Vivo X200T vs Motorola Signature vs OnePlus 15R: स्पेक्स और कीमत की तुलना, जानें किसमें कितना दम!
Vivo ने भारत में अपनी फ्लैगशिप सीरीज़ में एक नया चैप्टर शुरू करते हुए Vivo X200T को लॉन्च कर दिया है। 59,999 रुपये की कीमत के साथ यह फोन सीधे प्रीमियम सेगमेंट में उतरता है, जहां हाल ही में लॉन्च हुआ Motorola Signature और थोड़ा सस्ता OnePlus 15R पहले से मौजूद हैं। तीनों ही स्मार्टफोन फ्लैगशिप-लेवल परफॉर्मेंस, दमदार कैमरा और लंबे समय तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट का वादा करते हैं, लेकिन इनकी अप्रोच एक-दूसरे से अलग है। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि असल इस्तेमाल के लिहाज से कौन सा फोन ज्यादा समझदारी भरा विकल्प है।
SurveyVivo X200T vs Motorola Signature vs OnePlus 15R:
डिस्प्ले और डिज़ाइन
डिस्प्ले और बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो Vivo X200T में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेजोल्यूशन 1.5K है और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 5,000 निट्स तक जाती है और फोन को IP68 और IP69 रेटिंग्स मिली हुई हैं। OnePlus 15R में 6.83 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 165Hz रिफ्रेश रेट और Full HD+ रेजोल्यूशन मिलता है। यह फोन IP66, IP68, IP69 और IP69K जैसी कई डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग्स के साथ आता है।
Motorola Signature में 6.8 इंच की LTPO Extreme AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 6,200 निट्स तक बताई गई है। इसके अलावा फोन में IP68 और IP69 के साथ MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन भी मिलता है, जो इसकी मजबूती को दर्शाता है।
परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर
परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर की बात करें तो Vivo X200T में MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट दिया गया है, जो 3nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इसके साथ 12GB LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 4.1 स्टोरेज का विकल्प मिलता है। यह फोन एंड्राइड 16 पर आधारित Origin OS 6 पर चलता है और कंपनी इसमें पांच साल के OS अपडेट और सात साल के सिक्योरिटी अपडेट देने का दावा कर रही है, जो इस सेगमेंट में काफी लंबा सपोर्ट माना जा सकता है।
Motorola Signature में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर दिया गया है, जो कि 3nm प्रोसेस पर बना है। यह फोन 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज को सपोर्ट करता है। सॉफ्टवेयर के लिए इसमें एंड्राइड 16 के साथ मोटोरोला का Hello UI मिलता है, जो लगभग स्टॉक एंड्रॉयड जैसा अनुभव देता है।
OnePlus 15R भी Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट के साथ आता है और इसमें 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज का विकल्प मिलता है। यह OxygenOS 16 पर चलता है, जो एंड्राइड 16 पर आधारित है। OnePlus इस फोन के लिए चार बड़े एंड्राइड अपडेट और छह साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा कर रहा है।
कैमरा डिपार्टमेंट
कैमरा सेगमेंट में Vivo X200T ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है। फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। OnePlus 15R में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है, जो 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।
Motorola Signature में भी तीन रियर कैमरे मिलते हैं, जिनमें OIS के साथ 50MP का Sony LYT-828 सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम और 100x हाइब्रिड जूम सपोर्ट वाला 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल है। इसके फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया गया है और यह फोन 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।
बैटरी में बड़ा अंतर
बैटरी सेक्शन में तीनों फोन एक-दूसरे से काफी अलग हैं। Vivo X200T में 6200mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Motorola Signature में 5200mAh की बैटरी मिलती है, लेकिन इसके साथ 90W वायर्ड, 50W वायरलेस और रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। वहीं OnePlus 15R में सबसे बड़ी 7400mAh बैटरी दी गई है, हालांकि इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं है और वायर्ड चार्जिंग 80W है।
भारत में कीमत
भारत में कीमत की बात करें तो Vivo X200T का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 59,999 रुपये से शुरू होता है। Motorola Signature भी इसी कॉन्फिगरेशन में 59,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। वहीं OnePlus 15R इन दोनों के मुकाबले सस्ता है और इसका शुरुआती वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 47,999 रुपये में आता है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile