इतने समय से स्मार्टफोन कर रहे हैं इस्तेमाल लेकिन क्या जानते हैं AI Camera कैसे करता है काम

इतने समय से स्मार्टफोन कर रहे हैं इस्तेमाल लेकिन क्या जानते हैं AI Camera कैसे करता है काम
HIGHLIGHTS

हो सकता है आप लम्बे समय से एक स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे होंगे

Smartphone के इस्तेमाल के साथ ही उसका कैमरा भी आपको पहली पसंद होगा

हालाँकि इन दोनों ही बिन्दुओं के बाद क्या आप जानते हैं कि आखिर कैसे स्मार्टफोन में AI Camera काम करता है, हम आपको बताएँगे

आजकल स्मार्टफोंस (Smartphone) में AI कैमरा (AI Camera) आना एक आम बात हो गया है और आपकी तस्वीरों को ऐसा लुक देने में मदद करता है जैसे ये तस्वीरें प्रोफेशनल कैमरा (Professional Camera) से ली गई तस्वीरें हों। आज हम स्मार्टफोन में मौजूद AI कैमरा के बारे में बात करने जा रहे हैं और देखेंगे कि किस तरह यह फीचर काम करता है और कैमरा (Camera) को बेस्ट बनाने में मदद करता है। इसे भी पढ़ें: आपके घर के पास ही अपडेट हो जाएगा Aadhaar Card, कैसे जानें निकटतम आधार सेंटर का पता

AI कैमरा (AI Cmaera) होता क्या है?

AI कैमरा में AI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) को परिभाषित करता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एक सॉफ्टवेयर (Software) है जिसे सामान्य तौर पर मानव दिमाग से जुड़े संज्ञानात्मक कार्यों जैसे सोचने, सीखने और समस्या को सुलझाने के लिए मशीनों को संदर्भित करने के लिए किया जाता है।

AI कैमरा (AI Camera) फोटोग्राफी डिपार्टमेंट (Photography Department) में प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स (Professional Photographers) के लिए हैवी लिफ्टिंग करता है। अपने काम की वजह से वो कैमरा सेटिंग्स (Camera Settings) और इमेज प्रोसेसिंग (Image Processiong) से जुडी बारीकियों को समझते हैं। ऑटोमेटिक शटर स्पीड (Automatic Shutter Speed) और एक्सपोजर (Exposure), सेचुरेशन (Saturation), कलर डेप्थ (Colour Depth), डायनामिक रेंज (Dymanic Range) और कंट्रास्ट (Contrast) आदि के बारे में आप नहीं जानते होंगे कि ये हैं क्या और करते क्या हैं। एक आम यूज़र नहीं जानता है कि अपर्चर और ISO क्या है या वाइट बैलेंस क्या है? लेकिंग यूज़र्स एक बढ़िया शॉट कैप्चर करना चाहते हैं। इसे भी पढ़ें: कैसे एंड्राइड फोन फिर से पाएं अपना खोया हुआ डेटा, ये टिप्स आयेंगे बेहद काम

AI कैमरा ऑटोमेटिक सीन रेकोग्नाइज़ (ASR) करता है। एक बार सही डायरेक्शन में कैमरा को पॉइंट करने पर AI कैमरा ऑटोमेटिक सेटिंग्स को ट्वीक करता है और बेहतरीन शॉट लेता है। सिंपल पॉइंट और शूट से एडवांस सीन के पीछे का काम है। AI कैमरा को पहचानना होता है कि किस तरह के सीन को यह देख रहा है और एक झलक में यह लाइट कंडीशंस को एडजस्ट करता है। बेस्ट इमेज के लिए यह डायनामिक एक्सपोजर, कलर एडजस्टमेंट और कूल इफेक्ट्स को डालता है। इसे भी पढ़ें: कैसे Aadhaar Card में बदलें मोबाइल नंबर और ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड

AI Camera (एआई कैमरा) कैसे काम करता है?

स्मार्टफोन निर्माता इमेज रेकोग्निशन इंजन को डवलप करने के लिए मशीन लर्निंग का उपयोग करता है जो तस्वीरों को लाखों तस्वीरों पर न्यूरल नेटवर्क का उपयोग करता है। इस मशीन लर्निंग से AI कैमरा ऑटोमेटीकली सीन को पहचानता है, उपलब्ध लाइट और बल्कि सीन का एंगल भी पहचानता है। इसका मतलब है आपका कैमरा जानता है कि वह किसी व्यक्ति को देख रहा है, या फ़ूड, प्रकृति, जानवर आदि को देख रहा है। AI कैमरा परफेक्ट शॉट के लिए सबसे उपयुक्त एक्सपोजर और कलर एडजस्टमेंट का चुनाव करता है। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम

जैसा कि हम जानते हैं स्मार्टफोंस के कैमरा में ऑप्टिकल ज़ूम की कमी रहती है और यही समस्या DSLR कैमरा के साथ भी रहती है। इसलिए AI कैमरा जो भी करता है वह आमतौर पर कंप्यूटरेशनल फोटोग्राफी कहलाता है। साधारणत: यह डिजिटल इमेज प्रोसेसिंग तकनीक है जो अल्गोरिथम का उपयोग करके इमेज क्वालिटी को सुधारती है। इसका सबसे जाना-माना परिणाम फील्ड के डेप्थ को मेनीप्युलेट करना है जिसे Bokeh इफ़ेक्ट (ब्लर) नाम दिया गया है और दूसरा उदाहरण ब्यूटी मोड है जो स्किन से धब्बों को हटा देता है और स्किन को और स्मूथ दिखाता है। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo