HIGHLIGHTS
Vodafone Idea Rs 181 बनाम Jio Rs 181 डेटा पैक
30 दिनों के लिए मिल रहा है 30GB डेटा
वोडाफोन आइडिया के प्लान में मिल रहा है प्रतिदिन 1GB डेटा
Vodafone Idea ने 200 रुपये की श्रेणी में एक नया डेटा वाउचर पेश किया है जिसकी कीमत 181 रुपये है। इस प्राइस रेंज में Reliance Jio भी अपने कई रिचार्ज प्लान ऑफर करता है। आज हम जियो के 181 रुपये वाले डेटा वाउचर की तुलना वोडाफोन आइडिया के नए 181 रुपये वाले रिचार्ज प्लान से कर रहे है। देखते हैं कि लगभग समान कीमत में कौन अच्छे बेनेफिट दे रहा है।
Surveyइसे भी देखें: Apple iPhone 11 पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, Flipkart पर मिल रहा है ऑफर
Vi के 181 रुपये वाले प्लान में 30 दिनों तक हर रोज 1GB डेटा मिलता है। प्लान उन यूजर्स के लिए है जिनके एक्टिव प्लान के साथ मिलने वाला डेली डेटा खत्म हो गया है, तो यूजर्स 181 रुपये के इस रिचार्ज से 4G डेटा लाभ उठा सकते हैं। डेली 1GB डेटा खत्म होने के बाद इसे अगले दिन के लिए फिर से रीसेट किया जाएगा।
अब बात करें जियो की तो 181 रुपये के प्लान में जियो 30 दिनों के लिए 30GB डेटा दे रहा है। प्लान में डेटा के अलावा कोई बेनेफिट शामिल नहीं है। हाई स्पीड डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64kbps हो जाएगी।
इसे भी देखें: Vi के लेटेस्ट प्लांस में जुड़ा नया प्रीपेड डेटा वाउचर, रोज़ाना पाएँ 1GB अतिरिक्त डेटा