बाजार में आया नया Call Merging Scam; देखें कैसे कर सकता है अकाउंट खाली, बचने का रामबाण उपाय भी देख लें
देश के लोगों को अधिकारियों ने एक नई धोखाधड़ी (Scam) के बारे में सतर्क किया है, जिसमें ठग यूज़र्स को कॉल मर्ज करने के लिए फंसा कर उन्हें बताए बिना ही वन-टाइम पासवर्ड्स (OTPs) को प्राप्त कर लेते हैं। एक बार OTP मिल जाने के बाद उन्हें किसी भी अन्य पर्मिशन की जरूरत नहीं होती है, ऐसे में आपका अकाउंट खाली हो जाता है। अगर आप अपने पैसे चुराने से बचना चाहते हैं तो आपको इस नए Scam के बारे में सबकुछ जानना जरूरी है, इसके अलावा यह भी जानना जरूरी है कि आप इसकि चपेट में आने से कैसे बच सकते हैं। आज हम आपको इस बारे में ही सम्पूर्ण जानकारी देकर आपको जागरूक करने में आपकी मदद करने वाले हैं।
UPI ने भी नए स्मैम को लेकर चेतावनी दी
नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा विकसित यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ने अपने X अकाउंट पर यूज़र्स को चेतावनी दी है, यहाँ यूजर्स से कहा गया है क, “धोखाधड़ी करने वाले कॉल मर्जिंग का उपयोग करके आपके OTP को चुरा रहे हैं, जिससे आसानी से आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाने वाला है। इनके धोखे में न फंसे! जागरूक रहें और अपने पैसों को सुरक्षित रखें।”
यहाँ आप इस X Post को देख सकते हैं:
Scammers are using call merging to trick you into revealing OTPs. Don’t fall for it! Stay alert and protect your money. 🚨💳 Share this post to spread awareness!#UPI #CyberSecurity #FraudPrevention #StaySafe #OnlineFraudAwareness #SecurePayments pic.twitter.com/kZ3TmbyVag
— UPI (@UPI_NPCI) February 14, 2025
कैसे काम करता है Call Merging Scam? जानें एक एक डीटेल
इस स्कैम की शुरुआत एक अनजान कॉल से होती है। आपको एक अनजान नंबर से कॉल आता है, इसके बाद, सामने वाला व्यक्ति इस बात का दावा करता, उसे आपका नंबर आपके किसी जानकार से मिला है, इसके बाद यह भी कहता है कि उस जानकार को एक अलग कॉल पर लिया हुआ है, इसके तुरंत बाद ही वह आपसे कॉल मर्ज करने को कहता है। इस स्थिति में जैसे ही आपकी कॉल मर्ज होती है, अनजाने में आप बैंक से OTP वेरीफिकेशन कॉल से जुड़ जाते हैं, उसके बाद आपके फोन पर आने वाले OTP सामने वाले के फोन पर जाना शुरू हो जाते हैं, ऐसा होने से आप जानते है कि आपका बैंक अकाउंट चुटकियों में खाली हो सकता है।
इस तरह के स्कैम से कैसे बचें
UPI ने इस धोखाधड़ी से बचने के लिए सुरक्षा सुझाव दिए हैं, आइए इनपर एक नजर डालते हैं:
- अजनबी नंबर से कॉल मर्ज न करें: जब भी किसी अनजान सोर्स से कॉल मर्ज करने के लिए कहा जाए, तो हमेशा सतर्क रहें।
- कॉलर को वेरीफाई जरूर करें: अगर कोई आपको आपके बैंक या किसी परिचित से कॉल करने का दावा करता है, तो कोई भी डिटेल्स शेयर करने से पहले इस कॉलर को वेरीफाई करनया न भूलें।
- किसी भी संदिग्ध OTPs की रिपोर्ट करें: अगर आपकी जानकारी के बिना आपको कोई OTP मिलता है तो आपको इसकि रिपोर्ट करनया चाहिए।
If you suspect you've been a victim of a cyber financial fraud, don't hesitate to report it to the 1930 helpline. It's your first line of defense against fraud.@Cyberdost #UPI #UPIChalega pic.twitter.com/1eNCVVEjob
— UPI (@UPI_NPCI) February 15, 2025
- रिपोर्ट करने के लिए आप 1930 पर कॉल करके ऐसा कर सकते हैं। ऐसा करने से आपका बैंक जागरूक हो जाता है और समय पर कार्रवाई कर पाता है।
Ashwani Kumar
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile