें या लॉन्ग प्रेस करें।
  • यह स्क्रीन पर मेनू लाएगा।
  • वहां विजेट्स ऑप्शन पर टैप करें।
  • इस विकल्प पर टैप करने के परिणामस्वरूप आपको कई शॉर्टकट विकल्प दिखाई देंगे।
  • इन विकल्पों में से व्हाट्सएप (WhatsApp) के शॉर्टकट (WhatsApp Shortcut) विकल्प खोजें।

इसे भी पढ़ें: Jio ने बिगाड़ा Airtel का खेल, 79 रुपये वाले प्लान को पटखनी देने बाजार में आया धाकड़ प्लान, कम पैसे में मिल रहा बहुत कुछ

अब से आप व्हाट्सएप चैटबॉक्स (WhatsApp Chat Box) को खोले बिना सभी संदेशों (WhatsApp Messages) को पढ़ सकते हैं। हालांकि, एक बात का ध्यान रखें कि अगर आप इनमें से किसी भी मैसेज पर टैप करते हैं तो व्हाट्सएप पर मैसेज ओपन हो जाएगा और भेजने वाले को समझ में आ जाएगा कि आपने मैसेज पढ़ लिया है। इसे भी पढ़ें: Jio ने बिगाड़ा Airtel का खेल, 79 रुपये वाले प्लान को पटखनी देने बाजार में आया धाकड़ प्लान, कम पैसे में मिल रहा बहुत कुछ

जो लोग व्हाट्सएप वेब पर चैट बॉक्स नहीं खोलते और मैसेज पढ़ना चाहते हैं, वे क्या करेंगे-

हम में से कई लोग ऐसे हैं जो व्हाट्सएप वेब (WhatsApp Web) पर चैट बॉक्स खोले बिना मैसेज पढ़ना चाहते हैं। उस स्थिति में आपको व्हाट्सएप वेब पर कोई नया मैसेज आने पर कर्सर को चैट पर रखना होगा। फिर आपको या यूजर्स को स्क्रीन पर फ्लोटिंग मैसेज दिखाई देगा। हालाँकि, इस मामले में आप केवल नए संदेश पढ़ सकते हैं, पुराने नहीं। इसे भी पढ़ें: कैसे Aadhaar Card में बदलें मोबाइल नंबर और ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड

इस तरह आप व्हाट्सएप के चैट बॉक्स को खोले बिना नए मैसेज पढ़ सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo