JioPhone Next की सेल से पहले जल्दी देखें दूसरी कंपनियों के विकल्प

JioPhone Next की सेल से पहले जल्दी देखें दूसरी कंपनियों के विकल्प
HIGHLIGHTS

JioPhone Next को टक्कर देने वाले फोंस के बारे में जानें

रेडमी,इंफिनिक्स के ये फोंस देते हैं JioPhone को टक्कर

जानें बजट स्मार्टफोंस (Budget Smartphones) की पूरी लिस्ट

किफायती 4जी स्मार्टफोन जियोफोन नैक्स्ट (Affordable 4G JioPhone Next) को लॉन्च कर दिया गया है। स्मार्टफोन की सेल दिवाली से शुरू होगी और इसे जियोमार्ट (JioMart) रीटेल आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है। इसके साथ कई EMI प्लांस भी दिए गए हैं जो फ्री वॉयस कॉल और 4G डाटा बेनिफिट्स ऑफर करते हैं। यह भी पढ़ें: WhatsApp Web में जुड़े तीन नए कमाल के फीचर्स, अब चैट करना होगा और भी मज़ेदार

jiophone next

जियोफोन नैक्स्ट (JioPhone Next) की कीमत को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही थी लेकिन इसकी कीमत 6,499 रूपये रखी गई है। इस कीमत पर कई दूसरे स्मार्टफोंस भी उपलब्ध हैं जिन्हें आप जियोफोन  नैक्स्ट (JioPhone Next) की जगह खरीद सकते हैं। चलिए जानते हैं इन स्मार्टफोंस के बारे में…यह भी पढ़ें: Diwali का सबसे बड़ा तोहफा: 2000 रूपये से भी कम में हो सकता है JioPhone Next आपका

रेडमी 9A (Redmi 9A)

redmi 9a

Redmi 9A की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में 6.53 इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन को औरा 360 डिज़ाइन दिया गया है और यह यूनीबॉडी 3D डिजाइन के साथ आया है। डिवाइस मीडियाटेक हीलियो G25 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और गेमिंग के लिए इसमें हाइपर इंजन गेम तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही यूजर्स को स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रो SD कार्ड दिया गया है। यह भी पढ़ें: OMG! 1095GB डेटा वाला Jio Plan, इसके आगे ठोकर खाकर गिर जाते हैं Airtel-Vi के Recharge

रियलमी सी 11 2021 (Realme C11 2021)

realme c11

Realme C11 2021 मोबाइल फोन में आपको एक 6.5-इंच की HD+ डिस्प्ले मिल रही है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 89.5 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो मिल रहा है। Realme C11 2021 मोबाइल फोन में आपको एक अज्ञात ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिल रहा है, हालाँकि इसके अलावा आपको फोन में 2GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज मिल रही है। हालाँकि अगर आप स्टोरेज को बढ़ाना चाहते हैं तो इसका भी आपको ऑप्शन मिल रहा है। फोन में आपको डुअल सिम स्लॉट मिल रहा है, आइल अलावा फोन में आपको एंड्राइड 11 की सपोर्ट के साथ 4G सपोर्ट दोनों ही स्लॉट में मिल रहा है।  यह भी पढ़ें: Vi ने कर ली है Jio की बराबरी, Vodafone अपने इन प्लांस के दम पर Airtel-Jio को दे रहा कॉमपिटिशन

इंफिनिक्स स्मार्ट 5ए (Infinix Smart 5A)

infinix smart 5a

इंफिनिक्स स्मार्ट 5ए (Infinix Smart 5A) के बैक पर 8MP का कैमरा दिया गया है और डिवाइस में 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। फोन में मीडियाटेक हीलियो A20 प्रॉसेसर दिया गया है जिसके साथ 2GB रैम और 32GB स्टोरेज मिल रहा है। फोन के फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। डिवाइस में 5000mAh बैटरी मिल रही है। यह भी पढ़ें: BSNL का दिवाली धमाका, अपने इन जबरदस्त रिचार्ज प्लांस के साथ दे रहा 90 फीसदी की छूट

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo