iQOO Z7 vs Redmi Note 12 vs Moto G73: 20 हजार के अंदर कौन-सा फोन है बेहतर

iQOO Z7 vs Redmi Note 12 vs Moto G73: 20 हजार के अंदर कौन-सा फोन है बेहतर
HIGHLIGHTS

iQOO Z7 को 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है

iQOO Z7 में मिलेगा 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

21 मार्च को लॉन्च होगा iQOO Z7

iQOO Z7 भारत में 20,000 रुपये से कम कीमत में एक नया स्मार्टफोन है। यह 21 मार्च को 120Hz AMOLED स्क्रीन, 64MP मुख्य कैमरा, Android 13 सॉफ्टवेयर, Mediatek डिमेंसिटी 920 5G SoC और 44W चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ था। आइए देखें कि यह Redmi Note 12 और Moto G73 को कितनी टक्कर देता है। 

इसे भी देखें: नए क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ आएंगे Realme और Redmi के लेटेस्ट फोन्स, जानें पूरी डिटेल्स

iQOO Z7 vs Redmi Note 12 vs Moto G73 comparison

यहां हमने iQOO Z7 से Redmi Note 12 और Moto G73 के स्पेक्स की तुलना की है। 

1. Design 

iQOO Z7 एक पतला फोन है जिसकी मोटाई 7.8mm है और इसका वज़न 173 ग्राम है। तीनों फोंस को प्लास्टिक बैक और साइड फ्रेम दिया जाएगा। iQOO Z7 को औरों की तुलना में U-शेप्ड  ड्यूड्रॉप नौच दिया जाएगा। 

2. Display 

iQOO Z7 और Redmi Note 12 को AMOLED स्क्रीन दी जाएगी जबकि Moto G73 में LCD डिस्प्ले मिलेगी। 

Redmi Note 12 vs Moto G73

3. Software 

iQOO Z7 and और Moto G73 एंड्रॉइड 13 के साथ आते हैं जबकि Redmi Note 12 को एंड्रॉइड 12 के साथ आएगा। Motorola वनीला एंड्रॉइड एक्सपीरियंस देता है जबकि Redmi MIUI 13 और iQOO Funtouch OS 13 ऑफर करता है। इन दोनों ही में कस्टमाइज़ स्किन मिलते हैं। 

4. Processor 

तीनों फोंस 6nm प्रोसेसर से लैस हैं। Redmi Note 12 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। यह लगभग iQOO Z7 और Moto G73 दोनों के अंदर मीडियाटेक चिप्स के समान है। लेकिन, SD 4 Gen 1 का प्राइमरी कोर 2.0GHz की कम फ्रीक्वेनसी पर क्लॉक किया गया है, जबकि डिमेंसिटी 930 क्लॉक 2.2GHz पर और डिमेंसिटी 920, 2.5GHz की सबसे तेज स्पीड से चल रहा है। आपको दोनों Dimensity चिपसेट के बीच अंतर रखने की जरूरत है।

इसे भी देखें: लॉन्च से पहले सामने आए OPPO Find X6 सीरीज के हाई-क्वालिटी रेंडर

5. Camera

iQOO Z7 में OIS सपोर्ट के साथ 64MP का मुख्य कैमरा मिल रहा है। इसके फ्रन्ट पर 2MP का मैक्रो शूटर है। सेल्फी के लिए इसमें आपको 16MP का कैमरा मिल रहा है।

Moto G73 में 50MP का मुख्य कैमरा मिल रहा है और इसे 8MP अल्ट्रावाइड स्नैपर का साथ दिया है। फ्रन्ट पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। 

Redmi Note 12 में 48MP का मुख्य सेन्सर, 8MP अल्ट्रावाइड शूटर और 2MP का मैक्रो मॉड्यूल मिल रहा है। फोन के फ्रन्ट पर 13MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। 

6. Battery 

iQOO के Z7 में 44W की फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलेगी जबकि Redmi Note 12 को 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और Moto G73 को 30W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। 

Price and availability

iQOO Z7 के 6+128GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है जबकि 8+128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये होगी। डिवाइस को अमेज़न पर सेल किया जाएगा। Redmi Note 12 के 4+128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है जबकि 6+128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 होगी। Moto G73 के 8+128GB वेरिएंट को 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 

इसे भी देखें: 6 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा POCO F5 5G, मिल सकते हैं ये स्पेक्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo