नया फोन लेने का है प्लान? Vivo-Realme के नए धुरंधरों में से आपके लिए कौन सा रहेगा बेस्ट, 6 पॉइंट्स में जानें

नया फोन लेने का है प्लान? Vivo-Realme के नए धुरंधरों में से आपके लिए कौन सा रहेगा बेस्ट, 6 पॉइंट्स में जानें

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में हाल ही में Vivo V60 5G ने एंट्री ली है, जो कैमरा-फोकस्ड फीचर्स और आकर्षक डिजाइन के साथ आता है. यह नया V सीरीज मॉडल खासतौर पर फोटोग्राफी, स्टाइलिश डिज़ाइन और लंबे बैटरी बैकअप पर फोकस करता है, जो इसे कैजुअल यूज़र्स के लिए परफेक्ट बनाता है. इस साल विवो ने इसमें Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट भी शामिल किया है, जिससे इसके परफॉर्मेंस को बूस्ट मिलता है. लेकिन क्या यह अपने कैमरा-सेंट्रिक फीचर्स वाले कॉम्पिटिटर्स के बीच वाकई हाइप के लायक है? इसका जवाब जानने के लिए हमने इसे नए Realme 15 Pro 5G से कम्पेयर किया है, जो अपने एडवांस कैमरा फीचर्स के लिए जाना जाता है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Vivo V60 vs Realme 15 Pro: डिज़ाइन और डिस्प्ले

विवो वी60 आकर्षक डिज़ाइन के साथ आता है. इसका मूनलिट ब्लू वेरिएंट टेक्सचर्ड रियर पैनल के साथ आता है, जबकि बाकी कलर ऑप्शन्स ग्लॉसी और प्रीमियम फिनिश देते हैं. यह स्मार्टफोन केवल 7.5mm पतला है, जबकि इसमें बड़ी बैटरी दी गई है. साथ ही इसमें IP68 और IP69 रेटिंग भी है, जो इसे वाटर-प्रोटेक्शन के मामले में टिकाऊ बनाती है.

वहीं, रियलमी 15 प्रो में ग्लॉसी बैक और रेक्टैंगुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ नया डिज़ाइन मिलता है. इसकी मोटाई 7.7mm है और इसमें भी विवो जैसा ही वाटर प्रोटेक्शन दिया गया है.

डिस्प्ले की बात करें तो विवो वी60 में 6.77-इंच क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है. जबकि रियलमी 15 प्रो में 6.8-इंच OLED डिस्प्ले है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 6500 निट्स पीक ब्राइटनेस दी गई है.

यह भी पढ़ें: सेल के लिए आया Vivo V60 5G मोबाइल फोन; खरीदने से पहले चेक कर लें ये टॉप 5 फीचर!

Vivo V60 vs Realme 15 Pro: कैमरा

फोटोग्राफी के लिए विवो के फोन में ZEISS इंटीग्रेटेड ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP मेन कैमरा, 50MP ZEISS टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल जूम) और 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल हैं. वहीं, रियलमी 15 प्रो में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP मेन कैमरा और 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है. दोनों स्मार्टफोन में 50MP फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है.

कैमरा फीचर्स की बात करें तो विवो में एआई फोर सीज़न्स, एआई हाइपर ज़ूम, एआई ऑरा लाइट पोर्ट्रेट 2.0, एआई इरेज़ 3.0, एआई मैजिक मूव जैसे एडवांस AI टूल्स शामिल हैं. दूसरी तरफ, रियलमी 15 प्रो को “AI Party Phone” के नाम से प्रमोट किया गया है और इसमें एआई पार्टी मोड, एआई एडिट जिनी, एआई स्नैप मोड, एआई लैंडस्केप जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Vivo V60 vs Realme 15 Pro: परफॉर्मेंस और बैटरी

दोनों स्मार्टफोन Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर से लैस हैं. विवो वी60 में 16GB तक RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का विकल्प है, जबकि रियलमी 15 प्रो में 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज मिलता है. बैटरी की बात करें तो विवो वी60 में 6500mAh बैटरी दी गई है, जो 90W फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है. वहीं, रियलमी 15 प्रो में 7000mAh बैटरी मिलती है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Vivo V60 vs Realme 15 Pro: कीमत

आखिर में बात करें प्राइसिंग की तो विवो वी60 भारत में 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 36,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर आता है. वहीं दूसरी ओर, रियलमी 15 प्रो इंडिया में 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 31,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ था.

यह भी पढ़ें: असली कहानी पर बनी 10 एपिसोड्स वाली दमदार सीरीज, थ्रिलर देख हिल जाएगा माथा, IMDb रेटिंग 9.3

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo