iPhone 17 के बाद अब Android की बारी, अक्टूबर में लॉन्च होंगे ये 6 धमाकेदार फ्लैगशिप फोन, देख लें पूरी लिस्ट

iPhone 17 के बाद अब Android की बारी, अक्टूबर में लॉन्च होंगे ये 6 धमाकेदार फ्लैगशिप फोन, देख लें पूरी लिस्ट

Upcoming Smartphones: सितंबर का महीना तो Apple iPhone 17 के नाम रहा, लेकिन अब अक्टूबर में एंड्रॉयड की दुनिया पलटवार करने के लिए पूरी तरह तैयार है. Qualcomm के नए फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite Gen 5 और MediaTek के Dimensity 9500 चिपसेट के लॉन्च के बाद, अब OnePlus, Oppo, Vivo और Realme जैसी बड़ी कंपनियां अपने-अपने ‘फ्लैगशिप किलर’ फोन्स लॉन्च करने वाली हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अगले कुछ हफ्तों में हमें 200MP कैमरा, 8000mAh बैटरी और कई अनोखे डिजाइन वाले स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे. आइए, जानते हैं अक्टूबर में लॉन्च होने वाले सबसे धमाकेदार स्मार्टफोन्स के बारे में.

OnePlus 15

सबसे पहले बात करते हैं OnePlus 15 की, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है. यह फोन अगले महीने चीन में डेब्यू करेगा और अगले साल की शुरुआत तक भारत में भी आ सकता है. इस बार OnePlus डिजाइन में एक बड़ा बदलाव कर रहा है और गोल कैमरा मॉड्यूल की जगह एक नया स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल दे रहा है. यह दुनिया का पहला फोन होगा जिसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट लगा होगा. लीक की मानें तो इसमें 7,000mAh की बड़ी बैटरी और 100W की फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी.

Oppo Find X9 सीरीज

Oppo अपनी Find X9 सीरीज 16 अक्टूबर को चीन में लॉन्च कर रहा है. ब्रांड इस बार MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट पर दांव लगा रहा है, जो स्नैपड्रैगन को कड़ी टक्कर देगा. डिजाइन के टीजर OnePlus के फ्लैगशिप जैसे लगते हैं. इसकी सबसे बड़ी खासियत Hasselblad की ब्रांडिंग वाला क्वाड-रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जो अब Oppo डिवाइसेज के लिए एक्सक्लूसिव है. अच्छी खबर यह है कि इस सीरीज के भारत में भी लॉन्च होने की पूरी संभावना है.

Vivo X300 सीरीज

Vivo भी पीछे नहीं है और अपनी X300 सीरीज 13 अक्टूबर को चीन में लॉन्च कर रहा है. कैमरा के दीवानों के लिए यह सीरीज खास हो सकती है, क्योंकि इसके दोनों मॉडल्स में 200MP का मेन सेंसर होगा. X300 Pro वर्जन में तो 200MP का टेलीफोटो लेंस भी होने की उम्मीद है. Vivo इस बार फ्लैट डिजाइन अपना सकता है और इसमें भी MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट देखने को मिलेगा.

iQOO 15

iQOO भी उन पहले ब्रांड्स में से एक है जिसने अगले कुछ महीनों में अपने iQOO 15 फ्लैगशिप मॉडल को लॉन्च करने की अपनी योजनाओं की पुष्टि की है. ब्रांड ने अपने प्रोडक्ट्स के साथ नए हार्डवेयर को काफी जल्दी लाने की आदत बना ली है.

Realme GT 8 Pro

Realme GT 8 Pro भी अक्टूबर में लॉन्च होने की पुष्टि हो चुकी है. यह एक और फ्लैगशिप फोन हो सकता है जिसमें 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलेगा. यह Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट पर चलेगा और कुछ रिपोर्ट्स का तो यह भी कहना है कि Realme इसके प्रो वर्जन में 8,000mAh की विशाल बैटरी दे सकता है!

Samsung का ट्राई-फोल्ड फोन

और आखिर में, क्या सैमसंग आखिरकार अपना पहला ट्राई-फोल्ड डिवाइस पेश करेगा? कई देरी के बाद, Galaxy G Fold मॉडल के अक्टूबर में घोषित होने की संभावना है. इसकी लीक हुई कीमत लगभग 3,000 डॉलर (करीब 2.56 लाख रुपये) है, जो इसे एक सुपर प्रीमियम डिवाइस बनाती है.

यह भी पढ़ें: BSNL 4G देशभर में लॉन्च, गांव-गांव पहुंचेगी कनेक्टिविटी, देश का पहला स्वदेशी नेटवर्क, जियो-एयरटेल के बढ़ते दाम से मिलेगी राहत!

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo