सोशल मीडिया का उपयोग पहले के मुकाबले काफी बढ़ गया है। देखा जाए तो व्हाट्सएप से अधिक समय अब लोग Instagram और Facebook पर बिताते हैं। चाहे पोस्ट देखने हों, शॉर्ट वीडियो देखने या बनाने हो, लोग तेजी से इन ऐप्स की ओर अपना रुख करते हैं। हालांकि, कई लोग Instagram और Facebook से वीडियो डाउनलोड कर के फोन गैलरी में लाना चाहते हैं लेकिन इसका तरीका नहीं जानते हैं। इसीलिए आज हम आपको बेहद आसान तरीका बताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: देखते रह जाएंगे डिजाइन, Coca-Cola ला रहा है नया स्मार्टफोन
यह भी पढ़ें: Apple का नया iOS 16.3 अपडेट लाया है नए फीचर्स, देखें आपके लिए क्या है खास?
तकनीकी से जुड़ी सभी खबरों, प्रोडक्ट रिव्यू, साइंस-टेक फीचर और टेक अपडेट्स के लिए डिजिट.इन पर जाएँ या हमारे गूगल न्यूज पेज पर क्लिक करें।