वीवो वी50 बनाम ओपो रेनो 13 5जी: कौन सा फोन आपके लिए 2025 में रहेगा बेस्ट, चेक करें प्राइस, स्पेक्स और फीचर आदि का कंपैरिजन

HIGHLIGHTS

वीवो वी50 स्मार्टफोन को बीते कल इंडिया के बाजार में एक दमदार शादियों वाले कैमरा फीचर के साथ लॉन्च कर दिया गया है।

इस फोन को सीधी टक्कर देने के लिए बाजार में पहले से ही Oppo Reno 13 5G स्मार्टफोन मौजूद है।

आइए दोनों फोन्स की तुलना देखते हैं, आप इस कंपैरिजन देखकर समझ जाएंगे कि आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है!

वीवो वी50 बनाम ओपो रेनो 13 5जी: कौन सा फोन आपके लिए 2025 में रहेगा बेस्ट, चेक करें प्राइस, स्पेक्स और फीचर आदि का कंपैरिजन

Vivo V50 को इंडिया के बाजार में बीते कल एक दमदार फोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है, इस फो को अपर मिड-रेंज स्मार्टफोन के तौर पर कंपनी लेकर आई है। इसके अलावा Vivo V50 को Vivo V40 की ही पीढ़ी के नए फोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। यह V Series का पहला ऐसा फोन है जिसके कैमरा में आपको शादियों वाले कई फोटोग्राफी फीचर मिलते हैं। इसके अलावा इसी कड़ी में यह पहला Quad Curved AMOLED डिस्प्ले के साथ आने वाला फोन है। आज हम Vivo V50 स्मार्टफोन के साथ Oppo Reno 13 5G की तुलना करन एवले हैं। यहाँ आप जान पाएंगे कि 2025 में आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है। यहाँ हम आपको दोनों ही फोन्स के प्राइस, स्पेक्स और फीचर आदि का कंपैरिजन दिखाने वाले हैं। आइए इस तुलना की शुरुआत प्राइस से करते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Vivo V50 VS Oppo Reno 13 5G: क्या है इंडिया प्राइस

Vivo V50 को देखते हैं तो इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को 34,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन का 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल आपको 36,999 रुपये में लिस्ट देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल को आप 40,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन के लिए प्री-बुकिंग इसके लॉन्च के दिन ही शुरू हो गया था, और इसकी सेल 25 फरवरी को होने वाली है। वीवो फोन को आप Flipkart के साथ साथ Amazon India और Vivo India के eStore से भी खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: लॉन्च हुआ शादियों वाला धमाकेदार वीवो फोन, टॉप 5 फीचर देखकर हिल जाएगा आपका दिमाग, खरीदने से पहले चेक जरूर करें

अगर दूसरी ओर, Oppo Reno 13 5G की बात की जाए तो इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को इंडिया के बाजार में 37,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, इसके अलावा Oppo Reno 13 5G के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को कंपनी ने 39,999 रुपये में लॉन्च किया था। इस फोन को आप इस समय भी Flipkart और Oppo की आधिकारिक वेबसाईट से खरीद सकते हैं।

Vivo Phone पर आपको कई ऑफर भी मिल रहे हैं, जिसके बाद आप फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं। हालांकि, इसके अलावा कुछ ऑफर आपको Oppo Reno 13 5G पर भी दिए जा रहे हैं। इन दोनों ही फोन्स को आप डिस्काउंट और ऑफर के बाद कुछ सस्ते में खरीद सकते हैं।

Vivo V50 VS Oppo Reno 13 5G: डिजाइन कैसा है?

Vivo Phone को एक दमदार और रिफ्रेश डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इस फोन को कंपनी ने Starry Night, Rose Red और Titanium Grey आदि कलर ऑप्शन में पेश किया है। इसके अलावा इसमें आपको IP68 और IP69 रेटिंग मिलती है। Oppo Reno 13 5G की बात करें तो इस फोन में आपको एक AirLight Comfort Design मिलता है। इसके अलावा इस फोन में आपको IP66, IP68 और IP69 रेटिंग भी मिलती है। दोनों ही फोन्स डिजाइन और फीचर आदि के मामले में बेहतरीन कहे जा सकते हैं।

Vivo V50 VS Oppo Reno 13 5G: डिस्प्ले कैसी है?

Vivo V50 स्मार्टफोन में आपको एक 6.77-इंच की Quad Curved AMOLED FHD+ डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। डिस्प्ले पर 4500 निट्स की ब्राइटनेस भी आपको दी जा रही है। इस फोन में आपको HDR10+ का सर्टिफिकेशन भी मिलता है। फोन में ऑप्टिकल फिंगरप्रिन्ट सेन्सर और Dismond Shield Glass का प्रोटेक्शन मिलता है। इसके अलावा Oppo Phone में एक 6.59-इंच की Flat AMOLED डिस्प्ले मिलती है, यह भी एक FHD+ पैनल है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। फोन में 1200 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। इसमें भी HDR10+ सर्टिफिकेशन मिलता है। इसके अलावा इस फोन में भी आपको ऑप्टिकल फिंगरप्रिन्ट सेन्सर और गोरिला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन मिलता है।

Vivo V50 VS Oppo Reno 13 5G: परफॉरमेंस के मामले में कैसे हैं?

Vivo Phone में स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, जो 4nm प्रोसेस पर निर्मित है। इसके अलावा इस फोन में आपको LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टॉरिज का सपोर्ट मिलता हा। फोन में एक अल्ट्रा लार्ज VC Smart Cooling System भी दिया गया है। Oppo Reno 13 5G को देखते हैं तो पता चलता है कि इस फोन में आपको MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर मिलता है, यह भी 4nm प्रोसेस पर निर्मित है। इस फोन में आपको LPDDR5X रैम और UFS 3.1 स्टॉरिज का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में भी आपको एक Vapour Chamber Area मिलता है, इसके अलावा इस फोन में आपको AI Multi Cooling System भी मिलता है।

यह भी पढ़ें: बाजार में आया नया Call Merging Scam; देखें कैसे कर सकता है अकाउंट खाली, बचने का रामबाण उपाय भी देख लें

Vivo Phone को कंपनी ने FunTouch OS 15 पर आधारित एंड्रॉयड 15 पर पेश किया गया है। इसके अलावा Oppo Phone को कंपनी ने ColorOS 15 पर आधारित एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च किया था।

Vivo V50 VS Oppo Reno 13 5G: कैमरा के मामले में कैसे हैं?

Vivo V50 स्मार्टफोन में एक 50MP का OmniVision OV50 कैमरा मिलता है, यह कैमरा OIS से लैस है, इसके अलावा फोन में आपको 50MP का Samsung JN1 अल्ट्रावाइड सेन्सर भी मिलता है। इस फोन में आपको एक 50MP का ही सेल्फ़ी कैमरा भी दिया जा रहा है। Oppo Reno 13 5G की बात करें तो इस फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 50MP का Sont LYT 600 सेन्सर मिलता है, जो OIS से लैस है। इसके अलावा फोन में एक 8MP का OV08D अल्ट्रावाइड सेन्सर भी मिलता है। फोन में एक 2MP का मैक्रो लेंस भी दिया जा रहा है। Selfie के लिए फोन में एक 50MP का Samsung JN5 कैमरा मिलता है।

Vivo V50 VS Oppo Reno 13 5G: बैटरी की तुलना

Vivo V50 स्मार्टफोन में एक 6000mAh की बैटरी मिलती है, यह एक BlueVolt बैटरी है जो 90W की FlashCharge क्षमता को सपोर्ट करती है। इसके अलावा Oppo Reno 13 5G स्मार्टफोन में एक 5600mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W की SuperVOOC चार्जिंग क्षमता से लैस है।

कैसा सा फोन रहेगा बेस्ट?

अगर आपको एक बड़ा डिस्प्ले पसंद है और आपको कैमरा में नए नए फीचर आदि को इस्तेमाल करना अच्छी लगता है, खासकर शादियों में तो आप Vivo V50 के साथ जा सकते हैं। इस फोन में आपको एक दमदार डिस्प्ले और बेहतरीन कैमरा मिलता है।

हालांकि, अगर आप एक पतले फोन को खरीदना चाहते हैं तो बेहद हल्का और परफॉरमेंस में बेस्ट हो तो आप Oppo Reno 13 5G के साथ जा सकते हैं। दोनों ही फोन्स में IP69 रेटिंग मिलती है। अब यह आप ही तय कर सकते हैं कि आपकी जरूरत क्या है और आपका बजट क्या है।

यह भी पढ़ें: अचानक हजारों रुपए गिर गया Galaxy S25 Ultra का दाम, धड़ल्ले से हो रही बुकिंग!

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo