HIGHLIGHTSभारत में लॉन्च हुए नए स्मार्टफोंस
COVID-19 के दौरान भी ये स्मार्टफोंस मचा चुके हैं बाज़ार में धूम
ये हैं 2020 में लॉन्च हुए बेस्ट मोबाइल फोंस
2020 की शुरुआत से ही दुनियाभर में कोरोना की महामारी ने उथल पुथल मचाई हुई है। स्मार्टफोन बाज़ार में भी हमने कुछ हलचल देखी है जिसके बाद स्मार्टफोंस की कीमतें बढ़ गई हैं। COVID-19 के बावजूद भी स्मार्टफोन निर्माताओं ने बहुत से मोबाइल फोंस को लॉन्च किया है। आज हम 2020 में लॉन्च हुए उन स्मार्टफोंस की बात कर रहे हैं जिन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। चलिए जानते हैं 2020 में लॉन्च हुए स्मार्टफोंस के बारे में...
iPhone 12 Mini में आपको एक 5.4-इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिल रही है, इसमें एक OLED पैनल को इस्तेमाल किया गया है, जो FHD+ पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसके अलवा इसमें आपको एक नौच कटआउट भी मिल रहा है। फोन में आपको IP68 रेटिंग मिल रही है, जो फोन को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बना देती है। इसका मतलब है कि इन फोंस को 6 मीटर की गहराई में 30 मिनट के लिए रखा जा सकता है। iPhone 12 सीरीज में आपको एप्पल A14 Bionic चिपसेट मिल रहा है, जो 5G को सपोर्ट करता है।
Apple के iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max में पीछे की तरफ नया Lidar सेंसर दिया गया है – यह पहली बार मार्च में iPad Pro पर पेश की गई नई तकनीक है। नए डिज़ाइन किए गए iPhone 12 मॉडल में शानदार, टू-एज-एज सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ आते हैं जो एक शानदार, अधिक immersive देखने का अनुभव आपको प्रदान करने में सक्षम है, और एक नया सिरेमिक शील्ड फ्रंट कवर भी आपको इनमें मिलता है, जो iPhone पर स्थायित्व में सबसे बड़ा उछाल प्रदान करता है।
Apple iPhone SE 2020 में 4.7 इंच की HD IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1334 x 750 पिक्सल है और यह HDR 10 सपोर्ट करता है। iPhone SE क्विक एक्शन्स के लिए हेप्टिक टच का उपयोग करता है और डिस्प्ले पर नीचे की ओर टच ID फिंगरप्रिंट सेन्सर दिया गया है। स्मार्टफोन में फेस ID शामिल नहीं है। डिवाइस हेक्सा-कोर A13 बीओनिक 64-बिट प्रॉसेसर द्वारा संचालित होगा जो लेटेस्ट iPhone 11 सीरीज़ में भी देखा गया है।
Samsung का Galaxy Note20 Ultra स्मार्टफोंस AMOLED डिस्प्ले से लैस है। डिवाइस एंडरोइड 10 पर काम करता है और इसे गोरिला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन की खासियत इसका 108MP का कैमरा है।
Google Pixel 4a में 5.81 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले दी गई है, इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है और इसे HDR सपोर्ट दिया गया है। Google ने भी पंच होल डिस्प्ले का चुनाव कर लिया है। लेटेस्ट Pixel फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट द्वारा संचालित है। नए Google Pixel 4a में 3,140mAh की बैटरी दी गई है जो 18W एडाप्टर के साथ आई है।
OnePlus 8T में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 प्राइमरी सेन्सर है और इसका अपर्चर f/1.7 है, दूसरा कैमरा 16 मेगापिक्सल Sony IMX481 सेन्सर है और तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेन्सर है और चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेन्सर है। फोन के फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेन्सर मिलेगा जो f/2.4 लेंस के साथ आएगा। सेल्फी कैमरा को डिस्प्ले के टॉप लेफ्ट कोर्नर पर पंच-होल में रखा जाएगा।
Mi 10T Pro ड्यूल-सिम फोन है जो एंडरोइड 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है। डिवाइस में Mi 10T जैसी ही डिस्प्ले दी गई है। Pro वेरिएंट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC द्वारा संचालित है जिसे 8GB LPDDR5 रैम के साथ पेयर किया गया है।
Mi 10T Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेन्सर है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन (OIS) के सत्श आता है। दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है और तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस है। फोन के फ्रंट पर 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है।
LG Wing को एल्युमिनियम से बनाया गया है और इसकी मोटाई 109mm और वज़न 260 ग्राम है। डिवाइस IP54 रेटेड है जो इसे पानी की छींटों से बचाता है।
फोन में 6.8 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मिलेगी जिसका रेज़ोल्यूशन 2460 x 1080 पिक्सल है और यह प्लास्टिक OLED पैनल का इस्तेमाल करती है जिसे गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। छोटी डिस्प्ले 3.9 इंच फुल HD+ है और इसका रेज़ोल्यूशन 1240 x 1080 पिक्सल है। इसे ग्लास-बेस्ड OLED पैनल दिया गया है।
Realme X50 Pro 5G को 6.44 inchअल्ट्रा स्मूथ सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है जिसका screen-to-body रेश्यो 92% है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है और फोन HDR 10+ के साथ आया है।
Realme X50 Pro 5G स्मार्टफोन के कैमरा की बात करें तो फोन के बैक पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और मैक्रो लेंस तथा चौथा ब्लैक एंड वाइट पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है। कैमरा सेटअप में अल्ट्रा नाईट स्केप मोड, मिल रहा है और विडियो फीचर्स की बात करें तो रियलटाइम बोकेह इफेक्ट, 960fps स्लो-मो, अल्ट्रा वाइड एंगल, UIS और 4K 60fps विडियो फीचर मिल रहे हैं। फोन के फ्रंट पर ड्यूल पंच-होल सेल्फी कैमरा मिल रहा है जिसमें एक 32 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है जो कि सोनी का IMX 616 सेंसर है, वहीं दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस है और फ्रंट कैमरा सेटअप 120fps स्लो-मो विडियो सपोर्ट करता है।
Vivo X50 Pro Android 10 पर काम करता है और ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। फोन में 6.56-inch फुल-HD+ (1,080x2,376 पिक्सल) 3D कर्व्ड Ultra O AMOLED स्क्रीन दी गई है जो HDR 10+, 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच रिस्पोंस रेट सपोर्ट करती है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G SoC द्वारा संचालित है और इसे 8GB LPDDR4x रैम के साथ पेयर किया गया है। कैमरा की बात करें तो डिवाइस में क्वाड रियर कैमरा मिल रहा है और इसमें 48 मेगापिक्सल का Sony IMX598 प्राइमरी सेन्सर दिया गया है जो गिम्बल कैमरा सिस्टम के साथ आता है। डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का सुपर-वाइड-एंगल शूटर मिलता है और एक 13 मेगापिक्सल का बोकह शूटर और 8 मेगापिक्सल का टेलीस्कोपिक सेन्सर है।
Find X2 Pro में 6.7 इंच की QHD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 3168 x 1440 पिक्सल है और यह एक AMOLED पैनल है जिसके टॉप पर पंच-होल दिया गया है और इसमें सेल्फी कैमरा को जगह दी गई है। स्क्रीन 120Hz हाई-रिफ्रेश रेट और HDR10+ सर्टिफाइड है। डिवाइस को गोरीला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
फोन Qualcomm Snapdragon 865 द्वारा संचालित है जो ओक्टा-कोर CPU और एड्रेनो 650 GPU है। इसे 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है और फोन Android 10 पर आधारित ColorOS 7.1 पर काम करता है।
POCO X2 स्मार्टफोन की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको 6.67 इंच का फुल HD+ पैनल मिल रहा है और डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। डिस्प्ले की ख़ासियत यह है कि यह 120Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।
Poco X2 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें एक 64MP का IMX686 सेंसर है यह मुख्य सेंसर Sony का है और इसका अपर्चर f/1.89 है और यह 1.64µm पिक्सल पिच के साथ आया है। कैमरा सेटअप में एक 2MP का डेप्थ सेंसर (f/2.0 अपर्चर) दिया गया है, इसके अलावा, तीसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा (f/2.2) और चौथा 2MP (f/2.4) का मैक्रो लेंस है। कैमरा साथ ही RAW इमेज कैप्चर कर सकता है, 960FPS स्लो-मोशन विडियोग्राफी और नया VLOG ऑफर करता है जिसे इनेबल कर के यूज़र्स दिलचस्प कॉन्टेंट क्रिएट कर सकते हैं। डिस्प्ले पर खुबसूरत डुअल पंच होल दिया गया है जो कि दरअसल 20MP + 2MP के फ्रंट सेंसर हैं।
OnePlus Nord क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आया है जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और इसका अपर्चर f/1.75 है, दूसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, तीसरा 2MP का मैक्रो कैमरा और चौथा 5MP का डेप्थ सेन्सर है। डिवाइस को ड्यूल LED फ्लैश और OIS सपोर्ट मिलता है। रियर कैमरा से 30FPS पर 4K UHD रिकॉर्डिंग की जा सकती है और 240FPS पर सुपर स्लो-मोशन आइदेव कैप्चर कर सकते हैं। डिवाइस के फ्रंट पर 32MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है जो 105 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आया है।
आपको बता देते है कि Asus ROG Phone 3 को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 865 Plus चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक ओक्टा-कोर CPU मिल रहा है, फोन में आपको Adreno 650 GPU भी मिल रहा है।
OPPO F17 स्मार्टफोन में आपको एक 6.44-इंच की FHD डिस्प्ले मिल रही है, इसके अलावा इसमें आपको एक वाटरड्राप नौच भी मिल रही है। इसके अलावा फोन में आपको ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 662 चिपसेट मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको 8GB तक की रैम भी मिल रही है, यह मोबाइल फोन भी क्वाड-कैमरा सेटअप के साथ आता है। इस मोबाइल फोन में आपको एक 16MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 8MP का सेकेंडरी कैमरा भी मिल रहा है, साथ ही आपको 2MP का एक मोनोक्रोम सेंसर भी मिल रहा है, इसके अलावा 2MP का डेप्थ सेंसर भी आपको फोन में देखने को मिलेगा। इस मोबाइल फोन में सेल्फी आदि के लिए एक 16MP का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है।
iQOO 3 में 6.44 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है और यह HDR 10+ और 409 PPI सपोर्ट करती है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.40 प्रतिशत है। डिस्प्ले को गोरिला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन दिया गया है और इसकी टच स्क्रीन फ्रीक्वेंसी रेट 180Hz है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 chipset द्वारा संचालित है जिसे एड्रेनो 650 के साथ पेयर किया गया है। स्टोरेज ऑप्शन्स में 128GB/256GB UFS 3.1 और 8GB/12GB LPDDR5 रैम मिल रहे हैं। हैंडसेट को बेहतर गेमिंग के लिए एक मोंस्टर टच बटन दिया गया है।
Redmi Note 9 में आपको एक 6.53-इंच की डिस्प्ले मिल रही है, यह एक FHD+ (2340x1080 पिक्सेल वाली स्क्रीन है), फोन में आपको एक पंच होल कटआउट भी मिल रहा है, जो आप फोन के टॉप-राईट कॉर्नर पर देख सकते हैं, इसमें ही आपको सेल्फी कैमरा भी नजर आ रहा है।
Redmi Note 9 में आपको MediaTek Helio G85 चिपसेट मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको ओक्टा-कोर CPU मिल रहा है, जो Mali-G52 GPU के साथ कपल किया गया है। फोन में आपको 4GB तक की रैम मिल रही है, इसके अलावा स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो इसमें आपको 128GB तक स्टोरेज मिल रही है। इस स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं. फोन को MIUI 11 पर लॉन्च किया गया है।
Release Date: | 01 Oct 2020 |
Variant: | 128GB8GBRAM , 256GB8GBRAM |
Market Status: | Launched |
Digit caters to the largest community of tech buyers, users and enthusiasts in India. The all new Digit in continues the legacy of Thinkdigit.com as one of the largest portals in India committed to technology users and buyers. Digit is also one of the most trusted names when it comes to technology reviews and buying advice and is home to the Digit Test Lab, India's most proficient center for testing and reviewing technology products.
हम 9.9 लीडरशिप के तौर पर जाने जाते हैं! भारत की एक अग्रणी मीडिया कंपनी के निर्माण और प्रगतिशील उद्योग के लिए नए लीडर्स को करते हैं तैयार