Instagram, Facebook से वीडियो डाउनलोड करना हो रहा है मुश्किल तो करें ये काम

Instagram, Facebook से वीडियो डाउनलोड करना हो रहा है मुश्किल तो करें ये काम
HIGHLIGHTS

Android यूजर्स इस तरह करें वीडियो डाउनलोड

iPhone यूजर्स ऐसे करें वीडियो डाउनलोड

Instagram और Facebook की वीडियो डाउनलोड करना होगा और भी आसान

सोशल मीडिया का उपयोग पहले के मुकाबले काफी बढ़ गया है। देखा जाए तो व्हाट्सएप से अधिक समय अब लोग Instagram और Facebook पर बिताते हैं। चाहे पोस्ट देखने हों, शॉर्ट वीडियो देखने या बनाने हो, लोग तेजी से इन ऐप्स की ओर अपना रुख करते हैं। हालांकि, कई लोग Instagram और Facebook से वीडियो डाउनलोड कर के फोन गैलरी में लाना चाहते हैं लेकिन इसका तरीका नहीं जानते हैं। इसीलिए आज हम आपको बेहद आसान तरीका बताने जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: देखते रह जाएंगे डिजाइन, Coca-Cola ला रहा है नया स्मार्टफोन

Android यूजर्स इस तरह करें वीडियो डाउनलोड 

  • अपने फोन से जिस फेसबुक या इंस्टाग्राम वीडियो को डाउनलोड करना चाह रहे हैं उसके लिंक को कॉपी कर लें। 
  • इसके बाद फोन के ब्राउजर में Savefrom.net वेबसाइट खोलें। 
  • कॉपी किए गए लिंक को Savefrom.net वेबसाइट पर पेस्ट करें। 
  • लिंक पेस्ट करते ही आपको कुछ विकल्प मिलेंगे, यहां आप देख सकते हैं कि किस वीडियो को डाउनलोड करना है। 
  • यहां आपको Mp4 विकल्प को चुनना है। इसके बाद वीडियो डाउनलोड होकर गैलरी में सेव हो जाएगी। 

instagram reels

यह भी पढ़ें: Apple का नया iOS 16.3 अपडेट लाया है नए फीचर्स, देखें आपके लिए क्या है खास?

iPhone यूजर्स ऐसे करें वीडियो डाउनलोड

  • iPhone में Instagram और Facebook से विडियो डाउनलोड करने के लिए रील या वीडियो के लिंक को कॉपी कर लें। 
  • आईफोन में सफारी में जाकर Savefrom.net वेबसाइट ओपन करें। 
  • वेबसाइट खुलने के बाद दिख रहे पेस्ट योर लिंक हेयर पर टैप करें और लिंक को पेस्ट करें। 
  • लिंक पेस्ट करने के बाद वीडियो को डाउनलोड करने के लिए Mp4 विकल्प चुनना होगा। 
  • Mp4 विकल्प पर टैप कर के नए टैब ओपन हो जाते हैं। ओपन होने के बाद डाउनलोड पेज पर आना होगा। 
  • अब यहां आपको डाउनलोड पॉप अप दिखाई देगा जिस पर टाइप करना होगा। इसके बाद वीडियो ओपन, शेयर पर टच करना होगा। 
  • इस तरह वीडियो आपके आईफोन में सेव हो जाएगी। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo