Infinix Note 50X VS Realme P3: 15 हजार की कीमत में किस फोन को खरीदना चाहेंगे आप
Infinix Note 50X VS Realme P3: आप किस फोन को 15000 रुपये के अंदर की कीमत में खरीदना चाहेंगे।
दोनों ही फोन्स इस प्राइस रेंज में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
आइए जानते है कि आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है।
Infinix Note 50X VS Realme P3: अभी हाल ही में Infinix ने अपने इस फोन को इंडिया के बाजार में लॉन्च किया था। इस फोन का प्राइस 15000 रुपये के अंदर आता है। इसके अलावा इस फोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ साथ Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा इस फोन में आपको Infinix AI भी मिलता हिय। इसके अलावा इसी प्राइस रेंज में आपको Realme P3 फोन भी मिलता है। आइए जानते है कि इन दोनों ही फोन्स के बीच क्या बड़े अंतर हैं और ऐसे यह दोनों ही एक दूसरे से कुछ अलग हैं।
SurveyInfinix Note 50X VS Realme P3 का इंडिया प्राइस
Infinix Note 50X स्मार्टफोन का प्राइस 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल के लिए 11,499 रुपये के आसपास है। इसके अलावा अगर Realme P3 के प्राइस को देखते हैं तो इस फोन को कंपनी इसी रैम और स्टॉरिज मॉडल के लिए 16,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया था। हालांकि, Realme P3 का प्राइस कुछ ज्यादा है, हालांकि इस फोन में AMOLED डिस्प्ले आपको दी जा रही है, इसके साथ साथ फोन में एक बड़ी बैटरी और VC Cooling System भी है।
यह भी पढ़ें: बिना दीवार तोड़े और ड्रिलिंग के घर को शिमला बना देंगे ये वाले 5 पोर्टेबल एसी, कीमत देखकर खरीदने दौड़ जाएंगे
Infinix Note 50X VS Realme P3 के डिस्प्ले और डिजाइन में अंतर
दोनों ही Infinix Note 50X VS Realme P3 स्मार्टफोन अलग अलग डिजाइन में आते हैं। हालांकि, Infinix का फोन Realme P3 के मुकाबले कुछ हेवी कहा जा सकता है। इस फोन को आप Sea Breeze Green वैरिएन्ट में भी खरीद सकते हैं, जो वेगन लेदर बैक के सतह आता है। अन्य कलर ऑप्शन देखे जाएं तो यह Titanium Grey, और Enchanted Purple कलर में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा आपको मटैलिक फिनिश भी फोन में नजर आती है। Realme P3 को देखते हैं तो इस फोन को आप Space Silver, Comet Grey और Nebula Pink कलर आदि में खरीद सकते हैं।
दोनों ही फोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6,67-इंच की डिस्प्ले मिलती है। हालांकि Realme P3 को देखते हैं तो इस फोन में आपको FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 2000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है। इसके अलावा Infinix Note 50X को देखते हैं तो यह फोन एक LCD स्क्रीन से लैस है, जो HD+ रेजोल्यूशन प्रदान करती है। इसके साथ साथ Realme P3 को देखा जाए तो इसमें आपको IP69 रेटिंग मिलती है, जो इस फोन को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बना देती है। Infinix Note 50X को दूसरी ओर Military-grade MIL-STD 810H ड्यूरेबिलिटी पर पेश किया गया है।
Infinix Note 50X VS Realme P3 की परफॉरमेंस की तुलना
Infinix Note 50X को देखते हैं तो यह ऐसा पहला फोन है जो Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा Realme P3 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 प्रोसेसर मिलता है। Realme P3 में Aerospace-grade VC Cooling System मिलता है। दोनों ही फोन्स में 8GB की रैम और 128GB के साथ साथ 256GB स्टॉरिज भी मिलती है। Realme P3 में आपको स्टॉरिज को बढ़ाने की आजादी भी दी जाती है।
Infinix Note 50X VS Realme P3 के कैमरा की तुलना
दोनों ही फोन्स में आपको एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, इस फोन में आपको एक 50MP का प्राइमेरी लेंस और एक 2MP का दूसरा कैमरा मिलता है। हालांकि, Realme P3 को देखते हैं तो इस फोन में आपको एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया जा रहा है, हालांकि Infinix Phone में आपको एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।
Infinix Note 50X VS Realme P3 बैटरी आदि की तुलना
Infinix Note 50X स्मार्टफोन को देखते हैं तो इस फोन में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है जो 45W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसके अलावा इसमें आपको रीवर्स वाइर्ड चार्जिंग क्षमता भी मिलती है। इसके अलावा Realme P3 स्मार्टफोन में आपको एक बड़ी 6000mAh की बैटरी मिलती है जो 45W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। कंपनी का कहना है कि इस बैटरी को 15 से 90 फीसदी चार्ज होने में लगभग लगभग 1 घंटे का समय लगता है।
यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले ही सामने आया Motorola Edge 60 Pro का प्राइस, चेक करें खरीदने लायक होगा कि नहीं
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile