अपने फोन में आज ही ट्राई करें ये 5 हिडन फीचर्स, फोन को बना देते हैं पावरहाउस, ज्यादातर लोगों को नहीं होते मालूम
अक्सर लोग अपने Android स्मार्टफोन को वैसे ही इस्तेमाल करते हैं जैसे वह बॉक्स से निकलने के बाद सेटअप होता है. लेकिन सच यह है कि कई बेहतरीन फीचर्स ऐसे होते हैं जो आमतौर पर नज़रअंदाज़ हो जाते हैं. अगर आप अपने फोन की पूरी क्षमता का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको सामान्य सेटिंग्स से आगे बढ़ना होगा. यहां हम आपको पांच ऐसे फीचर्स के बारे में बता रहे हैं, जिनके बारे में शायद आपको पता भी नहीं होगा लेकिन वो आपके स्मार्टफोन अनुभव को एक नए लेवल पर जरूर ले जाएंगे.
Surveyबिना पासवर्ड बताए शेयर करें Wi-Fi
अगर आप किसी को अपना Wi-Fi पासवर्ड बताए बिना कनेक्शन शेयर करना चाहते हैं, तो एंड्राइड इसका आसान तरीका देता है. इसके लिए QR कोड का इस्तेमाल किया जा सकता है. यूज़र केवल QR कोड स्कैन करके नेटवर्क से तुरंत कनेक्ट हो जाएंगे.
Wi-Fi शेयर करने के लिए जाएं: Settings > Connections > Wi-Fi > Current Network और वहां QR कोड का ऑप्शन चुनें. ध्यान दें कि ये स्टेप्स आपके डिवाइस मॉडल के हिसाब से थोड़े अलग हो सकते हैं.
टेक्स्ट का इंस्टेंट ट्रांसलेशन करें
Google ने Android पर टेक्स्ट ट्रांसलेशन को बेहद आसान बना दिया है. अब आपको अलग से ऐप खोलने की ज़रूरत नहीं है. किसी भी ऐप के अंदर टेक्स्ट को हाइलाइट करें और पॉप-अप मेन्यू से ट्रांसलेशन का ऑप्शन चुनें.
अगर आप नई भाषा चुनते हैं, तो पहली बार आपको लैंग्वेज पैक डाउनलोड करना होगा. इसके बाद यह फीचर किसी भी थर्ड-पार्टी ऐप या वेबसाइट पर आसानी से काम करेगा.
यह भी पढ़ें: Apple Hebbal: भारत में दिल्ली-मुंबई के बाद अब बेंगलुरु में खुलेगा Apple का तीसरा स्टोर, नोट कर लें डेट
Reverse Charging से चार्ज करें दूसरा डिवाइस
क्या आपको पता है कि आपका एंड्राइड फोन दूसरे डिवाइस को चार्ज भी कर सकता है? कई स्मार्टफोन आजकल रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करते हैं. इसका मतलब है कि आप USB-C केबल से किसी दूसरे फोन या गैजेट को अपने फोन से चार्ज कर सकते हैं.
अगर आपका डिवाइस वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है, तो वह छोटे गैजेट्स जैसे ईयरबड्स या स्मार्टवॉच को भी चार्ज कर सकता है. हालांकि, ध्यान रखें कि इससे आपके फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो सकती है.
WhatsApp और Instagram के लिए Dual Apps
क्या आप अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंट्स के लिए दो फोन साथ रखते हैं? तो एंड्राइड फोन में एक App Cloning फीचर होता है, जिससे आप WhatsApp या Instagram जैसे ऐप्स के दो वर्जन एक ही फोन पर इस्तेमाल कर सकते हैं. यह फीचर Google Pixel फोन में मौजूद नहीं है, लेकिन Parallel Dual Space जैसे ऐप्स इसका सॉल्यूशन दे सकते हैं. आप इस फीचर को सिस्टम सेटिंग्स में जाकर एक्टिवेट कर सकते हैं.
Developer Options से खोलें एडवांस फीचर्स
एंड्राइड में कई एडवांस फीचर्स डेवलपर ऑप्शंस में छिपे रहते हैं. इन्हें अनलॉक करने के लिए आपको Build Number पर लगातार सात बार टैप करना होता है. इसके बाद आप स्क्रीन ऑन टाइम बढ़ाने, बूटलोडर अनलॉक करने और ब्लूटूथ कनेक्शन्स को ट्वीक करने जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, ध्यान रखें कि बूटलोडर अनलॉक करने से कुछ ऐप्स, खासकर बैंकिंग ऐप्स, पर असर पड़ सकता है.
इन छिपे हुए फीचर्स का इस्तेमाल करके आप अपने Android स्मार्टफोन का अनुभव बिल्कुल नए लेवल पर ले जा सकते हैं. अगर आप इन्हें एक्सप्लोर करेंगे तो आपका फोन सचमुच एक पावरफुल डिवाइस बन जाएगा.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile