30 रुपये से भी कम में आते हैं Jio के ये 3 प्लान्स, ज्यादातर लोगों को नहीं है पता, रिचार्ज करने से पहले जरूर चेक कर लें
Reliance Jio अभी देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. Reliance Jio को प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की रेस में सबसे बजट-फ्रेंडली ऑपरेटर माना जाता है. खासकर जब बात 4G डेटा वाउचर्स की हो तो Reliance Jio के पास ऑप्शन की कोई कमी नहीं है. कंपनी के डेटा वाउचर्स महज 11 रुपये से शुरू होते हैं. आज हम आपको Jio के तीन प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 30 रुपये से कम है.
Surveyये प्लान्स उन यूजर्स के लिए संजीवनी बूटी की तरह हैं जिनका डेली डेटा कोटा खत्म हो गया है और उन्हें तुरंत इंटरनेट की जरूरत है. चूंकि ये केवल ‘डेटा वाउचर्स’ हैं, इसलिए इनमें कॉलिंग या एसएमएस की सुविधा नहीं मिलती है. इनका एकमात्र मकसद आपको इंटरनेट से जोड़े रखना है.
Jio का 11 रुपये वाला प्लान
यह Jio का सबसे सस्ता और सबसे अनोखा प्लान है. इसे स्पेशली से उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जिन्हें कम समय में बहुत ज्यादा डेटा की जरूरत होती है. इस प्लान की वैलिडिटी केवल 1 घंटा है. जैसे ही आप रिचार्ज करेंगे, उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी.
कंपनी इसे “अनलिमिटेड डेटा” प्लान कहती है, लेकिन इसमें एक पेंच है. यूजर को हाई-स्पीड में 10GB डेटा मिलता है. तकनीकी रूप से 10GB डेटा मोबाइल यूजर के लिए बहुत बड़ी मात्रा है. लेकिन अगर आप 1 घंटे के अंदर 10GB खत्म कर लेते हैं तो इंटरनेट बंद नहीं होगा, बल्कि स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाएगी.
अगर आपको कोई बड़ी गेम फाइल (जैसे BGMI अपडेट), पूरी फिल्म, या सॉफ्टवेयर अपडेट तुरंत डाउनलोड करना है तो 11 रुपये में 10GB डेटा बाजार में उपलब्ध सबसे सस्ती डील है.
Jio का 19 रुपये वाला प्लान
यह प्लान उन लोगों के लिए है जिनका डेटा अक्सर दिन के बीच में ही खत्म हो जाता है और उन्हें रात तक काम चलाने के लिए थोड़े बैकअप की जरूरत होती है. इस प्लान की वैलिडिटी 1 दिन (24 घंटे) है. इसमें आपको 1GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है.
यह प्लान तब काम आता है जब आपको वॉट्सऐप चेक करना हो, कुछ ईमेल भेजने हों, या सोशल मीडिया पर थोड़ी सर्फिंग करनी हो. 1GB डेटा सामान्य उपयोग के लिए पर्याप्त है. यह एक क्लासिक ‘टॉप-अप’ की तरह काम करता है.
Jio का 29 रुपये वाला प्लान
अगर आप दो दिनों के लिए शहर से बाहर जा रहे हैं या आपको लगता है कि अगले दो दिन आपको ज्यादा इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी, तो 29 रुपये वाला प्लान एक बेहतरीन विकल्प है. यह प्लान 2 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें कुल 2GB डेटा मिलता है.
देखा जाए तो 19 रुपये में 1GB मिल रहा है, जबकि 29 रुपये में आपको 2GB और दो दिन की वैलिडिटी मिल रही है. यानी अगर आप 10 रुपये ज्यादा खर्च करते हैं, तो आपको दोगुना फायदा मिलता है. इसे इमरजेंसी बैकअप के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
सबसे जरूरी शर्त
इन प्लान्स को रिचार्ज करने से पहले एक बात गांठ बांध लें. ये सभी ‘ऐड-ऑन’ (Add-on) पैक्स हैं. इनका इस्तेमाल करने के लिए आपके नंबर पर पहले से एक एक्टिव बेस प्रीपेड प्लान (जैसे 239 या 299 रुपये वाला प्लान) होना अनिवार्य है.
क्यों जरूरी है: अगर आपके नंबर पर कोई वैलिडिटी वाला प्लान नहीं है, तो आप इन डेटा वाउचर्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. ये प्लान्स केवल आपके मौजूदा प्लान के ऊपर ‘बूस्टर’ का काम करते हैं, स्वतंत्र रूप से नहीं.
अभी रिचार्ज करने के लिए यहां पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: ‘असली’ कॉलर नेम से लेकर सिम-बाइंडिंग तक..साल 2026 में दिखने लगेंगे मोबाइल में ये बड़े बदलाव, साफ-सुथरा एक्सपीरियंस
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile