Vivo V60 बनाम Motorola Edge 60 Pro: डिस्प्ले का डिटेल्ड कम्पैरिज़न

Vivo V60 बनाम Motorola Edge 60 Pro: डिस्प्ले का डिटेल्ड कम्पैरिज़न

एक नया स्मार्टफोन खरीदते समय यूज़र्स उसके कई फीचर्स पर ध्यान देते हैं ताकि वो एक विशेष कीमत के लिए सबसे परफेक्ट ऑप्शन को चुन सकें. उन्हीं में सबसे अहम फीचर्स में से एक डिस्प्ले भी होती है जिस पर सबसे पहले ध्यान जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि चाहे सोशल मीडिया स्क्रॉल करना हो, फिल्में देखनी हों या गेमिंग का मज़ा लेना हो, बेहतरीन डिस्प्ले ही हर एक्सपीरियंस को खास बनाता है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसी बीच, हाल ही में लॉन्च हुआ नया Vivo V60 स्मार्टफोन्स इस समय काफी चर्चा में. फीचर्स के मामले में इस डिवाइस को अप्रैल में आया Motorola Edge 60 Pro अच्छी टक्कर देता है, लेकिन क्या डिस्प्ले के मामले में भी यह कहना सही होगा? वैसे तो दोनों कंपनियां अपनी डिस्प्ले को लेकर दमदार दावे करती हैं, लेकिन सवाल यह है कि आखिर किसकी डिस्प्ले वाकई ज्यादा ब्राइट, कलरफुल और स्मूद विजुअल्स देती है?

यही जानने के लिए आज हम यह डिस्प्ले कम्पेरिज़न लेकर आए हैं. इस तुलना में हम जानेंगे कि Vivo V60 का पैनल कितना बेहतर है और Motorola Edge 60 Pro अपने रिफ्रेश रेट, ब्राइटनेस और कलर एक्यूरेसी आदि के मामले में कहां खड़ा होता है. तो आइए बिना देर किए नज़र डालते हैं इन दोनों स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले की डिटेल्ड तुलना पर और तय करते हैं कि आपके लिए कौन-सा बेहतर ऑप्शन हो सकता है.

Vivo V60 vs Motorola Edge 60 Pro: डिस्प्ले की तुलना

साइज़ और बेसिक फीचर्स:

विवो वी60: सबसे पहले शुरुआत करें डिस्प्ले साइज़ से तो विवो वी60 स्मार्टफोन 6.77 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसे Samsung ने बनाया है. इसका रेजोल्यूशन 2392 × 1080 पिक्सल, एडेप्टिव रिफ्रेश रेट 60Hz और 120Hz और लोकल पीक ब्राइटनेस 5000 निट्स है.

मोटोरोला एज 60 प्रो: वहीं दूसरी ओर, बात करें मोटोरोला की तो उसने अपने फोन में 6.7 इंच की सुपर HD (1220p) क्वाड कर्व्ड pOLED डिस्प्ले दी है, जो सुपर HD+ (2712 x 1220 | 1.5K) रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है.

डिस्प्ले फीचर्स:

विवो वी60: इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट, 10 बिट-कलर (एक बिलियन से भी ज्यादा कलर शेड), 2160Hz PWM डिमिंग सपोर्ट के साथ आती है. अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑलवेज़ ऑन डिस्प्ले, ऐप्स के लिए विजुअल एन्हांसमेंट, SGS लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन भी शामिल है. इसका टच सैम्पलिंग रेट 480Hz है. यह एक कैप्टिवेटिव मल्टी-टच डिस्प्ले है, जो P3 वाइड कलर गैमट को सपोर्ट करती है. इस फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 88.1% है.

मोटोरोला एज 60 प्रो: इसके बाद आ जाते हैं एज 60 प्रो पर, तो यह फोन भी HDR10+ के साथ 10-बिट कलर, 720Hz PWM डिमिंग या DC डिमिंग, SGS लो ब्लू लाइट और SGS लो मोशन ब्लर के साथ आता है. इस हैंडसेट का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 96.47% है और इसमें 100% DCI-P3 कलर स्पेस और वाटर टच टेक्नोलॉजी भी दी गई है. इतना ही नहीं, इसमें गेमिंग मोड में 300Hz टच सैम्पलिंग रेट भी है. मोटोरोला फोन की एक और खासियत इसके पैंटोंन वैलिडेटेड कलर और पैंटोंन स्किनटोन है.

डिस्प्ले प्रोटेक्शन:

विवो वी60: सुरक्षा के लिए विवो ने अपने विवो वी60 की डिस्प्ले में Schott Xensation Core कवर ग्लास लगाया है. यह एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग से भी लैस है. इस फोन में इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.

मोटोरोला एज 60 प्रो: इसकी तुलना में, मोटो डिवाइस की स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला 7i से लैस है और साथ ही इसमें भी एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग और एक्वा टच फीचर भी मिलता है. इसके अलावा, यह डिवाइस भी अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर ही ऑफर करता है.

Vivo V60 vs Motorola Edge 60 Pro: कीमत में अंतर

विवो वी60 स्मार्टफोन भारत में 12 अगस्त को 36,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था, जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. इसका एक 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट भी है, जो क्रमश: 38,999 रुपए और 40,999 रुपए में आते हैं.

दूसरी ओर, मोटोरोला फोन के भी तीन मेमोरी वेरिएंट्स हैं, जिनमें 8/256 GB, 12/256 GB और 16/512 GB शामिल हैं. इनकी कीमतें क्रमश: 29,999 रुपए, 32,999 रुपए और 37,999 रुपए हैं. यह फोन 30 अप्रैल, 2025 को भारत में आया था.

निष्कर्ष

Vivo V60 और Moto Edge60 Pro की तुलना करके हमें यह समझ आया कि अगर आप बेहतर कलर एक्यूरेसी और ब्राइटनेस चाहते हैं तो विवो वी60 एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है क्योंकि उसकी AMOLED डिस्प्ले ही आपको यह बेहतरीन अनुभव दे सकती है. हालांकि, फ्लेक्सिबिलिटी और ड्यूरेबिलिटी के मामले में मोटोरोला फोन की pOLED डिस्प्ले आपका ज्यादा साथ निभाएगी.

इसके अलावा, देखा जाए तो आजकल कर्व्ड डिस्प्ले की मांग ज्यादा है इसलिए कम दाम में मोटोरोला एक जबरदस्त विकल्प हो सकता है. अगर आप भी कर्व्ड डिस्प्ले लवर हैं तो इससे अच्छी बात क्या ही होगी. इन दोनों के फीचर्स कहीं तो लगभग-लगभग बराबरी कर रहे हैं, और कहीं एक-दूसरे से आगे निकल रहे हैं. ऐसे में शुरुआती कीमत में 7000 रुपए का अंतर काफी बड़ा है, तो मोटोरोला एक फायदे का सौदा हो सकता है. हालांकि, फाइनल डिसीजन आपके बजट, जरूरत और पसंद पर निर्भर करता है.

यह भी पढ़ें: अपने फोन में आज ही ट्राई करें ये 5 हिडन फीचर्स, फोन को बना देते हैं पावरहाउस, ज्यादातर लोगों को नहीं होते मालूम

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo