Nothing Phone 2a, Redmi Note 13 Pro और POCO X6 Pro हैं OnePlus Nord CE 4 के कड़ी प्रतिद्वंदी, देखें सबकी डिटेल्स

Nothing Phone 2a, Redmi Note 13 Pro और POCO X6 Pro हैं OnePlus Nord CE 4 के कड़ी प्रतिद्वंदी, देखें सबकी डिटेल्स
HIGHLIGHTS

OnePlus Nord CE4 स्मार्टफोन को हाल ही में लॉन्च कर दिया गया है।

हालांकि 25000 रुपये की कीमत के अंदर इस फोन को टक्कर देने वाले कई फोन्स हैं।

असल में Nothing Phone 2a, Redmi Note 13 Pro, POCO X6 के अलावा कई अन्य फोन्स से इसे टक्कर मिल रही है।

OnePlus Nord CE4 स्मार्टफोन को भारत में एक मिड-रेंज फोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। हालांकि इस फोन को इस सेगमेंट में कई फोन्स से कड़ी टक्कर मिल रही है। इस लिस्ट में POCO, Nothing और Redmi के फोन्स के अलावा अन्य कई फोन्स हैं। आप हम आपको OnePlus Nord CE4 के टॉप ऑल्टर्नेटिव्स के बारे में बताने वाले हैं। आइए जानते है कि आखिर इन फोन्स में आपको क्या क्या मिलता है।

Nothing Phone 2a

#Nothing-Phone-2a

Nothing Phone 2a की बात करते हैं तो इस फोन में एक 6.7-इंच की 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। इस फोन में MediaTek Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में 12GB तक की रैम भी शामिल है। स्मार्टफोन में एक 50MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, फोन में एक 32MP का फ्रन्ट कैमरा भी है। इसके अलावा Nothing Phone 2a स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी भी है जो 45W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

POCO X6 Pro

अब अगर POCO फोन की बात करें तो इस फोन में एक 6.67-इंच की FHD+ डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। फोन में MediaTek Dimensity 8300 अल्ट्रा प्रोसेसर मिलता है। फोन में 12GB तक की रैम भी मिलती है। फोन ट्रिपल कैमरा से लैस है। इसमें एक 64MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है। हालांकि फोन में एक 5000mAh की बैटरी 67W की Turbo Charging के साथ मिलती है।

Oppo F25 Pro

#OppoF25Pro5G

Oppo के इस फोन में आपको 6.7-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर और 8GB तक की रैम शामिल है। फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें एक 64MP का प्राइमेरी कैमरा है, बाकी दो कैमरा की बात करें तो फोन में एक 8MP का वाइड ऐंगल कैमरा और एक 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है। फोन में एक 5000mAh की बैटरी और 67W की SUPERVOOC Flash Charge क्षमता मिलती है।

Realme 12 Pro

इस फोन में एक 6.7-इंच की Pro-XDR डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz तक की रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं। इस फोन में 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। Realme 12 Pro स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर मिलता है, फोन Realme UI 5.0 पर चलता है। फोन में एक 32MP का टेलीफोटो पोर्ट्रेट लेंस मिलता है। इस फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। फोन में 5000mAh की बैटरी और 67W की फास्ट चार्जिंग मिलती है।

Redmi Note 13 Pro

Redmi के इस फोन में एक 6.67-इंच की डिस्प्ले मिलती है, यह एक AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इस फोन में 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन में स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 200MP का प्राइमेरी कैमरा और 16MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है। फोन में एक 5100mAh की बैटरी और 67W की फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo