WhatsApp में आया एक नया अनोखा फीचर, अब आएगा चैटिंग का मज़ा, देखें कैसे करता है काम

WhatsApp में आया एक नया अनोखा फीचर, अब आएगा चैटिंग का मज़ा, देखें कैसे करता है काम
HIGHLIGHTS

WhatsApp ने घोषना की है कि अब आप चैट मैसेज में 3 मैसेज को पिन कर सकते हैं।

यहाँ आपको बता देते है कि आप किसी भी फोटो, वीडियो या वॉयस नोट के अलावा पॉल्स को भी पिन कर सकते हैं।

रीसेंट पिन किए गए मैसेज को बैनर में पहले मैसेज के तौर पर देखा जा सकता है।

मैसेज के इस बड़े ही तेजी से बढ़ते युग में, जहां आपकी वार्तालाप एक डिजिटल रिवर की तरह बहती है। ऐसे में एक मैसेज को तलाश करना भूसे में सूई ढूँढने जैसा है। हालांकि अभी तक की बात करें तो आपको बता देते है कि WhatsApp जैसे जाने माने मैसेजिंग ऐप्स की ओर से आपको यह सुविधा दी जाती है, कि आप एक मैसेज को किसी भी चैट में पिन कर सकते हैं।

हालांकि, अब एक नए अपडेट में WhatsApp की ओर से यह घोषणा की गई है कि आप चैट में लगभग 3 मैसेज को पिन कर सकते हैं।

कंपनी ने अपने आधिकारिक WhatsApp Channel के माध्यम से यह घोषणा की है कि आप अब किसी भी चैट में लगभग 3 मैसेज को पिन कर सकते हैं।

WhatsApp now lets you pin up to 3 messages in chats: Here's how

इस फीचर की मदद से आप अपने किसी भी फोटो, वीडियो या वॉयस नोट के अलावा पॉल्स को भी पिन कर सकते हैं।

यह पिन किया गया मैसेज बैनर में आपको 24 घंटे, 7 दिन या 30 दिनों के लिए नजर आने वाला है, जिस भी ऑप्शन का आप चुनाव करते हैं, उतने ही समय के लिए मैसेज आपको टॉप पर नजर आने वाला है। आप चैट में इस पिन मैसेज पर क्लिक करके उस मैसेज पर बड़ी आसानी से पहुँच सकते हैं।

आपको यह भी बता देते है कि अगर आपने एक से ज्यादा मैसेज को पिन किया है तो आपको बैनर में यह भी जानकारी मिलने वाली है कि कितने मैसेज पिन हैं। रीसेंट पिन गए मैसेज को बैनर में पहले स्थान पर देखा जा सकता है। आप इस बैनर पर क्लिक अगले पिन मैसेज को देख सकते हैं।

अब आइए आपको बताते हैं कि आखिर कैसे आप किसी भी चैट में 3 अलग अलग मैसेज को कैसे पिन कर सकते है, इसके लिए क्या प्रोसेस है। यहाँ आप इसकी सम्पूर्ण जानकारी ले सकते हैं। आइए जानते है कि आखिर आप ऐसा कैसे कर सकते हैं।

WhatsApp now lets you pin up to 3 messages in chats: Here's how

WhatsApp पर Android Phones में कैसे पिन करें कोई मैसेज

  • सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन में WhatsApp को ओपन करें।
  • अब जिस भी मैसेज को आप पिन करना चाहते हैं तो उसपर टैप और होल्ड करके रखें।
  • 3 वर्टिकल डॉटस पर क्लिक करें, यह आप टॉप राइट कॉर्नर पर देख सकते हैं।
  • अब आपको पिन ऑप्शन का चुनाव करना है।
  • अब यहाँ आप उस समय का चुनाव कर सकते हैं, जो 24 घंटे, 7 दिन या 30 दिन है।
  • अब पिन पर टैप करें।

WhatsApp में iPhones पर कैसे पिन करें कोई मैसेज

  • इसके लिए भी आपको सबसे पहले अपने iPhone में WhatsApp को ओपन करना है।
  • अब आपको जिस भी मैसेज को पिन करना चाहते हैं उसपर टैप और होल्ड करें।
  • यहाँ आपको मोर ऑप्शन पर टैप करना है।
  • इसके बाद पिन ऑप्शन का चुनाव करें।
  • यहाँ आप समय का चुनाव करके बड़ी आसानी से किसी भी मैसेज को पिन कर सकते हैं।
  • ऐसा आप तीन अलग अलग मैसेज के लिए कर सकते हैं।
Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo