Realme GT 8 Pro VS OnePlus 15: देखें दो धुरंधरों में आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट

Realme GT 8 Pro VS OnePlus 15: देखें दो धुरंधरों में आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट

भारत के फ्लैगशिप स्मार्टफोन मार्केट में इस साल वाकई जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है। Realme और OnePlus दोनों ने अपने-अपने नए टॉप-एंड फ्लैगशिप पेश कर दिए हैं, और दोनों ही ब्रांड्स एक-दूसरे को कड़ी चुनौती देते दिखाई दे रहे हैं। लंबे इंतज़ार और कई लीक के बाद Realme ने भारत में अपना नया Realme GT 8 Pro लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन अपने पिछले मॉडल Realme GT 7 Pro की तुलना में परफॉर्मेंस, कैमरा, डिस्प्ले क्वालिटी, बैटरी और डस्ट/वॉटर प्रोटेक्शन जैसे कई लेवल पर बड़े और सबसे बड़े अपग्रेड आदि के साथ लॉन्च हुआ है। वहीं दूसरी तरफ OnePlus ने भी अपने नेक्स्ट लेवल फ्लैगशिप OnePlus 15 को मार्केट में कुछ टाइम पहले ही लॉन्च किया था, इस फोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, नया स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल और 7,300mAh की बेहद बड़ी बैटरी जैसे बहुत से दमदार फीचर मिलते हैं। दोनों ही फोन जबरदस्त और सबसे दमदार हार्डवेयर से लैस हैं, लेकिन फीचर्स और कीमत के मामले में दोनों ही फोन्स में कुछ बड़े अंतर नजर आते हैं, आइए जानते है कि दोनों नहीं प्रीमियम फोन्स में आपके लिए बेस्ट चॉइस कौन सा फोन हो सकता है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Realme GT 8 Pro बनाम OnePlus 15: प्राइस की तुलना

Realme GT 8 Pro की शुरुआती कीमत भारत में 72,999 रुपये है, इस प्राइस में ग्राहकों को 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मॉडल मिलता है। इसके टॉप वेरिएंट 16GB + 512GB की कीमत 78,999 रुपये रखी गई है। यह स्मार्टफोन Diary White और Urban Blue दो कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है और Flipkart तथा Realme Store दोनों पर खरीदा जा सकता है। खरीदारों को लॉन्च ऑफर के तौर पर 5,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। अब बात करते हैं OnePlus के फ़्लैगशिप OnePlus 15 की जिसकी शुरुआती कीमत 72,999 रुपये रखी गई है इस प्राइस में फोन का 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मिलता है। इसके अलावा OnePlus Phone का 16GB + 512GB वेरिएंट 79,999 रुपये में लॉन्च हुआ था।

Realme GT 8 Pro बनाम OnePlus 15: डिस्प्ले की तुलना

Realme GT 8 Pro में 6.79-इंच का QHD+ AMOLED BOE पैनल मिलता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट, 2000-nits HBM ब्राइटनेस, 10-bit कलर और Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन से लैस है। वहीं, OnePlus 15 को कंपनी ने 6.78-इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले जो 165Hz रिफ्रेश रेट और 1800 nits ब्राइटनेस सपोर्ट पर काम करती है के साथ लॉन्च किया है।

Realme GT 8 Pro बनाम OnePlus 15: परफॉरमेंस और बैटरी की तुलना

Realme GT 8 Pro में परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप दिया गया है, और पावर के लिए इसमें 7,000mAh की बड़ी बैटरी मौजूद है, जो 120W SUPERVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है, यह 50W वायर्ड और 10W वायरलेस तक जाती है। OnePlus 15 को देखते हैं तो इसमें भी Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट मौजूद है, और OxygenOS 16 पर आधारित एंड्रॉयड 16 का सपोर्ट इसमें मिलता है। कंपनी 4 साल के मेजर Android अपडेट और 6 साल की सिक्योरिटी अपडेट की गारंटी भी दे रही है। फोन की बैटरी इसकी सबसे बड़ी ताकतों में से है, इसमें एक 7,300mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जो 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ इस फोन में मौजूद है।

इसके अलावा फोन IP66, IP68, IP69 और IP69K जैसी हाई-ग्रेड डस्ट और वॉटर प्रोटेक्शन रेटिंग्स के साथ आता है। OnePlus 15 को कंपनी ने अलग अलग तीन कलर में लॉन्च किया था, इसे आप Sand Storm, Infinite Black और Ultra Violet कलर में खरीद सकते हैं। इसके साथ साथ अगर Realme GT 8 Pro को देखते हैं तो इस फोन में Android 16 पर आधारित Realme UI 7.0 का सपोर्ट मिलता है। Realme GT 8 Pro कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल 5G + eSIM, Wi-Fi 7, Bluetooth 6.0, डुअल स्टीरियो स्पीकर और IR ब्लास्टर शामिल हैं।

Realme GT 8 Pro बनाम OnePlus 15: कैमरा की तुलना

कैमरा सेटअप की बात करें तो Realme GT 8 Pro स्मार्टफोन में एक दमदार कैमरा सेटअप मिलता है, इसमें 50MP Sony IMX906 OIS मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर दिया गया है, जो 3x ऑप्टिकल व 120x डिजिटल ज़ूम तक काम कर सकता है। वीडियो रिकॉर्डिंग 8K@30fps और 4K@120fps तक Dolby Vision सपोर्ट के साथ की जा सकती है। इसके अलावा इस फोन को कंपनी ने कई कैमरा फीचर भी दिए हैं जैसे Pro Video, Starry Mode, Tilt-Shift जैसे कई प्रोफेशनल मोड इस फोन में आपको मिलते हैं।

OnePlus 15 ने इस बार एक नए डिज़ाइन अप्रोच के साथ कैमरा को काफी हद तक बदला है, कंपनी इस बार गोल कैमरा मॉड्यूल की जगह स्क्वायर-शेप्ड मॉड्यूल लेकर आई है। इसमें तीन 50MP कैमरे मिलते हैं, फोन में एक Sony IMX906 मेन सेंसर, OV50D अल्ट्रा-वाइड और S5KJN5 3.5X ऑप्टिकल ज़ूम टेलीफोटो कैमरा मिलता है। OnePlus ने Hasselblad ब्रांडिंग को हटाकर अपने नए DetailMax Engine को फोन में ऐड किया है, जो डेप्थ, शार्पनेस और डायनामिक रेंज बेहतर बनाती है।

कुल मिलाकर, दोनों स्मार्टफोन्स अपने-अपने क्षेत्रों में काफी दमदार हैं। Realme GT 8 Pro अपने 200MP पेरिस्कोप कैमरा, QHD+ 144Hz डिस्प्ले और दमदार प्राइस के दम पर यूजर्स को बड़े पैमाने पर आकर्षित करने वाली है। वहीं OnePlus 15 प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी, लंबे सॉफ्टवेयर सपोर्ट, टैफ रग्डनेस रेटिंग्स और OnePlus के सिग्नेचर UI अनुभव के कारण उन लोगों के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है, जो लंबे समय तक एक जैसे परफॉरमेंस वाला फोन लेना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: Lava Agni 4 बनाम OnePlus Nord Ce 5! एक जैसे प्राइस में कौन सा फोन बेहतर.. कैमरा या बड़ी बैटरी वाला ये धाकड़ फोन

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo