iQOO Neo 10 की तुलना Motorola Edge 60 Pro के साथ! कौन सा फोन आपके लिए होगा बेस्ट
अगर आपका बजट 35000 रुपये के आसपास है तो iQOO Neo 10 को इसी प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।
आज हम देखने वाले है कि iQOO Neo 10 में क्या मिलने वाला है।
iQOO Neo 10 की तुलना हम Motorola Edge 60 Pro से करने वाले हैं।
iQOO Neo 10 स्मार्टफोन को मिड-रेंज सेगमेंट में 26 मई को लॉन्च किया जाने वाला है। इस फोन को लेकर कंपनी ने टीजर जारी करने भी शुरू किये हुए हैं, फोन को लेकर अभी तक बहुत कुछ सामने आ चुका है। इस फोन के डिजाइन, स्पेक्स और फीचर आदि की जानकारी पहले ही ऑनलाइन मौजूद है। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर ज्यादा जानकारी नहीं दी है। हाँ, इतना जरूर है कि इस फोन को 35000 रुपये के अन्दर लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे में जाहिर है कि iQOO Neo 10 की टक्कर कई फोन्स से होने वाली है, क्योंकि इस बजट के कई फोन्स पहले ही इंडिया के बाजार में मौजूद हैं। हालांकि, हमने यह तय किया है कि हम iQOO Neo 10 की तुलना मोटोरोला एज 60 प्रो (Motorola Edge 60 Pro) से करने वाले हैं।
SurveyMotorola का यह फोन अपने दमदार स्पेक्स के साथ साथ अपनी परफॉरमेंस के लिए भी जाना जाता है, इस फोन में आपको अच्छा खासा कैमरा सेटअप भी मिलता है, कुलमिलाकर इस फोन को iQOO Neo 10 के सामने रखा जा सकता है। आइए अब दोनों ही यानि iQOO और Motorola के इन फोन्स के बीच की तुलना को देखते हैं।
यह भी पढ़ें: iQOO Neo 10 के इंडिया प्राइस को लेकर बड़ा अपडेट, 26 मई को है लॉन्चिंग, चेक करें स्पेक्स और फीचर
iQOO Neo 10 बनाम Motorola Edge 60 Pro: डिजाइन और डिस्प्ले की तुलना
iQOO Neo 10 स्मार्टफोन को अलग अलग दो कलर मॉडल में लाया जाने वाला है। इस फोन को कंपनी Titanium Chrome और Inferno Red कलर में लॉन्च करने वाली है। दोनों ही कलर मॉडल आपको प्रीमियम फ़ील देने वले हैं, जलंकी रेड मॉडल में आपको डुअल टोन फिनिश मिल सकती है। इसी कारण ये वाला मॉडल आपको बड़े पैमाने पर प्रभावित और आकर्षित कर सकता है। हालांकि, इसके अलावा फोन कितना ड्यूरेबल होने वाला है, इसे लेकर कंपनी ने अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी है।
दूसरी ओर, अगर Motorola Edge 50 Pro को देखा जाए तो इस फोन में आपको क्लासिक वेगन लेदर फिनिश मिलती है, यह फोन एक साधारण से लुक में आता है। इसके अलावा यह काफी पतला भी है। इस फोन में आपको IP68 के साथ साथ IP69 रेटिंग भी मिलती है, इसी कारण फोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बन जाता है।
iQOO Neo 10 के डिस्प्ले की जानकारी भी सामने आ चुकी है, इस फोन में एक 6.78-इंच की AMOLED 1.5K रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन मिलने वाली है। इसके अलावा फोन में गेमिंग केलिए 144fps भी दिया जाने वाला है। हालांकि, दूसरी ओर अगर Motorola Edge 60 Pro को देखते हैं तो पता चलता है कि इस फोन में एक 6.7-इंच की Curved pOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट पर मिलती है। यहाँ आपने देखा है कि एक फोन में आपको फ्लैट फ्लैट डिस्प्ले मिलने वाली है, हालांकि एक में आपको Curved Display मिल रही है। ऐसे में चुनाव आपके ऊपर है।
Blazing fast. Unbelievably powerful. ⚡🔥
— iQOO India (@IqooInd) May 12, 2025
With an AnTuTu score of 2.42Mn+*, the #iQOONeo10 is built to leave limits in the dust. 🏎️
Powered by Dual-Chip Performance, it delivers ultra-smooth gaming, lightning-fast response, and unstoppable speed. 🎮💪
Launching 26th May.… pic.twitter.com/yVFmmNTwBM
iQOO Neo 10 बनाम Motorola Edge 60 Pro: कैमरा की तुलना
iQOO Neo 10 स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा होने की जकनारी मिल रही है, फोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिलने वाला है, जो Sony LYT 600 सेन्सर होगा, इतना ही नहीं, iQOO के इस फोन में आपको एक 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी मिलने वाला है। फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी हो सकता है। दूसरी ओर, अगर Motorola Edge 60 Pro को देखते हैं तो जानकारी मिलती है कि यह फोन एक ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस है।
यह भी पढ़ें: लॉन्च से बहुत पहले ही Tecno Spark 40 Pro+ की ये वाली डिटेल्स खुद कंपनी ने रख दी सामने, चेक जरूर करें
Motorola के फोन में आपको एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है, फोन में एक 10MP का टेलीफोटो लेंस भी दिया जा रहा है, इसके अलावा इस फोन में एक 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस भीन मिलता है। कुलमिलाकर ऐसा कहा जा सकता है कि Motorola अपने टेलीफोटो लेंस के साथ आपके दिल को जीत सकता है।
iQOO Neo 10 बनाम Motorola Edge 60 Pro: परफॉरमेंस और बैटरी की तुलना
iQOO Neo 10 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 प्रोसेसर की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा फोन में आपको Q1 चिप भी मिलने वाली है। दूसरी ओर, Motorola Edge 60 Pro स्मार्टफोन में आपको MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 12GB तक की रैम और अच्छी खासी स्टॉरिज भी मिलती है। यहाँ हो सकता है कि iQOO Neo 10 बाजी मार ले क्योंकि यह एक दमदार प्रोसेसर के साथ आने वाला है। हालांकि, iQOO Neo 10 के लॉन्च के बाद ही ज्यादा जानकारी सामने आएगी।
iQOO Neo 10 में आपको एक 7000mAh की बैटरी मिलने वाली है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग से लैस होने वाली है। हालांकि, अगर Motorola Edge 60 Pro को देखा जाए तो इस फोन में एक 6000mAh की बैटरी मौजूद है, जो 90W की Turbo Charging क्षमता से लैस है। यहाँ भी कहीं न कहीं iQOO Neo 10 ही बाजी मार सकता है।
यहाँ आपने लॉन्च हो चुके Motorola Edge 60 Pro के स्पेक्स और फीचर आदि को करीब से देखा है, इसके अलावा आपने यहाँ iQOO Neo 10 को लेकर भी जानकारी प्राप्त कर ली है। हालांकि, यह तुलना हमने iQOO Neo 10 के लॉन्च से पहले ही कर दी है लेकिन अब इसके लॉन्च में ज्यादा समय बाकी नहीं बचा है। ऐसे में, iQOO Phone के लॉन्च के बाद हम एक बार फिर से किसी अन्य फोन या Motorola के इसी फोन के साथ इसकी तुलना करेंगे और आपको बताएंगे कि स्पेक्स और फीचर के अलावा प्राइस के आधार पर आपके लिए इस प्राइस रेंज में कौन सा फोन अच्छा ऑप्शन रहने वाला है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 बनाम Samsung Galaxy S25 Edge: क्या है दोनों के बीच का असल अंतर, प्राइस या स्पेक्स
नोट: फीचर्ड इमेज iQOO के ही एक अन्य फोन की है।
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile