नया फोन लेने का है प्लान? 7550mAh बैटरी वाले POCO F7 समेत अगले हफ्ते आ रहे 4 नए फोन, कम बजट वालों की मौज

नया फोन लेने का है प्लान? 7550mAh बैटरी वाले POCO F7 समेत अगले हफ्ते आ रहे 4 नए फोन, कम बजट वालों की मौज

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक बार फिर नए लॉन्चेज़ की आंधी आने वाली है, क्योंकि अगले हफ्ते कई बड़े ब्रांड्स अपने लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन्स पेश करने जा रहे हैं। अगर आप एक नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता है। सैमसंग, ओप्पो, वीवो और पोको जैसे पॉपुलर ब्रांड्स अपने नए डिवाइसेज़ लॉन्च करने जा रहे हैं, जिनमें दमदार बैटरी, हाई-परफॉर्मेंस प्रोसेसर, AI फीचर्स और बेहतरीन डिस्प्ले जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इस आर्टिकल में हम आपको उन सभी अपकमिंग स्मार्टफोन्स की डिटेल में जानकारी देने वाले हैं जो अगले हफ्ते लॉन्च हो रहे हैं, ताकि आप अपने बजट और जरूरत के हिसाब से बेस्ट 5G फोन चुन सकें।

OPPO K13x 5G: दमदार फीचर्स

लॉन्च डेट: 23 जून
प्लेटफॉर्म: Flipkart

OPPO अपना नया K13x 5G स्मार्टफोन भारत में 23 जून को दोपहर 12 बजे लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी का दावा है कि यह 15,000 रुपए से कम कीमत में सबसे दमदार 5G फोन होगा। यह उन यूज़र्स के लिए खास है जो बजट में परफॉर्मेंस चाहते हैं। स्पेक्स की बात करें तो इस फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, डैमेज-फ्री 360° आर्मर बॉडी, IP65 रेटिंग जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं। साथ ही साथ इसमें 50MP का मेन रियर कैमरा, 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले और एडवांस AI फीचर्स का सपोर्ट भी होगा।

Vivo T4 Lite 5G: सबसे अफोर्डेबल 5G फोन

लॉन्च डेट: 24 जून
प्लेटफॉर्म: Flipkart

Vivo अपने नए T4 Lite 5G स्मार्टफोन के साथ मार्केट में एंट्री करने जा रहा है, जो कंपनी का अब तक का सबसे किफायती 5G डिवाइस होगा। जो यूज़र्स बजट और ब्रांड दोनों का बैलेंस करना चाहते हैं, उनके लिए यह एक शानदार ऑप्शन बन सकता है। इस फोन में आपको सेगमेंट की सबसे बड़ी 6000mAh बैटरी मिलने वाली है। इसके अलावा यह ब्राइट और रिच डिस्प्ले, IP64 रेटिंग और 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा भी ऑफर करेगा।

यह भी पढ़ें: AC में क्या होती है Star Rating? ज्यादातर लोग नहीं जानते इसका मतलब, जान कर आप कर लें हजारों की बचत

POCO F7 5G: हाई-परफॉर्मेंस

लॉन्च डेट: 24 जून
प्लेटफॉर्म: Flipkart

POCO अपने नए F7 5G के साथ हाई-एंड सेगमेंट में धमाकेदार एंट्री करने वाला है। कंपनी का दावा है कि यह भारत का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन होगा, जिसमें बड़ी बैटरी और गेमिंग के लिए परफेक्ट हार्डवेयर मिलेगा। इसके खास फीचर्स में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर, 24GB तक रैम, वीसी कूलिंग चैम्बर और 7550mAh की विशाल बैटरी शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा इसमें IP66, IP68 और IP69 रेटिंग्स भी होंगी।

ध्यान दें, कंपनी की लिस्टिंग में बैटरी को लेकर कभी-कभी 6000mAh और कभी 7550mAh बताया गया है। आधिकारिक लॉन्च के समय इसकी पुष्टि हो सकेगी।

Samsung Galaxy M36: प्रीमियम फीचर्स

लॉन्च डेट: 27 जून
प्लेटफॉर्म: Amazon

सैमसंग का लेटेस्ट Galaxy M36 5G फोन प्रीमियम बिल्ड और AI इंटीग्रेशन के साथ 27 जून, दोपहर 12 बजे लॉन्च होने वाला है। यह फोन तीन रंगों – ऑरेंज, ग्रीन और ब्लैक में उपलब्ध होगा। इसकी डिज़ाइन और फीचर्स इसे अन्य ब्रांड्स से अलग बनाते हैं। इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए 50MP का मेन कैमरा (OIS सपोर्ट के साथ) और इनबिल्ट AI फीचर्स दिए जा सकते हैं।

कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट?

अगर आप एक बजट 5G फोन चाहते हैं तो OPPO K13x 5G और Vivo T4 Lite 5G अच्छे विकल्प हैं। वहीं, POCO F7 5G उन यूज़र्स के लिए परफेक्ट है जो हैवी गेमिंग और हाई परफॉर्मेंस की तलाश में हैं। अगर आप सैमसंग का प्रीमियम फील और AI फीचर्स पसंद करते हैं तो Galaxy M36 5G आपके लिए बेस्ट चॉइस साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: असली कहानी पर बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ने जीता सबका दिल, IMDb पर मिली 9.7 की रेटिंग, OTT पर कब आ रही?

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo