Vivo Y400 भारत में 6000mAh बैटरी और वॉटरप्रूफ क्षमता के साथ लॉन्च, देखें Vivo Y300 से कितना अलग है नया फोन

Vivo Y400 भारत में 6000mAh बैटरी और वॉटरप्रूफ क्षमता के साथ लॉन्च, देखें Vivo Y300 से कितना अलग है नया फोन

विवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y400 5G लॉन्च कर दिया है, जो दो खूबसूरत रंगों में आता है. फोन को मजबूत और टिकाऊ बनाने के लिए इसे IP68 और IP69 रेटिंग मिली है, जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहता है. इसके अलावा हेवी स्टोरेज और बड़ी बैटरी समेत कई अन्य दमदार फीचर्स इस फोन में मौजूद हैं जो मिड-रेंज वाले ग्राहकों को काफी पसंद आएंगे. लेकिन बाज़ार में पहले से कुछ ऐसे डिवाइसेज भी मौजूद हैं जो इस नए फोन को कांटे की टक्कर दे सकते हैं और वो भी इससे कुछ कम या बराबर कीमत में. इसलिए हम यहां Vivo Y400 की तुलना इसी की पिछली जनरेशन Vivo Y300 से कर रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि स्पेक्स और कीमत के मामले में दोनों में से कौन बेस्ट है और किसे खरीदने में फायदा है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Vivo Y400 vs Vivo Y300: स्पेक्स की तुलना

डिस्प्ले डिटेल्स

सबसे पहले डिस्प्ले की बात करें तो नए फोन में 6.67 इंच की AMOLED स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है. यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ बेहद स्मूद और शार्प व्यूइंग एक्सपीरियंस देती है. वहीं दूसरी ओर, Y300 में 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080 x 2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,800 निट्स की लोकल पीक ब्राइटनेस के साथ आती है.

प्रोसेसर और स्टोरेज

Y400 में Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर मौजूद है, जो 8GB LPDDR4X रैम और 128GB/256GB के दो UFS 3.1 स्टोरेज वेरिएंट्स में आता है. साथ ही, 8GB तक वर्चुअल रैम एक्सपेंशन की सुविधा भी मौजूद है. इसकी तुलना में विवो वाई300 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसके स्टोरेज वेरिएंटस लेटेस्ट मॉडल जैसे ही हैं.

यह भी पढ़ें: 1 रुपये वाला गजब का ऑफर देने के बाद BSNL ने ग्राहकों को दिया झटका, देखें किन यूजर्स के साथ हुआ खेला

बैटरी और सॉफ्टवेयर

बैटरी की बात करें तो विवो वाई400 में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसे 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. जबकि विवो वाई300 में 5,000mAh बैटरी दी गई है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. लेटेस्ट विवो फोन में फनटच OS 15 आधारित एंड्राइड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. इसी बीच, पिछला मॉडल एंड्राइड 14 पर आधारित फनटच OS 14 पर चलता है.

फोटोग्राफी डिपार्टमेंट

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा और 50MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा दिया गया है. इसकी तुलना में Y300 में भी एक 50MP प्राइमरी सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर शामिल हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें भी 32MP का फ्रंट कैमरा है.

कलर ऑप्शन्स और अन्य फीचर्स

नया विवो फोन दो खूबसूरत रंगों: ऑलिव ग्रीन और ग्लैम व्हाइट में उपलब्ध है. वहीं दूसरी ओर वाई300 तीन शानदार कलर ऑप्शन: एमराल्ड ग्रीन, फैंटम पर्पल और टाइटेनियम सिल्वर में आता है. सिक्योरिटी के लिए दोनों हैंडसेट्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं.

कनेक्टिविटी के लिए Vivo Y400 में 2.4GHz और 5GHz Wi-Fi, Bluetooth, USB Type-C पोर्ट, GPS, और OTG सपोर्ट दिया गया है. Vivo Y300 में भी 5G और 4G, Wi-Fi, Bluetooth 5.0, OTG, GPS जैसे फीचर्स शामिल हैं. हालांकि, जहां लेटेस्ट फोन को IP68 और IP69 रेटिंग मिली है, वहीं Y300 को केवल IP64 रेटिंग दी गई है.

Vivo Y400 vs Vivo Y300: कीमत की तुलना

Vivo Y400 स्मार्टफोन भारत में 8GB+ 128GB ऑप्शन के लिए 21,999 रुपए में लॉन्च हुआ है, जबकि 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपए रखी गई है. यह फोन 7 अगस्त से विवो इंडिया ई-स्टोर, फ्लिप्कार्ट, अमेज़न और कुछ ऑफ़लाइन रिटेल स्टोर्स पर सेल में जाएगा. इसे प्री-बुक करने वाले ग्राहक 10% तक कैशबैक पा सकते हैं.

जहां तक बात है Vivo Y300 की, तो यह फोन भी इन्हीं दो कन्फिगरेशन्स और इन्हीं कीमतों पर लॉन्च हुआ था.

यह भी पढ़ें: Jio के करोड़ों यूज़र्स की मौज! सस्ते प्लान में भर-भर कर मिल रही कॉलिंग-SMS और डेटा भी, कीमत देख रह जाएंगे भौचक्के

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo