Mi 11 Lite VS OnePlus Nord CE 5G: कौन है इस लड़ाई का विजेता, जानें स्पेसिफिकेशन और प्राइस

Mi 11 Lite VS OnePlus Nord CE 5G: कौन है इस लड़ाई का विजेता, जानें स्पेसिफिकेशन और प्राइस
HIGHLIGHTS

Xiaomi Mi 11 Lite भारत में लॉन्च हो गया है। Mi 11 Lite शाओमी के मी 11 लाइनअप में चौथा फोन है। इससे पहले सीरीज़ में Mi 11 Ultra, Mi 11X और Mi 11X Pro फोंस लॉन्च हो चुके हैं

यूँ तो मार्किट में इसी कीमत में कई स्मार्टफोंस मौजूद हैं जो 5G की क्षमता के साथ आते हैं लेकिन आज हम इस मोबाइल फोन की तुलना यानी Xiaomi Mi 11 Lite के स्पेक्स और प्राइस की तुलना OnePlus के इसी कीमत के आसपास आने वाले 5G फोन यानी OnePlus Nord CE 5G से करने वाले हैं

आइये जानते है कि आखिर Mi 11 Lite बनाम वनप्लस नॉर्ड सीई 5G की टक्कर में कौन प्राइस और स्पेक्स के मामले में आगे निकलता है

Xiaomi Mi 11 Lite भारत में लॉन्च हो गया है। Mi 11 Lite शाओमी के मी 11 लाइनअप में चौथा फोन है। इससे पहले सीरीज़ में Mi 11 Ultra, Mi 11X और Mi 11X Pro फोंस लॉन्च हो चुके हैं। Mi 11 Lite एक पतला और लाइट स्मार्टफोन है जिसका डायमेंशन 6.8mm है और इसका वज़न 157 ग्राम है। इसके अलावा इसके स्पेक्स और फीचर्स भी लाजवाब हैं। अपनी कीमत और लाजवाब स्पेक्स के अलावा फीचर्स के दम पर यह फोन इंडिया के मार्किट में बेहद बड़ी पहचान रखने वाले है। यूँ तो मार्किट में इसी कीमत में कई स्मार्टफोंस मौजूद हैं जो 5G की क्षमता के साथ आते हैं लेकिन आज हम इस मोबाइल फोन की तुलना यानी Xiaomi Mi 11 Lite के स्पेक्स और प्राइस की तुलना OnePlus के इसी कीमत के आसपास आने वाले 5G फोन यानी OnePlus Nord CE 5G से करने वाले हैं। आइये जानते है कि आखिर Mi 11 Lite बनाम वनप्लस नॉर्ड सीई 5G की टक्कर में कौन प्राइस और स्पेक्स के मामले में आगे निकलता है। 

Xiaomi Mi 11 Lite VS OnePlus Nord CE 5G: Price

Mi 11 Lite के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 21,999 है। दूसरे वेरिएंट को Rs 23,999 की कीमत में पेश किया गया है जो 8GB रैम व 128GB स्टोरेज के साथ आता है। शाओमी ने Mi 11 Lite खरीदने वालों के लिए Rs 1,500 का अर्ली बर्ड डिस्काउंट भी पेश किया है जिससे फोन की कीमत कम होकर क्रमश: Rs 20,499 और Rs 22,499 है।

OnePlus Nord CE 5G को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल में मात्र Rs 22,999 की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया गया है, इसके अलावा फोन में आपको एक अन्य मॉडल के तौर पर 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल भी मिल रहा है, जो Rs 24,999 में आता है। इतना ही नहीं एक अन्य मॉडल के तौर पर ऐसा भी कह सकते है कि फोन में एक टॉप मॉडल को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत Rs 27,999 है। इसके अलावा फोन में आपको ब्लू वोयड मैट, चारकोल इंक ग्लॉसी और सिल्वर रे कलर ऑप्शन मिल रहे हैं।

Xiaomi Mi 11 Lite VS OnePlus Nord CE 5G: Specifications and Feature

स्पेक्स की बात करें तो Mi 11 Lite 4G में 6.55 इंच की फुल HD+ 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली AMOLED डिस्प्ले मिली है और यह 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन में मिल रही स्क्रीन HDR10 प्लेबैक सपोर्ट करती है और इसे गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। Mi 11 Lite की मोटाई 6.8mm और वज़न 157 ग्राम है। फोन को Vinyl Black, Jazz Blue और Tuscany Coral कलर में पेश किया गया है।  

फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G द्वारा संचालित है और इसे एड्रेनो 618 GPU के साथ पेयर किया गया है। फोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है और स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। फोन एंडरोइड 11 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है।  

Mi 11 Lite 4G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64MP प्राइमरी कैमरा मिल रहा है और इसके साथ ही एक 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 5MP मैक्रो कैमरा का साथ दिया गया है। फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।  फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है। Mi 11 Lite में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर दिया गया है। फोन में 4,250mAh की बैटरी दी गई है और इसे 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। 

Xiaomi Mi 11 Lite VS OnePlus Nord CE 5G: Specifications and Feature

जैसा कि हम जानते है कि इंडिया के मार्किट में कंपनी ने अपने नए नवेले फोन यानी OnePlus Nord CE 5G को लॉन्च कर दिया है। आइये जानते है कि आखिर इस मोबाइल फोन में आपको टॉप 5 फीचर के तौर पर क्या क्या मिल रहा है। OnePlus Nord CE 5G मोबाइल फ़ो में आपको एक 6.43-इंच की FHD+ 1080×2400 पिक्सेल वाली AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, जो 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ ही 90Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है। 

आपको बता देते है कि OnePlus Nord CE 5G को एक डुअल सिम स्लॉट पर लॉन्च किया गया है, जो दोनों ही सिम नैनो हैं। इसके अलावा फोन को OxygenOS 11 पर आधारित एंड्राइड 11 पर लॉन्च किया गया है। इतना ही नहीं इस मोबाइल फोन में आपको ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 750G प्रोसेसर मिल रहा है। इतना ही नहीं फोन में आपको एड्रेनो 619 GPU के अलावा 12GB तक की रैम मिल रही है। हालाँकि इसके अलावा फोन में 256GB तक की स्टोरेज भी मिल रही है। 

अगर हम कैमरा की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है, जिसमें एक 64MP का प्राइमरी सेंसर है, जो f/1.79 अपर्चर वाला लेंस है। इतना ही नहीं इसमें आपको इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन यानी EIS मिल रहा है। OnePlus Nord CE 5G में एक 8MP का सेकेंडरी कैमरा मिल रहा है, जो f/2.25 अल्ट्रा-वाइड सेंसर से लैस है। फोन में आपको एक 2MP का मोनोक्रोम सेंसर भी मिल रहा है, जो f/2.4 अपर्चर वाला लेंस है। इतना ही नहीं अगर हम OnePlus Nord CE 5G में सेल्फी कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि फोन में आपको एक 16MP का Sony IMX471 सेल्फी फ्रंट कैमरा के तौर पर मिल रहा है। यह एक EIS सपोर्ट वाला कैमरा है साथ ही इसमें आपको f/2.45 अपर्चर मिल रहा है। 

OnePlus Nord CE 5G के रियर कैमरा में मिलने वाले फीचर आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि फोन में आपको कई सबसे खास फीचर मिल रहे हैं, इन फीचर में मल्टी-ऑटोफोकस मिल रहा है। इतना ही नहीं OnePlus Nord CE 5G में आपको पहले से ही लोडेड नाईटस्केप, अल्ट्राशॉट HDR, पोर्ट्रेट, पैनोरमा, Pro Mode, और स्मार्ट सीन रिकग्निशन फीचर मिल रहा है। इतना ही नहीं फोन में आपको विडियो रिकॉर्डिंग को 4K रेजोल्यूशन के साथ 30fps पर शूट करने की भी आज़ादी मिलती है। इसके अलावा कैमरा में आपको टाइम-लैप्स सपोर्ट और LED फ़्लैश मोड्यूल भी मिलता है। 

इस मोबाइल फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G, LTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, GPS/A-GPS/NaVIC, NFC, USB Type-C और एक 3.5mm का हेडफोन जैक मिलता है। इसके अलावा फोन में आपको असेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, गायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रोक्सिमिटी सेंसर भी मिलता है। 

फोन में आपको एक यानी OnePlus Nord CE 5G में आपको एक 4500mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, इस मोबाइल फोन में बैटरी के साथ आपको वार्प चार्ज 30T Plus तकनीकी मिल रही है। जो फोन को मात्र Zero से 70 फीसदी तक आधे घंटे में ही चार्ज करने की क्षमता रखता है। हालाँकि कंपनी की ओर से ऐसा ही कहा गया है लेकिन इसके रिव्यु के बाद इसके बारे में सही निर्णय लिया जा सकता है। फोन में आपको एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo