एक रिचार्ज में चलेगा हसबैंड-वाइफ दोनों का सिम, Airtel के इस प्लान से ज्यादातर लोग अनजान, साथ में कई फायदे
क्या आप और आपके पार्टनर (पति/पत्नी या भाई/बहन) अलग-अलग रिचार्ज करवाकर थक गए हैं? प्रीपेड प्लान्स अब इतने महंगे हो गए हैं कि पोस्टपेड और प्रीपेड में ज्यादा फर्क नहीं रह गया है. अगर आप चाहते हैं कि बिल का झंझट कम हो और एक ही प्लान में दो लोगों का काम चल जाए, तो Airtel के पास एक बेहतरीन ऑफर है. इस प्लान में एक बिल आएगा और दो लोग मजे से बात और इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे. खर्चा भी बंट जाएगा और सुविधाएं भी ज्यादा मिलेंगी.
Surveyदो लोगों के लिए बेस्ट है यह प्लान
हम बात कर रहे हैं Airtel Infinity Family 699 Plan की. यह प्लान खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो दो लोग मिलकर एक बिल भरना चाहते हैं. इस प्लान की कीमत 699 रुपये महीना है. चूंकि यह दो लोगों के लिए है, तो अगर हिसाब लगाया जाए तो एक व्यक्ति का खर्चा सिर्फ 350 रुपये महीना आता है. इसमें एक प्राइमरी सिम (मुख्य नंबर) और एक एड-ऑन सिम (दूसरा नंबर) शामिल होता है.
कॉलिंग और डेटा का हिसाब
इस प्लान में दोनों यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. यानी जितनी मर्जी बातें करें, कोई रोक-टोक नहीं. साथ ही रोज के 100 एसएमएस भी मिलते हैं. डेटा की बात करें तो, प्राइमरी यूजर को 75GB डेटा मिलता है और दूसरे यूजर को 30GB डेटा दिया जाता है. अगर आप दोनों का डेटा मिला दें, तो यह काफी अच्छा खासा डेटा पैक बन जाता है.
मनोरंजन की पूरी व्यवस्था (Free OTT)
इस प्लान की सबसे अच्छी बात इसमें मिलने वाले मुफ्त ऐप्स हैं. आपको अलग से Netflix या Hotstar का खर्चा नहीं करना पड़ेगा. इस प्लान में ये सब मिलता है:
Amazon Prime की मेंबरशिप 6 महीने के लिए.
- JioHotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन 1 साल के लिए (जैसा कि रिपोर्ट में बताया गया है).
- Google One (100GB क्लाउड स्टोरेज) 6 महीने के लिए.
- Airtel Xstream Play Premium जिससे कई सारे ओटीटी ऐप्स का एक्सेस मिलता है.
- इसके अलावा फ्री हैलो ट्यून्स और स्पैम से बचाव की सुविधा भी मिलती है.
अनलिमिटेड 5G और अन्य शर्तें
Airtel अपने पोस्टपेड यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी दे रहा है. अगर आपके क्षेत्र में 5G नेटवर्क है, तो आप इसका आनंद ले सकते हैं (हालांकि इसकी भी एक बहुत बड़ी सीमा है जो 300GB तक होती है). बस एक बात का ध्यान रखें कि 699 रुपये के बिल पर GST (टैक्स) अलग से लगेगा. अगर आप तय सीमा से ज्यादा डेटा या सुविधाएं इस्तेमाल करते हैं, तो उसका पैसा बिल में जुड़कर आएगा.
यह भी पढ़ें: RRR के बाद राम चरण की एक और धमाकेदार मूवी, एक्शन-थ्रिलर देख छूट जाएगा पसीना, जाह्नवी कपूर भी करेगी धमाका
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile